NSE ने बीएफएसआई उद्योग के लिए पेश किया एनएसई नॉलेज हब

नयी दिल्ली - नेशनल स्टॉक एक्सचेंज देश में वित्तीय शिक्षा प्रदान करने के मामले में अग्रणी भूमिका में रहा है और स्कूल, कॉलेज और संगठनों के साथ इसके गठजोड़ से पूँजी बाज़ार में 20 लाख से अधिक प्रमाणित पेशेवर आये हैं और 32 लाख से अधिक छात्र पर्सनल फाइनेंस और निवेश की आधारभूत बातें सीख रहें हैं।



एनएएल तमिलनाडु, गोवा, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, गुजरात और पंजाब में स्कूल वित्तीय शिक्षा मिशन को सहायता प्रदान करती है और इसके अलावा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)  के साथ भी इसका गठजोड़ है जहाँ इसका वित्तीय बाज़ार प्रबंधन कार्यक्रम माध्यमिक और उच्च माध्यमिक छात्रों को वित्त और इससे जुड़े विषयों के लिए तैयार और शिक्षित करती है। एनएएल भारतीय बीएफएआई क्षेत्र कौशल परिषद (बीएफएसआई सेक्टर स्किल्स कौंसिल ऑफ़ इंडिया) की संस्थापक सदस्य है और यह भारतीय एवं वैश्विक शैक्षणिक तथा प्रमाणन संस्थाओं, मसलन इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज, इंडिया (आईसीएसआई), महाराष्ट्र नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड (एमकेसीएल), ड्यूक कॉर्पोरेट एजुकेशन, यूएसए, डीकिन यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया, फाइनेंसियल प्लानिंग स्टैंडर्ड बोर्ड लिमिटेड, यूएसए (एफपीएसबी लिमिटेड), एसोसिएशन ऑफ़ सर्टिफाइड चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, यूके (एसीसीए) और इंस्टिट्यूट ऑफ़ मर्जर्स, एक्वीजीशंस एंड अलायन्सेज़, स्विट्ज़रलैंड (आईएमएए) के साथ मिलकर काम करती है।


 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एनएसई एकेडमी लिमिटेड (एनएएल) ने बीएफएसआई क्षेत्र की मदद के लिए एक अनूठा आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (एआई) चालित ज्ञान मंच (लर्निंग इको सिस्टम), द एनएसई नॉलेज हब लॉन्च किया। इससे बीएफएसआई क्षेत्र के उद्योग को अपने कर्मचारियों का कौशल बढ़ाने और शैक्षणिक संस्थानों को वित्तीय सेवा उद्योग के लिए भविष्य की आवश्यकता अनुकूल प्रतिभा तैयार करने में मदद मिलेगी।


एनएसई नॉलेज हब व्यक्तिगत ज़रुरत और सामुदायिक ज्ञान के माहौल लोगों को विश्वस्तरीय सामग्री पेश करेगा जिसमें सामग्री के संग्रहण,क्यूरेशन, निर्माण और लक्ष्य निर्धारण की सुविधा से यह सीखने वाले के अनुरूप और उसके द्वारा प्रेरित दोनों बन जाता है। यह ज्ञान मंच विभिन्न आंतरिक, वाह्य और उल्लेखनीय स्रोतों से इकठ्ठा सामग्री से लैस है और उपयोक्ताओं की ओर से ज्ञान साझा करने की प्रक्रिया से और उन्नत बन जाता है।


एनएसई नॉलेज हब विषय के जानकारों (एसएमई), क्यूरेटर और प्रशिक्षकों की पहचान करेंगे और ज़िम्मेदारी सौपेंगे जो मशीन द्वारा सामग्री को अंतिम स्वरुप प्रदान करेंगे इस तरह ज्ञान सामग्री सुग्राह्य बनेगी और उद्योग में पहली बार वीडियो लाइव स्ट्रीमिंग क्षमता और व्यक्तिगत आवश्यकता के अनुरूप सीखने का माध्यम (लर्निंग पाथवे) तैयार करने की क्षमता के उपयोग के ज़रिये सीखने वाले समुदाय में साझा किया जायेगा। एनएसई नॉलेज हब हर क्षेत्र की ज़रुरत के मुताबिक वैज्ञानिक रूप से तैयार सीखने का सफर प्रदान करेगा।


एनएसई नॉलेज हब को प्राथमिक चरण में उद्योग प्रमुखों और विशेष तौर पर ज्ञान एवं विकास विशेषज्ञों और शैक्षणिक संस्थान के शिक्षकों की ओर से बेहद उत्साह प्रतिक्रिया मिली है और उन्होंने रूचि दिखाई है क्योंकि यह अनूठी प्रक्रिया बेहतरीन कारोबार और आर्थिक प्रभाव तथा मूल्य प्रदान करने वाले संगठनों की प्रदर्शन क्षमता में इज़ाफ़ा करता है। एनएएल ने शुरूआती दौर में 100 से अधिक प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों और बीएफएसआई संगठनों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। 


एनएसई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी विक्रम लिमये ने कहा, "एनएसई ने पूँजी बाज़ारों की पहुँच को आसान बना दिया है और यह देश की आर्थिक समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। वित्तीय मामले की समझ को आवश्यक जीवन कौशल के रूप में बढ़ावा देने की हमारी निरंतर कोशिश के मद्देनज़र एनएएल ने डिजिटल ज्ञान प्रसार क्षेत्र में एक महत्वकांक्षी यात्रा शुरू की है और हमें विश्वास है कि यह पहल हमें भारतीय ज्ञान प्रसार एक्सचेंज (नॉलेज एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया) बनाएगी और हम करोड़ों छात्रों और पेशेवरों के लिए उनकी वित्तीय ज्ञान यात्रा में पहली पसंद बन सकेंगे।"


एनएसई नॉलेज हब सीखने का एक विशिष्ट मंच प्रदान करेगा जहाँ संगठन अपनी ज्ञान सम्बन्धी रणनीति तथा अपने कर्मचारियों के लिए कारोबारी योजना परिभाषित कर सकेंगे और उनकी सीखने से असर का आकलन कर सकेंगे। लर्निंग एक्सपीरियंस प्लेटफार्म (एलएक्सपी) इस मंच का एक अन्तर्निहित (इन-बिल्ट) एप्लीकेशन है और यह संगठन के आंतरिक डिजिटल ज्ञान परिसंपत्ति, इंटरनेट पर विशाल मात्रा में उपलब्ध वाह्य सामग्री और उपयोक्ताओं द्वारा तैयार सामग्री के बीच सामग्री संग्रहण परत (कंटेंट एग्रीगेशन लेयर) तैयार करेगा। कंपनियां सहयोगात्मक नवोन्मेष के ज़रिये अपने कर्मचारियों के कौशल में इज़ाफ़ा कर सकती हैं। विश्वविद्यालय/कॉलेज के छात्र भी सामग्री/प्रमाण पत्र के ज़रिये मौजूदा और भविष्य के अनुकूल कौशल सीख सकते हैं जो उनके शैक्षणिक पाठ्यक्रम का पूरक होगा। एनएसई नॉलेज हब 'एडकास्ट' द्वारा चलित होगा।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

COWE इंडिया जयपुर चेप्टर ने आयोजित किया महिला उद्यमियों का JAYPORE बाजार

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "