गाँवों में हीं तलाशने होंगे रोजी-रोजगार के साधन- मुखिया संगम बाबा

बिहार ,पानापुर/ इसुआपुर ( सारण ) :- पानापुर प्रखंड के बेलऊर पंचायत के पिपरा गाँव के दलित बस्ती और अति पिछङा टोलों में जरुरतमंदो के बीच मुखिया संगम बाबा ने कच्चा राशन-सब्जी-दाल के पैकेट का वितरण किया ।  पिपरा गाँव के सैकड़ों जरुरतमंदो व असहायों के बीच संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटा ।



संगम बाबा ने बताया की कोरोना को लेकर रोजी-रोजगार बंद हो जाने से मजदूरों को आर्थिक तंगी से गुजरना पङ रहा है अब इन्हें अपने परिवार को चलाने के लिये गाँवों में हीं रोजगार के साधन ढूंढ़ने होंगे । वहीं इसुआपुर प्रखंड के अचीतपुर, श्यामपुर शिवदियरी और इसुआपुर हाईस्कूल में बनाये गये क्वारंटाईन सेन्टरों पर भी मुखिया संगम बाबा ने प्रवासियों के बीच बिस्किट, साबून-मास्क बाँटे ।


मौके पर पिपरा गाँव में अनूप सिंह, रवि सिंह, रंजन कुमार, अजय राय, बबलू राम, दिपक सिंह, भरत राय, हीरालाल प्रसाद, राहुल सिंह, विजय साह, बिट्टू राम, सनोज राम, संतोष राम मौजूद थे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर