क्विक हील ने भारत में कंज्यूमर सिक्योरिटी को नई परिभाषा दी

घर से काम करना अब नया नियम बन चुका है, ऐसे में वाई-फाई राउटर सबसे महत्वपूर्ण डिवाइस बन गया है क्योंकि यह लैपटॉप / डेस्कटॉप, मोबाइल डिवाइस, स्मार्ट टीवी और इसी तरह के सभी डिवाइस को कनेक्टिविटी देता है। यदि थ्रेट एक्टर्स इस नेटवर्क तक पहुंच प्राप्त करते हैं, तो उनके लिए सभी कनेक्टेड डिवाइस पर कंट्रोल पाना आसान हो जाता है। इसी क्षेत्र में क्विक हील का एडवांस वाई-फाई स्कैनर, नया बिल्ट-इन फीचर कारगर साबित होता है। यह सॉल्युशन लगातार वाई-फाई नेटवर्क को स्कैन करता है,डिवाइस की मैपिंग करता है और नेटवर्क में संभावित सुरक्षा खामियों की पहचान करता है। यह यूजर को विस्तृत समस्याएं ठीक करने और घरेलू नेटवर्क की फुल सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत जानकारी देता है।



नयी दिल्ली : कंज्यूमर्स, बिजनेस और सरकार के लिए साइबर सिक्योरिटी और डेटा सिक्योरिटी सॉल्युशन उपलब्ध कराने वाली लीडिंग कंपनियों में से एक क्विक हील टेक्नोलॉजीज ने डिजिटल कंज्यूमर्स के लिए अपनी नेक्स्ट जनरेशन के साइबर सिक्योरिटी सॉल्युशन लॉन्च किए हैं। प्राइवेसी, प्रोटेक्शन और परफॉर्मंस को ध्यान में रखते हुए नए सूट को पर्सनल डेटा और डिजिटल पहचान की रक्षा करते हुए कंज्यूमर डिवाइस की सुरक्षा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस लॉन्च के साथ क्विक हील भारत में कंज्यूमर प्रोटेक्शन को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है क्योंकि यह कंज्यूमर मांगों और हमेशा नए स्वरूप में सामने आने वाले डिजिटल दुनिया और साइबर थ्रेट लैंडस्केप के अनुरूप व्यापक सॉल्युशन प्रदान करता है।


क्विक हील ने अपनी एनुअल थ्रेट रिपोर्ट 2020 में रेखांकित किया है कि भारतीय उपभोक्ता साइबर क्रिमिनल्स के लिए आकर्षक टारगेट हैं। क्विक हील ने 2019 में भारतीय उपभोक्ताओं को टारगेट करने वाले एक अरब से अधिक ज्ञात और अज्ञात थ्रेट्स का पता लगाया और उन्हें ब्लॉक किया। इसका मतलब है कि हर रोज 2.9 मिलियन से अधिक थ्रेट्स का पता लगाया। 2020 में क्विक हील के शोधकर्ताओं ने देशभर में लॉकडाउन के बाद से कोरोनोवायरस-थीम वाले हमलों में वृद्धि देखी - मुख्य रूप से स्पैम और फ़िशिंग ईमेल के तौर पर।


निरंतर विकसित हो रहे थ्रेट लैंडस्केप को देखते हुए- खासकर इस दौरान चल रहे महामारी के प्रकोप के मद्देनज़र, क्विक हील ने साइबर सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स के अपने नवीनतम सूट के माध्यम से कंज्यूमर सिक्योरिटी को फिर से परिभाषित करने का प्रयास किया। इस लॉन्च के माध्यम से इसने कंज्यूमर सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स के पोर्टफोलियो में इंडस्ट्री लीडिंग प्राइवेसी फीचर्स को शामिल किया है। इसके जरिये नॉन-इन्ट्रूसिव ब्राउजिंग एक्सपीरियंस सुनिश्चित होता है।


प्राइवेसी- ऐसे समय में जब डेटा उल्लंघन और पहचान से संबंधित धोखाधड़ी चरम पर हैं, ऑनलाइन ट्रैकर्स डेटा माइनर्स को यूजर के ऑनलाइन व्यवहार के बारे में जानकारी हासिल करने और व्यक्तिगत व वित्तीय जानकारी चोरी करने में सक्षम बनाते हैं, और यह यूजर की प्राइवेसी को खतरे में डालती है। अपने नवीनतम सूट में क्विक हील ने ट्रैकर्स को ब्लॉक कर ऑनलाइन प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए एंटी-ट्रैकर सॉल्युशन पेश किया है। यह वेब हिस्ट्री (सर्च पैटर्न, वेबसाइट्स विजिट्स और उस पर बिताए समय), व्यक्तिगत जानकारी (आयु, लिंग, परिवार के सदस्य) और फाइनेंस (निवेश, बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड) जैसी जानकारी एकत्र करने से रोकता है।


क्विक हील में पेरेंटल कंट्रोल फीचर भी दिया गया है, जो माता-पिता को अपने बच्चे की ऑनलाइन एक्टिविटी पर फुल कंट्रोल देता है। आगे चलकर माता-पिता को अपने बच्चों के बीच अच्छी साइबर सिक्योरिटी आदतें और शिष्टाचार विकसित करने में मदद करता है। इसके अलावा, वेबकैम प्रोटेक्शन साइबर क्रिमिनल्स से वेबकैम को छिपाता है क्योंकि अक्सर इस डिवाइस का इस्तेमाल जासूसी के लिए हैक कर किया जाता है। यह फीचर ऐसे सभी जासूसी एजेंटों और दुर्भावनापूर्ण ऐप्स को वेबकैम तक पहुंचने से रोक सकती है और इस तरह प्रोसेस में सुरक्षा सुनिश्चित करती है।


प्रोटेक्शन- एक मल्टी-लेयर्ड थ्रेट प्रोटेक्शन के दृष्टिकोण के साथ, क्विक हील की अत्याधुनिक और पेटेंटेड एंटी-रैनसमवेयर टेक्नोलॉजी विकसित हो रहे रैनसमवेयर हमलों से डिजिटल डिवाइस को सुरक्षित रखने में सक्षम है। इसके अलावा, यह यूजर को डेटा चोरी के मामले में उनके महत्वपूर्ण डेटा को फिर से प्राप्त करने का अधिकार देता है। ब्रांड द्वारा पेश की गई एक अन्य पेटेंटेड टेक्नोलॉजी सिग्नेचरलेस बिहेवियर-बेस्ड डिटेक्शन है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का लाभ उठाती है ताकि जीरो-डे मालवेयर को पहचानकर ब्लॉक किया जा सके।


इसके अलावा ब्रांड क्लाउड-बेस्ड ईमेल सिक्योरिटी प्रदान करता है जो स्पैम, फ़िशिंग और संक्रमित ईमेल को ब्लॉक करता है, जबकि सेफ बैंकिंग और वेब सिक्योरिटी जैसे फीचर यह सुनिश्चित करते हैं कि यूजर ऑनलाइन होने पर संभावित खतरों और साइबर हमलों से सेफ और सिक्योर रहें - फिर चाहे बात बैंकिंग, जानकारी तक पहुंच, या इंटरनेट पर सिर्फ ब्राउज़िंग क्यों न हो।


परफॉर्मंस- क्विक हील हमेशा ऐसे सॉल्युशन प्रदान करने में आगे रहा है जो न्यूनतम संसाधनों का उपयोग कर अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। हालांकि, पारंपरिक सिक्योरिटी सॉल्युशन मुख्य रूप से गति के मामले में सिस्टम के ओवरऑल परफॉर्मंस को काफी हद तक प्रभावित करते हैं। इसकी तुलना में लेटेस्ट उत्पाद हल्के हैं, फिर भी इसके प्रदर्शन स्तर को प्रभावित किए बिना लैपटॉप और डेस्कटॉप को थ्रेट एक्टर्स से बचाने के लिए शक्तिशाली है।


यह एक स्मार्ट स्कैन फ़ंक्शन को भी तैनात करता है जो प्रारंभिक स्कैनिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद सिस्टम में बाद के स्कैन की गति को तेज करता है। ऐसा करने में यह एक ही समय में ब्राउज़र थ्रेट्स, छिपे हुए वायरस, पुराने ऐप्लिकेशन और अन्य मुद्दों का पता लगाने में मदद करता है। यह नेटवर्क ट्रैफ़िक की मात्रा को कम कर डिवाइस को स्कैन करने के लिए वेटिंग टाइम को काफी कम कर देता है। स्कैनिंग के बाद यूजर बिना किसी डिटेल को भूले सरलीकृत तरीके से प्रत्येक रिपोर्ट के माध्यम से स्किम कर सकते हैं।


और क्या मिलेगा? इनोवेटिव सूट एक गेम बूस्टर के साथ आता है, जो ब्रांड के पोर्टफोलियो में नया ऐड-ऑन है। यह यूजर को किसी भी रुकावट के बिना स्मूथ और सीमलेस गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। भले ही अन्य एप्लिकेशन बैकग्राउंट में चल रहे हों। इस बार, ब्रांड ने अपने यूजर इंटरफ़ेस को लुक्स और फंक्शन के संबंध में सरल बनाकर संशोधित किया है - इस प्रकार यूजर को आसानी से नेविगेट करने और प्रोडक्ट के अन्य फीचर का पता लगाने की अनुमति मिलती है।


क्विक हील टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर संजय काटकर ने कहा, “क्विक हील में हम हमेशा साइबर स्पेस में इनोवेशन के मामले में सबसे आगे रहने का प्रयास करते हैं। इन वर्षों में हमने अपने यूजर्स को बेस्ट और अत्याधुनिक सिक्योरिटी सॉल्युशन प्रदान करने के लिए एआई और एमएल जैसी नवीनतम टेक्नोलॉजी प्रगति का लाभ उठाकर खुद को विकसित किया है। कंज्यूमर अधिक से अधिक डिजिटल टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं, यह बस उन्हें उन थ्रेट एक्टर्स के प्रति असुरक्षित बनाता है जो इस अवसर का लाभ उठाने को तैयार रहते हैं। हम इस परिदृश्य को अच्छी तरह समझते हैं। इस प्रकार हमारे प्रोडक्ट्स और सॉल्युशंस को हरसंभव कदम पर नया करने का प्रयास करते हैं। हमारी नवीनतम पेशकश इस विजन के अनुरूप तैयार की गई है और यह सुनिश्चित करती है कि यूजर हैकर्स और जासूसी एजेंटों वाले इंटरनेट की दुनिया में कदम रखते हुए भी सभी पहलुओं में सुरक्षित रहें।"


क्विक हील का सूट साइबरअटैक्स की बढ़ती संख्या, कंज्यूमर बिहेवियर और डिजिटल लैंडस्केप के विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। ये सॉल्युशन कंज्यूमर्स को सीमलेस और बिना बाधा के डिजिटल एक्सपीरियंस प्रदान करने के उद्देश्य से हैं क्योंकि वे न्यू वर्ल्ड ऑर्डर में प्रवेश कर रहे हैं और प्रत्येक संभावित खतरे से उन्हें बचाए रखने के लिए इन खामियों को दूर करते रहते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नया उत्पाद लैपटॉप और डेस्कटॉप के प्रोटेक्शन और परफॉर्मंस के साथ-साथ कंज्यूमर की प्राइवेसी पर भी फोकस करता है - यह कुछ ऐसा है जिसे पारंपरिक सिक्योरिटी सॉल्युशन ने अभी भी अपनी किटी में शामिल नहीं किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर