Tinkle के साथ साझेदारी POGO ने अपने नए एनिमेटेड शो Titoo की ई-कॉमिक सीरीज़ शुरू की

नयी दिल्ली : Amar Chitra Katha की बच्चों की प्रतिष्ठित पत्रिका Tinkle के साथ एक विशेष साझेदारी करके, POGO अपने प्रशंसकों के लिए अपने नए एनिमेटेड शो ‘Titoo-Har Jawaab Ka Sawaal Hu’ की कॉमिक बुक संस्करण लेकर आया है। इस शो का डिजिटल कॉमिक रूपांतरण लॉन्च किया गया। बच्चे और उनके माता-पिता आईओएस और एंड्रॉइड डिवाइसों के लिए उपलब्ध Tinkle ऐप, Amar Chitra Katha ऐप और Magzter ऐप पर इस पाक्षिक कॉमिक को पढ़ सकते हैं।



इस साझेदारी पर बात करते हुए, Amar Chitra Katha Pvt. Ltd. की प्रेसिडेंट और सीईओ, प्रीति व्यास ने कहा, “Tinkle में, हमें युवा पाठकों का मनोरंजन करने, उनसे जुड़ने और उनकी जानकारी बढ़ाने वाली कहानियां बनाने और प्रकाशित करने पर बहुत गर्व है। पिछले 40 सालों में, हमने कई किरदार और प्रॉपर्टीज़ लाए हैं और 2020 में POGO के इस नए नन्हें पात्र Titoo को अपनी पत्रिका के पन्नों पर लाने को लेकर हम काफ़ी रोमांचित हैं।”


Cartoon Network और POGO, साउथ एशिया नेटवर्क हेड, अभिषेक दत्ता ने कहा, “हम अपने नए शो Titoo के लिए भारत की लोकप्रिय कॉमिक बुक्स ब्रांड Tinkle के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं। इस साझेदारी के साथ, हमारा लक्ष्य अपने युवा दर्शकों के लिए एक मल्टीप्लेटफ़ार्म अनुभव देना है। हमारा मानना है कि बच्चों को 8 साल के इस लड़के की नटखट पर प्यारी हरकतों से प्यार हो जाएगा। जितना मज़ा उन्हें टेलीविजन पर यह शो देखते हुए आ रहा है, उतना ही आनंद उन्हें इस कॉमिक सीरीज़ की रिलेटेबल स्थितियों और प्यारे किरदारों के बारे में पढ़कर आएगा!” 


27 जुलाई को शुरू किए गए, ‘Titoo – Haw Jawaab Ka Sawaal Hu’ में, आठ साल के Titoo के रोजमर्रा के हंगामों में शामिल हो जाइए। वह एक नेकदिल, होशियार बच्चा है, जिसे सबकी मदद करना पसंद है, लेकिन अनजाने में परेशानियां और भी बढ़ा देता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

COWE इंडिया जयपुर चेप्टर ने आयोजित किया महिला उद्यमियों का JAYPORE बाजार

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "