लक्ष्‍मी विलास बैंक की तुरंत बचत खाता खोलने की सुविधा - लक्ष्‍मी डिजिगो लॉन्‍च

नयी दिल्ली :  तमिलनाडु के सबसे पुराने प्राइवेट बैंकों में से एक,लक्ष्‍मी विलास बैंक ने लक्ष्‍मी डिजिगो लॉन्‍च किया है। इस डिजिटल पहल की मदद से ग्राहक तुरंत बचत खाता खोल सकते हैं। लक्ष्‍मी डिजिगो, चुनिंदा खूबियों वाला एक बचत खाता है जिसमें इंटरनेट व मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्‍ध है। 



कोविड-19 महमारी के दौरान बचत खाता खोलना आसान नहीं रहा है। ग्राहक चाहते हैं कि वो ट्रांजेक्‍शंस के लिए शाखाओं में जाने के बजाये ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शंस कर सकें। इसलिए, मनी ट्रांसफर जैसी प्रमुख आवश्‍यकताओं के लिए घर से बैंकिंग की सुविधा को अधिक पसंद किया जाने लगा है। इस हेतु, एलवीबी की नई पहल से ग्राहकों को बैंक से जुड़ने और वेबसाइट के जरिए सबसे जरूरी बैंकिंग सेवाओं का तुरंत लाभ लेने में मदद मिलेगी। इसे बाद में निकटतम एलवीबी शाखा में जाकर सभी सुविधाओं से युक्‍त खाते में बदला जा सकता है। लक्ष्‍मी डिजिगो से, ग्राहक तुरंत अपने खातों से ट्रांजेक्‍शंस शुरू कर सकते हैं। 


लक्ष्‍मी विलास बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी  एस सुंदर ने कहा, ''हमें लक्ष्‍मी डिजिगो को लॉन्‍च करने की खुशी है जिसकी मदद से लक्ष्‍मी विलास बैंक में आसानीपूर्वक बचत खाता खोला जा सकता है। लक्ष्‍मी विलास बैंक का हमेशा से यह मानना रहा है कि ग्राहकों की आवश्‍यकताएं पूरी करने पर सबसे अधिक ध्‍यान दिया जाना चाहिए। हमारा बैंक डिजिटल समाधानों को लाने हेतु प्रयासरत है, ताकि ग्राहक आसानीपूर्वक घर बैठे ट्रांजेक्‍शंस कर सकें। यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्‍य है कि हमारे सभी ग्राहक सुरक्षित रहें और वो आसानीपूर्वक हमारी सेवाओं का लाभ ले सकें।'' 
लक्ष्‍मी डिजिगो ग्राहक, निकटतम एलवीबी शाखा में जाकर अपने ''लक्ष्‍मी डिजिगो'' खाते को मनचाहे फुली फीचर्ड नियमित खाते के रूप में बदल सकते हैं और वो चेक बुक, डेबिट कार्ड व कई अन्‍य सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले