हमारी कोशिश है कि भोजपुरी को स्‍वच्‍छ बनायें और अश्‍लीलता से दूर ले जायें-सिंगर ओम प्रकाश दीवाना


मुंबई - भोजपुरी सिंगर ओम प्रकाश दीवाना का इन दिनों टिक टॉक, वीगो, लाईकी जैसे एप पर जलवा खूब देखने को मिल रहा है। इन एप्‍स पर ओम प्रकाश दीवाना के गाने पर लोग खूब सारे वीडियोज बना रहे हैं, जिसके लिए ओम प्रकाश दीवाना ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए आभार व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने कहा कि यह मेरे लिए फख्र की बात है कि लोगों को मेरा गाना पसंद आ रहा है और वे अपने तरीके से इन गानों को टिक टॉक आदि के जरिये रिक्रियेट कर रहे हैं। इस प्‍यार और दुलार के लिए मैं सबों का आभार व्‍यक्‍त करता हूं।


 

टिक टॉक, वीगो, लाईकी जैसे एप पर सिंगर ओम प्रकाश दीवाना ‘मेरा हस्‍बैंड हाफ माइंड है’, ‘बनवा तनी खैनी’, ‘अंखिया के झुलवा’, ‘सासु जी के धियवा’, ‘दाबा राजा टूटे ला कमरिया’, ‘पेटवा छोडले बा घर’ जैसे गाने लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। ये गाने तीन चार महीने से लोगों के लिए पसंद बने हुए हैं। इसको लेकर ओम प्रकाश दीवाना ने कहा कि आप लोगों का प्‍यार हमेशा इसी तरह बना रहे है। हम इसके लिए आपके आभारी हैं। और आपको भरोसा दिलाते हैं कि आने वाले दिनों में हम आपके लिए और अच्‍छे गाने लेकर आयेंगे, जिसे आप परिवार के साथ सुन सकेंगे। हमारी कोशिश है कि भोजपुरी को स्‍वच्‍छ बनायें और अश्‍लीलता से दूर ले जायें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित