यूट्यूब के माध्यम से छात्रों के लिए Learning by Doing

नयी दिल्ली - यूट्यूब के माध्यम से छात्रों के लिए Learning by Doing क्रिया कलाप कराने की पहल। हम सब जानते है किआज पूरा देश कोरोना वायरस से  ग्रसित है सभी तरह के शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान ,स्कूल कालेज बंद है।



ऐसे में निगम प्रतिभा  विकास विद्यालय दिलशाद कालोनी में कार्यरत शिक्षिका कुसुम सिंह के द्वारा यूट्यूब चैनल के माध्यम  से  Learning  by Doing को ध्यान में रखते हुये छात्रों के लिए बिभिन्न प्रकार के क्रिया कलाप  तैयार किया गया है जिससे जो छात्र छात्राएं आन लाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे है उन के लिए आसान और रुचिकर तरीके से कोरोना वायरस से सुरक्षित रहकर  खेल खेल में ज्ञान प्राप्त कर सके।
यह अपने आप मे एक अनूठा पहल है श्रीमती कुसुम सिंह बधाई की पात्र है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार