संगीता तिवारी के साथ सुनील जागेटिया की फोटो हुई वायरल


फिल्‍म ओम जय जगदीश, बड़े मिया – छोटे मिया और गुमराह में सुनील जागेटिया, संगीता तिवारी के अलावा रवि किशन, राजू सिंह माही,  सोनालिका प्रसाद,  प्रीती  ध्यानी, अमित शुक्ला, सूर्या दुबे, अजय सूर्यवंशी, महेश आचार्य, अशोक गुप्ता, बबलू खान और जे.पी. सिंह भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।



फिल्‍म में संगीत अविनाश झा  घुंघरू ,ओम झा और अनुज अनुज का है और एक्‍शन दिनेश यादव और श्रवण कुमार का है। डीओपी माहि शेरला, कोरियोग्राफी ज्ञान जी, संजय कोर्वे और प्रसून यादव हैं। प्रोडक्शन कंट्रोलर महेश उपाध्याय और फिल्‍म के लेखक एस.इंद्रजीत कुमार और ए.बी.मोहन हैं।


सारा फिल्म्स एंड एंटरटेमेंट हाउस के बैनर तले एक साथ बनने वाली तीन – तीन फिलमों के निर्माता सुनील जागेटिया की कुछ फोटो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं। इन वायरल तस्‍वीरों में उनके साथ भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री संगीता तिवारी भी हैं, जिसके बाद फिल्‍म इंडस्‍ट्री में चर्चाओं का माहौल गर्म है। इन वायरल तस्‍वीरों में संगीता तिवारी और सुनील जागेटिया का अंदाज बेहद रोमांटिक है। यही वजह है उनकी तस्‍वीरें तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। संगीता तिवारी ने तो भोजपुरी में कई फिल्मे कर चुकी पर सुनील जागेटिया की यह पहली तस्वीर है जो दर्शक बहुत पसंद कर रहे है !

दरअसल, सुनील जागेटिया तीनों फिल्‍मों के निर्माता के साथ – साथ फिल्‍म में अभिनय करते भी नजर आयेंगे। यही वजह है कि वायरल फोटो उनके सेट का है। सुनील जागेटिया अपनी फिल्‍मों के गाने की शूटिंग इन दिनों भीलवाड़ा, चित्तौरगढ़, मेनाल, मांडलगढ़ फोर्ट कर रहे हैं। बतौर अभिनेता उन्‍होंने कहा कि अभिनय के प्रति उनका रूझान शुरू से रहा है। यह वजह है कि वह फिल्‍म में अभिनय करते नजर आयेंगे। फिल्‍म में उनका किरदार भी बेहद खास है। फिल्‍म में उनके अपोजिट संगीता तिवारी हैं, जिसके बारे मे वे बताते हैं कि संगीता बेहद मेहनती और प्रतिभाशाली कलाकार है। उनके साथ मेरी केमेस्‍ट्री खूब भा रही है। उम्‍मीद है दर्शकों को यह पसंद आयेगी।
   


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले