60,000 ट्रांजेक्शन के साथ एक्सपे.लाइफ की कमाई में 142% का इजाफा

बेंगलुरु : एक्सपे.लाइफ, एक एनपीसीआई स्वीकृत मल्टी बिल पेमेंट प्लेटफॉर्म है जो ग्राहकों को वन स्टॉप सॉल्यूशन मुहैया कराता है। मई के महीने में एक्सपे.लाइफ ने 60 हजार ट्रांजेक्शन के साथ 3 करोड़ रुपए की कमाई की है। ब्लॉकचेन आधारित ट्रांजेक्शन फ्रेमवर्क पर काम करने वाली इस कंपनी ने गौर किया है कि इसमें से ज्यादातर ट्रांजेक्शन इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट से संबंधित थे। अन्य कैटेगरी में 23 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन मोबाइल वैन के माध्यम से किए गए। 



एक्सपे.लाइफ द्वारा शुरू की गई वैन झारखंड के कई रिमोट एरिया जैसे रांची, रामगढ़ और हजारीबाग में आरबीआई की गाइडलांइस के तहत कैश मुहैया कराती हैं। इन वैन के माध्यम से औसतन प्रत्येक दिन 50-60 ट्रांजेक्शन किए जाते हैं। टियर-1 और टियर-2 शहरों में 253 एक्सपे बिलर्स के साथ-साथ टियर-3 व टियर-4 के शहरों में 50 हजार से ज्यादा पिनकोड तक इसकी पहुंच है। प्लेटफॉर्म में 55,790 रुपए के अधिकतम ट्रांजेक्शन के साथ पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन सबसे बड़ा बिलर रहा है।


डेटा के मुताबिक राज्यों में भी खपत बढ़ी है। पंजाब 28 फीसदी खपत के साथ इस सूची में सबसे ऊपर है। इसके बाद राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात और कर्नाटक शामिल हैं। मई में गैर-कंटेनमेंट क्षेत्रों में जरूरी सेवाओं के लिए लॉकडाउन में रियायत मिलने के साथ ही इस एनपीसीआई स्वीकृत प्लेटफॉर्म में 73 हजार यूजर और 54 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन की बढ़ोतरी देखने को मिली। 


एक्सपे.लाइफ के फाउंडर और सीईओ रोहित कुमार ने इस बारे में अपना आकलन बताते हुए कहा कि “इस प्रकार की अभूतपूर्व परिस्थिति में तेजी से बढ़ते बिल प्लेटफॉर्म के तौर पर हमारा उद्देश्य ग्राहकों को वन स्टॉप सॉल्यूशन मुहैया कराकर जीवन को सरल बनाना है। हमने एनपीसीआई के साथ साझेदारी की है ताकि हर तबके को डिजिटल पेमेंट और अन्य आर्थिक सुविधा मुहैया करा सकें।”


2019 में स्थापित हुआ एक्सपे.लाइफ बीबीपीएस/एनपीसीआई द्वारा स्वीकृत संस्था है, जिसका उद्देश्य बिल पेमेंट सेक्टर में वन स्टॉप डिजिटल सॉल्यूशन उपलब्ध कराना है ताकि जीवन को सहज बनाया जा सके। एक्सपे.लाइफ की प्रमुख खूबी टच स्क्रीन एटीपी कियोस्क, पीओएस मशीन और मोबाइल वैन हैं, जो बिल पेमेंट के लिए कैश और क्रेडिट/डेबिट कार्ड दोनों स्वीकार करते हैं। इसके अलावा एक्सपे.लाइफ यूपीआई, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और क्यूआर कोड जैसे डिजिटल सॉल्यूशन भी उपलब्ध करवाता है जो शहरी क्षेत्रों में काफी उपयोग किए जाते हैं। एक्सपे.लाइफ ने ट्रांजेक्यान को पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है। कंपनी  उच्च सुरक्षा मापदंडों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मोबिलिटी, ब्लॉकचेन, आईओटी और क्लाउड टेक्नोलॉजी पर आधारित डिजिटल सॉल्यूशन मुहैया कराती है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित