विश्व मैत्री मंच द्वारा ऑनलाइन ऑडियो लघुकथा गोष्ठी 

विश्व मैत्री मंच द्वारा ऑनलाइन ऑडियो लघुकथा गोष्ठी का (विषय- शरणार्थी) आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  सुप्रसिद्ध कवयित्री - अनुवादक  मीता दास ने की। उन्होंने  लघुकथा विधा को एक सजग तथा महत्वपूर्ण विधा के रूप में बताया तथा बांग्ला लेखक बनफूल की लघुकथाओं का ज़िक्र करते हुए सदाअत हसन मंटो तथा खलील जिब्रान की लघुकथाओं का उल्लेख किया। 



मुख्य अतिथि मुंबई से सुप्रसिद्ध पत्रकार अमर त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में कहा कि लघुकथा पत्र-पत्रिकाओं में केवल स्थान पूर्ति  के लिए  जगह पाती हैं ।उनके लिए अलग से कोई कॉलम आदि नहीं होते। जबकि होने चाहिए। पत्र-पत्रिकाओं में लघुकथाओं के लिए विशेष स्थान की ओर उन्होंने ध्यानाकर्षण करवाया। सारस्वत अतिथि साधना वैद्य ने ऑनलाइन गोष्ठियों को सार्थक बताया, कि कोरोना काल के बाद भी इस तरह की गोष्ठियाँ अधिक सार्थक होंगी। आयोजन में लगभग तीस लघुकथाकारों ने अपनी लघुकथा सुनाई।


गोष्ठी का आभार प्रदर्शन रानी मोटवानी ने किया तथा संचालन रूपेंद्र राज तिवारी ने किया।संतोष श्रीवास्तव, कविता वर्मा,अनिता मंदिलवार सपना,पूर्ति वैभव खरे,नीलिमा मिश्रि,संतोष झांझी,मनोज देशमुख,अनुपमा झा,सुषमा व्यास 'राजनिधि',मधु सक्सेना,निधि मद्धेशिया,डाॅ मंजुला पाण्डेय,अर्चना पांडेय,लता तेजेश्वर रेणुका,उमा झा, जयश्री शर्मा,महिमा श्रीवास्तव वर्मा,डाॅसुषमा सिंह,मधुलिका सक्सेना,शशि मिश्रा, करुणा सक्सेना, रेखा कक्कड़,डा. साधना तोमर,विद्या सिंह ने लघुकथा सुनाईं।


गोष्ठी का शुभारंभ विश्व मैत्री मंच की संयोजिका संतोष श्रीवास्तव के स्वागत भाषण तथा दीप प्रज्वलन से हुआ सरस्वती वंदना डॉ० क्षमा पाण्डेय ने प्रस्तुत की। गोष्ठी में भोपाल, आगरा,रायपुर, झांसी ,भिलाई, मुंबई,जगदलपुर, दिल्ली, हल्द्वानी, इंदौर आदि शहरों से लघुकथाकारों की उपस्थिति रही।अमेरिका तथा लन्दन से प्रवासी लेखक प्रतिभागी रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर