केपजेमिनी ने भारत में वंचित समुदाय के 6,93,536 लोगों को आवश्यक सेवाएं मुहैया कराईं

नयी दिल्ली  : केपजेमिनी ने कोविड-19 के खिलाफ दुनिया भर में छिड़ी जंग के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए, भारत में कंपनी द्वारा की जाने वाली कई नई पहलों के संबंध में जानकारी दी। केपजेमिनी के कर्मचारियों ने इस संकट की घड़ी में मजबूती से एकजुट होकर एकता और अखंडता का परिचय दिया है। इसके लिए उन्होंने रचनात्मक तरीके से टेक्नोलॉजी और आंकड़ों की विशेषज्ञता का लाभ उठाया है।



इस संकट से निपटने में जुटे स्थानीय प्रशासन और समुदाय की जरूरत को केपजेमिनी पूरा कर रहा है। हमने सरकारी अस्‍पतालों में सुरक्षा के उपकरण और साजो-सामान जैसे पीपीई किट, एन-95 मास्क, 3 प्लाई मास्क, फेस शील्ड, नॉन कॉन्टैक्ट आईआर थर्मामीटर और ग्लव्‍स, गॉगल्स जैसी वस्तुएं डोनेट की हैं।


इसके अलावा, भारत में केपजेमिनी ने कई कदम उठाए हैं, जिसका उद्देश्य बहुत बड़े पैमाने पर लोगों और समुदाय पर व्यापक प्रभाव डालना है। 1 अप्रैल से अक्षय पात्र फांउडेशन के सहयोग से, केपजेमिनी भारत में 7 जगहों पर 1 हजार लोगों को रोजाना दो वक्‍त का भोजन मुहैया करा रहा है भारत में 15 जगहों पर केपजेमिनी ने अपने दूसरे मौजूदा साझीदारों के साथ मिलकर 6 लाख 14 हजार लोगों को पकाया हुआ भोजन पहुंचाया है हमने भारत में 15 जगहों पर 84,519 लोगों को सूखे राशन की किट भी दी है अलायंस इंडिया के सहयोग से केपजेमिनी आज की तारीख तक कुल 1 लाख 57 हजार 400 एचआईवी पॉजिटिव लोगों तक पहुंचने में सफल रहा है। इन लोगों को सैनिटाइजर्स, ग्लव्‍स, सोप और मास्क उपलब्ध कराए गए हैं


कडल फाउंडेशन के सहयोग से हमने आर्थिक रूप से कमजोर 450 परिवारों के लिए सूखा राशन और अन्य जरूरी सामान मुहैया कराया है। इन परिवारों में एक बच्चा कैंसर का मरीज है केपजेमिनी हमेशा से हमारे इर्द-गिर्द समुदायों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहा है। कोविड-19 से समाज को राहत देने के लिए अपने योगदान के हिस्से के तौर पर हमने 7 करोड़ 90 लाख रुपये एकत्र किए हैं। इस राशि में से केपजेमिनी कंपनी के कर्मचारियों ने करीब 60 लाख रुपये का राशि का योगदान दिया है


केपजेमिनी ने इंडियन इंस्टिटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास के साथ मिलकर कोविड-19 का टेस्ट करने के लिए सस्ती, फील्ड में तैनात करने योग्य रैपिड टेस्ट किट विकसित कर रहा है, जिससे टेस्ट के नतीजे 10 मिनट में अपेक्षाकृत कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। केपजेमिनी क्वॉरंटीन किए गए लोगों के लिए एक नई ऐप विकसित कराने पर काम कर रहा है। इससे क्वॉरंटीन के नियमों का उल्लंघन रोकने में मदद मिलेगी। इससे किसी भी व्यक्ति की टेस्टिंग और उसे अस्‍पताल में भर्ती कराने की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा। साथ ही, लोगों को उनके घर पर दवाइयां और राशन जैसा जरूरी सामान भी मिलेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले