लिटिल बडी प्री-स्कूल को स्पार्कलिंग अवार्ड्स में 5वां स्थान मिला

नई दिल्ली: लिटिल बडी प्री-स्कूल को दुनिया में टॉप -10 स्पार्कलिंग अर्ली इयर्स फाउंडेशन में चुना गया है! यह उपलब्धि उन्हें लिटिल बडी स्कूल को बेस्ट अर्ली इयर्स स्टेज फाउंडेशन करिकुलम पढ़ाने के लिए मिला है, लिटिल बडी प्रीस्कूल अपने स्टाफ और पेरेंट्स के साथ यह सुनिश्चित करता है की बच्चे इस स्लेबस को अच्छे से समझे जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास सही तरीके से हो।



लिटिल बडी प्रीस्कूल ने टॉप- 10 स्पार्कलिंग अवार्ड में 5 वां स्थान अपने नाम किया है। यह पुरस्कार उस मेहनत को उजागर करता है जिसके साथ लिटिल बडी हर बच्चे की सीखने और विकास की क्षमता को बड़ाता है, जो की भविष्य में सही निर्णय लेने में मदद करता है।


श्रीमती रम्या गंगाधरन, निदेशक-एकेडेमिक्स, लिटिल बडी ने इस अवसर पर कहा कि हमारे लिए पूरा ध्यान इस बात पर होता है की बच्चा सही चीज़ों को सीखे। अर्ली इयर्स हर बच्चे को एक उज्जवल भविष्य प्रदान करता है। यह पुरस्कार उस टीम के लिए एक सम्मान है, जो हमारे बच्चों को सीखने के लिए उचित अवसर प्रदान करने में बहुत मेहनत कर रही है।


लिटिल बडी प्रीस्कूल अब नोएडा में अपने कदम जमा चुका है यह स्कूल बच्चों को एक खुशनुमा और सुरक्षित वातावरण प्रदान करता है जहाँ हर बच्चे को सपने देखने, तलाशने और सवाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यहाँ सपनों को पूरा करने की कोई जल्दी नहीं है लेकिन आराम से उनकी तरफ बढ़ने के लिए तैयार किया जाता है। वे पाठ्यक्रम में प्रत्येक बच्चे को जीवन की एक अच्छी शुरुआत देने तथा पारंपरिक मूल्यों दोनों को शामिल करते हैं। वे हर बच्चे के सीखने और विकास में समर्थन करते है, माता-पिता और शिक्षकों के साथ सफल संबंध बनाते हैं। यह स्कूल की धारणा है कि हर बच्चा अपने आप में विशेष है। यह स्कूल बच्चों को अलग-अलग माध्यम से शिक्षित करता है ताकि हर बच्चा हर एक विषय को अच्छी तरह से समझ सकें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले