नई पहल व नई सोच के साथ त्रिदिवसीय बाल विज्ञान समागम का शुभारम्भ


नयी दिल्ली -  ददिननि द्वारा त्यागराज स्टेडियम में त्रिदिवसीय बाल विज्ञान समागम का शुभारम्भ हुआ । इस समागम में द: दि: न: नि: के चारों क्षेत्र की भागीदारी है। इस से पूर्व में यह विज्ञान मेले के रूप में प्रत्येक क्षेत्र में अलग- अलग लगता रहा है । सत्र 2019-2020 में एक नई पहल व नई सोच के साथ इस मेले को शिक्षा समिति की अध्यक्षा डॉ नन्दिनी शर्मा के मार्गदर्शन व विज्ञान प्रसार , तकनीकी विभाग के सानिध्य में समागम का रूप दिया गया ।



नजफगढ,पश्चिमी,साउथ व मध्य सभी क्षेत्रों के बच्चे अपने शिक्षकों के साथ यहां स्वविकसित मॉडल व प्रोजेक्ट लाये हैं जिनकी प्रदर्शनी तीन दिन चलेगी । शुभारम्भ माननीया महापौर श्रीमती सुनीता कांगड़ा द: दि: न: निगम के करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर व रिबन काट कर सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शिक्षा समिति अध्यक्षा डॉ नन्दिनी शर्मा ,शिक्षा समिति सदस्य यशपाल आर्य, धीरेन्द्र उपाध्याय, अतिरिक्त आयुक्त शिक्षा राहुल गर्ग ,निदेशक शिक्षा श्रीमती आरती शर्मा , शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी, विपनेट के पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे। निदेशक महोदया श्रीमती आरती शर्मा ने अपने सारगर्भित शब्द पुष्पों द्वारा मंच पर गरिमामयी उपस्थिति का स्वागत किया व बच्चों को सम्बोधित किया।



पश्चिमी क्षेत्र व नजफगढ़ क्षेत्र के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति बहुत ही खूबसूरत रही , रजापुर खुर्द नम्बर-2 प: क्षेत्र विद्यालय के बच्चों का लोकनृत्य आकर्षण बिन्दु बना। शिक्षा समिति अध्यक्षा ने अपने सम्बोधन भाषण में बच्चों को विज्ञान के नजदीक जाने व भ्रम से दूर जाने के लिये प्रेरित किया और बताया कि विपनेट क्लबों के माध्यम से द: दि: न: निगम शिक्षा विभाग को अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हुई है ।



महापौर ने अपने अध्यक्षीय भाषण में शिक्षा विभाग की उपलब्धियों पर बधाई दी बच्चों के साथ रुबरु होकर विज्ञान के प्रति उन्हे जागरुक किया और कहा कि बच्चों के अन्दर विविध प्रतिभायें छिपी हैं कौशल निहित हैं जिसे एक शिक्षक पह्चान सकता है इसलिये शिक्षक को खास होना चाहिये। तालियों की गड्गडाहट और सभागार की उपस्थिति आज के कार्यक्रम की सफलता का परिचायक रही।इस अवसर पर अतिथियों को शॉल,प्रतीक चिन्ह व पौधों द्वारा सम्मानित किया गया।



अंत में राहुल गर्ग जी अतिरिक्त आयुक्त द: दि: न: नि: शिक्षा ने अथितियों का धन्यवाद किया, बच्चों को सम्बोधित किया व बाल विज्ञान प्रदर्शनी के अवलोकन के लिये अथितियों को आमन्त्रित किया। इस त्रिदिवसीय बाल विज्ञान समागम का समापन समारोह 20 /12/19 को होगा। कार्यक्रम का संचालन प: क्षे: की अध्यापिका नीतू पांचाल ने किया । कार्यक्रम का दायित्व डी डी ई मुख्यालय श्रीमती पुष्पा ने बखूबी सम्भाला।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार