रूम्बा डिवाइस पर प्योरसाइट सिस्टम्स ने घोषित किए क्रिसमस ऑफर


प्योरसाइट सिस्टम्स ने क्रिसमस के सीजन में चुनिंदा रूम्बा डिवाइस के लिए रोमांचक ऑफर लॉन्च किए हैं। रूम्बा 966, 960, आई7 और आई7+ की हर खरीद के साथ ग्राहकों को अमेज़न एलेक्सा इको डॉट बिल्कुल मुफ्त मिलेगा! प्योरसाइट सिस्टम्स के पास रूम्बा ई5 और ब्रावा 390टी के लिए एक और कॉम्बो ऑफर है। इस ऑफर में डिवाइस 78,800 रुपये के एमआरपी के मुकाबले सिर्फ 59,900 रुपये में उपलब्ध होंगे। ये ऑफर भारत में आईरोबोट स्टोर्स और irobot.in, अमेज़न और क्रोमा स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।


नयी दिल्ली : प्रमुख वैश्विक रोबो-वैक्यूम ब्रांड आईरोबोट के अधिकृत वितरक प्योरसाइट सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड ने घोषणा की है कि रूम्बा आई7+ अब भारत में उपलब्ध है। आईरोबोट के प्रमुख प्रोडक्ट की कीमत 99,900 रुपए है, जबकि इंट्रोडक्टरी प्राइज ऑफर के तहत यह 89,900 रुपए में उपलब्ध है। घर के फ्लोर प्लान को समझने, याद रखने और उसके अनुकूल होकर काम करने की क्षमता वाले क्लीन बेस टेक्नोलॉजी से लैस रोबोट ऑटोमेटेड वैक्यूम क्लीनर्स की दुनिया में इंटेलिजेंस को नए स्तर पर ले जाता है। वहीं आई7+ अपने बिन को खाली करता है और परेशानी-मुक्त सफाई का अनुभव देता है।


आईरोबोट के स्वामित्व वाले इम्प्रिंट स्मार्ट मैपिंग टेक्नोलॉजी से लैस रूम्बा आई7+ कई फ्लोर प्लान और कमरे के नामों को याद रखता है ताकि यूजर सफाई के कामों को कस्टमाइज कर सकें और वॉइस कमांड या आईरोबोट होम ऐप के जरिये किसी कमरे को साफ करने के निर्देश दे सकें। इंटेलिजेंट डिवाइस अपने आईएडॉप्ट 3.0 नेविगेशन के साथ वीएसएलएम टेक्नोलॉजी के साथ बिना किसी परेशानी के नेविगेट हो सकता है। आईरोबोट  रूम्बा आई7+ भी क्लीन बेस ऑटोमैटिक डर्ट डिस्पोजल फीचर के साथ आता है, जो बिना किसी सहायता के डस्ट बिन की सामग्री को अपने आप ही क्लीन बेस में खाली कर देता है।


 क्रिसमस के विशेष ऑफर्स पर बोलते हुए प्योरसाइट सिस्टम्स के सीओओ और डायरेक्टर पुलक सतीश कुमार ने कहा, “क्रिसमस परिवारिक आयोजनों के साथ-साथ पार्टी करने का समय है लेकिन पार्टियों के बाद साफ-सफाई की प्रक्रिया का डर भी घर मालिकों को रहता है। यहां तक कि जब क्रिसमस और नए साल का जश्न खत्म हो जाता है, तब भी उन्हें घर की सफाई के कामों से राहत नहीं मिलती है। फर्श के हर कोने पर झाडू और पोंछा लगाना होता है। ऐसे में साफ-सफाई की जिम्मेदारी अपने कंधे पर लेकर रोबोट वैक्यूम क्लीनर राहत दे सकते हैं। हर साल की तरह इस साल भी हमारे पास कुछ रूम्बा प्रोडक्ट्स की विस्तृत रेंज पर बेहतरीन और आकर्षक ऑफर्स हैं, जो निश्चित तौर पर बड़ी संख्या में लोगों को रोबो क्लीनर्स लेने को प्रेरित करेंगे।"


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले