अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच द्वारा आयोजित ऑनलाइन लघुकथा सम्मेलन

भोपाल - वैश्विक महामारी नहीं थाम सकी कलम कारों की कलम ,न रुकीं साहित्यिक गतिविधियां ! अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच द्वारा आयोजित किया गया ऑनलाइन लघुकथा सम्मेलन । कार्यक्रम  की अध्यक्षता प्रसिद्ध लघुकथाकार डॉ मिथिलेश दीक्षित लखनऊ, मुख्य अतिथि नीता श्रीवास्तव रायपुर तथा सारस्वत अतिथि पवन जैन जबलपुर ने की ।




अपने स्वागत भाषण में  संस्था की अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस कठिन दौर में डिजिटल प्लेटफॉर्म एक दूसरे से मिलने का अवसर देते हैं और रचनाकार अपनी अपनी रचनाओं से माहौल को रचनामय बना देते हैं ।
अतिथियों का स्वागत अनीता श्रीवास्तव ने सुंदर स्वागत कार्ड से किया। 


अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मिथिलेश दीक्षित जी ने लघुकथा की बारीकियों पर बहुत ही सारगर्भित भाषण दिया । कार्यक्रम में 38 लघुकथाकारों ने दिए हुए चित्र पर आधारित लघुकथाएं सुनाईं।  चित्र ने बेटी बचाओ का सुंदर संदेश दिया। सभी लघुकथाओं का आकलन डॉ विनीता राहुरीकर ने किया। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन महिमा वर्मा ने किया ।इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 120 रचनाकारों  ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर