जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार पंकज सोनी बने एनयूजे(आई ) के राष्ट्रीय सचिव

नई दिल्ली। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार रास बिहारी (दिल्ली) को अध्यक्ष और प्रसन्ना मोहंती (ओडिशा) महासचिव चुना गया है। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से संबद्ध एनयूजेआई के दो साल में होने वाले चुनाव में सभी पदाधिकारियों निर्विरोध चुना गया है।



एनयूजेआई के चुनाव अधिकारी रजत कुमार गुप्ता ने बताया कि वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार डा.अरविन्द सिंह को कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर भोपाल के प्रदीप तिवारी, जम्मू कश्मीर के सैयद जुनैद, गुवाहाटी के भूपेन गोस्वामी, हरिवद्वार के रामचन्द्र कन्नोजिया और विजयवाड़ा के पुण्यम राजू को निर्वाचित घोषित किया गया है। सचिव पद पर मथुरा के कमलकांत उपमन्यु, जयपुर के पंकज सोनी, चैन्नई के कता कंडास्वामी और त्रिपुरा के प्रशांत चक्रवर्ती को चुना गया है। पंकज सोनी पंजाब केसरी में है। वे राजस्थान पत्रिका, महानगर टाइम्स में काम कर चुके हैं। न्यूज़ टुडे में सम्पादक रह चुके हैं। दो दशक से पत्रकारिता में है। सोनी जार जयपुर और पिंकसिटी प्रेस क्लब के महासचिव भी रह चुके हैं। जार राजस्थान के अध्यक्ष राकेश शर्मा और संजय सैनी ने पंकज सोनी का नामांकन सचिव पद के लिये भेजा। गुप्ता ने बताया कि कार्यकारिणी के 31 सदस्यों के लिए चुनाव आमसभा की बैठक के पहले दिन किया जाएगा।


रास बिहारी इससे पहले भी संगठन के अध्यक्ष और महासचिव रहे हैं। प्रसन्ना मोहंती भी दूसरी बार महासचिव चुने गए। सभी पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन पर एनयूजेआई के अध्यक्ष प्रज्ञानंद चौधरी, महासचिव शिवकुमार अग्रवाल और कोषाध्यक्ष सीमा किरण सहित सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी है। चौधरी और अग्रवाल ने उम्मीद जताई है कि नए पदाधिकारी पत्रकार जगत की समस्याओं के निराकरण के लिए बेहतर तरीके से कार्य करेंगे।
दिल्ली पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश थपलियाल और महासचिव के पी मलिक और अन्य पदाधिकारियों ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार