पंचायत के हर घरों को मिलेंगे 4 मास्क और साबुन


बिहार,इसुआपुर ( सारण ) : कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु बिहार सरकार के पत्र के आलोक में पंचम राज्य वित्त आयोग मद से डटरापुरसौली व सहवाँ पंचायत के वार्ड सदस्यों को मुखिया संगम बाबा ने मास्क और साबून उपलब्ध कराया । वहीं  डटरापुरसौली व सहवाँ पंचायत के वार्ड सदस्यों को वार्ड के प्रत्येक घरों के लिये 4 मास्क और 20 रुपये मुल्य के साबून क्रय कर वितरण के लिये दिये गये ।


वहीं मुखिया संगम बाबा ने कहा की डटरापुरसौली व सहवाँ पंचायत में 14-14 वार्ड हैं जहाँ प्रत्येक घरों में 4 मास्क और 20 रुपये मुल्य के साबून को वार्ड सदस्य हर घरों को देंगे । संगम बाबा ने ये भी कहा की मास्क-साबून के वितरण के समय कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर लोगों को जागरुक भी करना है ताकि कोरोना संक्रमण से हमारा समाज बच सके ।


 इसुआपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्वारंटाईन सेन्टरों पर रह रहे प्रवासियों के बीच संगम बाबा ने साबून-मास्क व बिस्किट वितरित किया । मौके पर पंचायत सचिव मिश्रीलाल राय, वार्ड सदस्य सहिदुल्लाह, मोती महतो,  चितरंजन बाबा, अजमत अली, शैलेन्द्र राय, शायरा खातुन, वीआईपी सिंह, अशोक सिंह, अमीत गुप्ता, नौशाद अंसारी, सोनालाल माँझी, जगन्नाथ साह, मैनूद्दीन अंसारी, सुरेन्द्र महतो, जयलाल महतो, बिरेन्द्र साह, शारदा देवी, बसंत साह, गुलफाम अंसारी मौजूद थे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित