कैनन इंडिया ने अपना लेटेस्ट मिररलेस कैमरा EOS M200 मार्किट में उतारा


कैनन इंडिया ने अपना लेटेस्ट मिररलेस इंटरचेंजिएबल लेंस कैमरा,ईओएस एम200 शिप करना शुरू कर दिया। यह अब भारतीय स्टोरों पर सभी टैक्सों सहित 43,995 रु.में मिलेगा। नया ईओएस एम200 कैमरा कैनन की ईओएस एम सीरीज़ के मिररलेस कैमरों में शामिल हो जाएगा,जो लार्ज एपीएस-सी सेंसर युक्त हैं और छोटे फाॅर्म फैक्टर में बेहतरीन परफाॅर्मेंस देते हैं। 
लाॅन्च के अवसर पर काजुतदा कोबायाशी प्रेसिडेंट एवं सीईओ,कैनन इंडिया ने कहा ''देश के अग्रणी इमेजिंग ब्रांड के रूप में हमारा निरंतर प्रयास है कि हम देश में फोटोग्राफी की उभरती संस्कृति का विकास करें।


सोशल मीडिया की शुरुआत के साथ हमारा उद्देश्य खास मिलेनियल्स के लिए तैयार किए गए अपने उत्पादों की श्रृंखला द्वारा फोटोग्राफी की खुशी को उन तक पहुंचाना है। हमारे नए ईओएस एम200 द्वारा हमारा उद्देश्य उभरते  फोटोग्राफर्स  को  अपने  रचनात्मक  आयाम  के  विस्तार में समर्थ  बनाना  तथा  स्मार्टफोन फोटोग्राफी की जगह कैमरा फोटोग्राफी की ओर लोगों को आकर्षित करना है। हमारी ईओएस की विरासत पर खरा उतरते हुए हमारी नई उत्पाद श्रृंखला हमारी इंजीनियरिंग की कुशलता का प्रदर्शन करती है और विविध शैलियों के फोटोग्राफर्स को आवश्यक खूबी प्रदान करती है।'' 
 
प्रॉडक्ट के बारे में सी.सुकुमारन, डायरेक्टर,कंज़्यूमर सिस्टम्स प्रोडक्ट्स एवं इमेज कम्युनिकेशन प्रोडक्ट्स, कैनन इंडिया ने कहा, ''सोशल मीडिया ने हमारे द्वारा इन्फाॅर्मेशन एवं इमेजरी का उपभोग किए जाने का तरीका बदल दिया। उपभोक्ता कभी भी और कहीं से भी अपने फोटो और वीडियो साझा कर सकते हैं। साथ ही उच्च क्वालिटी की इमेज एवं वीडियो कैप्चर करने की जरूरत एवं विज़्युअल स्टोरीटेलिंग की उपयोगिता बढ़ गई है। कैनन ईओएस एम200 ऐसा आकर्शक कंटेंट प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है, जो यूज़र्स के साथ कनेक्ट होकर आॅन-द-गो रोचक अनुभव का निर्माण करे। हमें विष्वास है कि इससे सोशल मीडिया जनरेशन का फोटोग्राफी का अनुभव बेहतर होगा और वो डिजिटल प्लेटफाॅम्र्स के लिए उच्च क्वालिटी का कंटेंट निर्मित कर सकेंगे।'' 


एडवांस्ड ड्युअल पिक्सल 24.1 मेगापिक्सल सेंसर एवं शक्तिशाली डिजिक 8 प्रोसेसर ईओएस  एम200  में  उन्नत  24.1 मेगापिक्सल का एपीएस-सी सेंसर है जो कैनन के शक्तिशाली डिजिक 8 इमेज  प्रोसेसर  के  साथ  मिलकर  यूज़र्स  को  रिच डाइनामिक  कलर्स  एवं  बेहतरीन  डिटेल्स  के  साथ  हाई रिज़ाॅल्यूषन इमेज एवं 4के वीडियो कैप्चर करने में समर्थ बनाता है। अल्ट्रा फास्ट डिजिक 8 प्रोसेसर कम से कम न्वाईज़ एवं ग्रेन के साथ कम रोशनी में भी हाई इमेज क्वालिटी सुनिश्चित करता है। यह स्टिल एवं वीडियो में विविध इन्हेंसमेंट्स परफाॅर्म करता है, जिससे आपको सदैव सर्वश्रेष्ठ आउटपुट मिलता है। 
सिनेमेटिक 4के वीडियो एवं 4के टाईम-लाप्स मूवी ईओएस एम200 के द्वारा आप 24पी तक की फ्रेम दर के साथ सिनेमेटिक 4के वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। बिल्ट-इन  टाईम  लाप्स  मोड के साथ आप बेहतरीन 4के रिज़ाॅल्यूषन में खूबसूरत टाईम लाप्स वीडियो का निर्माण कर सकते हैं। इसके द्वारा कंटेंट निर्माता हाई डेफिनिषन 4के कंटेंट के निर्माण में प्रयोग कर सकते हैं। वर्टिकल वीडियो आज कल ज्यादातर सोषल कंटेंट मोबाईल पर देखा जाता है,


इसलिए वर्टिकल ओरिएंटेषन वाला कंटेंट जरूरी है। ईओएस एम200 सोषल-फ्रेंडली, खासकर इंस्टाग्राम के लिए है और यह अद्भुत वर्टिकल वीडियोज़ का निर्माण करता है, जो किसी भी एडिटिंग ऐप्स की जरूरत के बिना स्मार्टफोन पर वर्टिकली प्ले किए जा सकते हैं। इससे प्रोसेसिंग का टाईम कम हो जाता है क्योंकि कंटेंट आॅन-द-गो रहते हुए बनाया जा सकता है एवं पोस्ट किया जा सकता है।आई डिटेक्षन एएफ के साथ ड्युअल पिक्सल सीमाॅस एएफ ईओएस एम200 कैनन के प्रोप्रायटरी ड्युअल पिक्सल सीमाॅस आॅटोफोकस द्वारा तीव्र एवं सटीक आॅटोफोकस कर सकता है। एडवांस्ड आई डिटेक्षन एएफ सुनिष्चित करता है कि सब्जैक्ट की आंखें सदैव फोकस में रहें और इस तरह से यह निरंतर मूव करते हुए सब्जेक्ट को ट्रैक कर लेता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार