व्यापक रेन्ज जिसमें हर जगह के लिए और हर जरूरत को पूरा करने वाले वॉटर हीटर्स

ओरिएंट इलेक्ट्रिक के पास विभिन्न आकारों और क्षमताओं वाले स्टोरेज, इंस्टैन्ट और गैस वॉटर हीटर्स की एक व्यापक श्रृंखला है, जो हर जरूरत और स्थान के लिये उपयुक्त है। कंपनी की संपूर्ण वॉटर हीटर श्रृंखला बिजली की बचत करती है और अपनी श्रेणी में अग्रणी एवं अत्याधुनिक फीचर्स और वारंटी के साथ आती है, ताकि सालों तक मैन्टेनेन्स की चिंता न रहे। ओरिएंट की वॉटर हीटर्स श्रृंखला में आईओटी- इनेबल्ड मॉडल्स भी है, जो वाई-फाई पर काम करते है और जिन्हे  वॉइस असिस्टैन्ट्स द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है।



नयी दिल्ली :ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, जोकि 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विविधिकृत सीके बिरला ग्रुप का एक अंग है, ने डेकोरेटिव वॉटर हीटर्स की नई श्रृंखला के लॉन्च की घोषणा की है। इन वॉटर हीटर्स का डिज़ाइन और फिनिश आकर्षक है, जो बाजार के बदलते प्रचलन और उपभोक्ताओं की उभरती जरूरतों और आकांक्षाओं के अनुरूप है। नई श्रृंखला में स्टोरेज और इंस्टैन्ट वॉटर हीटर्स मौजूद हैं, जो हर आधुनिक किचन और बाथरूम के लिए उपयुक्त विकल्प हैं ।


नये मॉडल्स में डिज़ाइनर मार्बल फिनिश वाला नियो आर्ट इंस्टैन्ट वॉटर हीटर और विशिष्ट डिज़ाइन वाले बीईई 5-स्टार रेटेड एवाप्रो पीसी और गस्टो आर्ट स्टोरेज वॉटर हीटर्स मौजूद हैं । कंपनी ने लोगों की अलग-अलग प्राथमिकताओं और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन वॉटर हीटर्स को अलग-अलग डिज़ाइन एवं टैंक कैपेसिटी में लॉंच किया हैं। ओरिएंट की नई सजावटी स्टोरेज वॉटर हीटर श्रृंखला के प्रमुख फीचर्स हैं टिकाऊपन के लिये अल्ट्रा-डायमंड ग्लासलाइन टैंक, बेहतर हीटिंग के लिये ग्लासलाइन कोटेड हीटिंग एलीमेन्ट, टैंक के लंबे जीवन के लिये मैग्नीशियम एनोड रॉड, ज्यादा सुरक्षा के लिये मल्टीफंक्शन वाल्व, पीयूएफ इंसुलेशन और 8 बार तक की प्रेशर बीयरिंग कैपेसिटी, जो उन्हें उँची इमारतों में उपयोग के लिये उपयुक्त बनाती है।


सलिल कप्पूर, बिजनेस हेड, होम अप्लायंसेस, ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, ने कहा, ‘‘उत्पाद की क्रियात्मकता, विश्वसनीयता और सुंदरता के मामले में उपभोक्ताओं की अपेक्षा बहुत बढ़ गई है और इसलिये हम नियमित रूप से ऐसे उत्पाद प्रस्तुत कर रहे हैं, जो उनकी बदलती जरूरतों के अनुसार हों। हम वॉटर हीटर्स सेगमेंट में देश के सबसे तेजी से बढ़ रहे​ब्रांडस में से एक हैं और डेकोरेटिव वॉटर हीटर्स की संपूर्ण श्रृंखला प्रस्तुत करने वाली पहली कंपनी बनकर गर्वित महसूस कर रहे हैं। नई श्रृंखला सुंदर तो है ही, साथ ही साथ इसमें हर एक मॉडल तकनीकी रूप से उन्नत है और बिजली की बचत करने वाला है। हमें उम्मीद है कि यह रेंज हमारे ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने में हमारी मदद करेगी और प्रीमियम होम अप्लायंस सेगमेंट में हमारी स्थिति को और मज़बूत करेगी। त्योहारी सीज़न के चलते हमें अगले कुछ महीनों में अच्छी मांग की अपेक्षा है।’’


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित