भाबीजी घर पर है’ ने पूरे किए 1400 एपिसोड्स

शुभांगी आत्रे, जो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाबी का किरदार निभा रही हैं ने कहा, ‘‘यह भाबीजी घर पर है कि पूरी टीम के लिए एक बहुत बड़ा गर्व का पल है क्योंकि आज हमने 1400 एपिसोड्स पूरे करने की सफलता हासिल की है।



मेरे लिए यह सफर बहुत ही खास रहा है। भाबीजी घर पर है कई कॉमेडी शो के बीच पंथ एक कल्ट शो होने का पूरा आनंद लेता है और यह निजी तौर पर मेरा भी पसंदीदा शो है। इसी के साथ यह टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला शो है। अंगूरी भाबी का किरदार और उनका वाक्य ‘सही पकड़ें हैं‘ को हर किसी से बहुत ज्यादा सरहाना और प्यार मिलता है, जो एक कलाकार के रूप में मेरे उत्साह को बढ़ाता है। 1400 एपिसोड्स का हमारा यह सफर प्रशंसकों, शो के हमारे कास्ट और क्रू के समर्थन के बिना बिलकुल भी मुमकिन नहीं था। इस तरह की और अधिक सफलता और मुकाम हासिल करने के लिए चीयर्स।“


एण्डटीवी के कल्ट शो, ‘भाबीजी घर पर है’ ने एक बार फिर से नया मुकाम हासिल किया है। यह जश्न का मौका है, क्योंकि इस शो ने 1400 एपिसोड्स पूरे के लिए हैं और यह लगातार अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। अपनी गुदगुदाने वाली कॉमेडी, मस्ती भरे किरदारों एवं कहानी से इस शो ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। शुभांगी अत्रे, आसिफ शेख और रोहिताश्व गौर, जो इस शो में अंगूरी, विभूति नारायण मिश्रा और मनमोहन तिवारी की मुख्य भूमिकायें निभा रहे हैं, ने इस खुशी के मौके स्वादिष्ट केक काटा। इस अवसर पर जश्न मनाते हुए वे काफी भावुक भी हो गए।


अपने अब तक के सफर के बारे में बताते हुए, आसिफ शेख ने कहा, “विभूति का किरदार निभाने का सफर अब तक बहुत ही अच्छा रहा है, और मैं खुश हूं कि शो को लगातार बहुत ही सरहाना और प्यार मिल रहा है। हमने 1400 एपिसोड्स पूरे करके एक मुकाम हासिल किया है और इसके लिये मैं पूरी कास्ट, क्रू, दर्शकों और प्रशंसको को बधाई देना चाहूंगा। यदि मेरी बात करूं, तो इस शो ने मुझे कई मनोरंजक किरदारों को निभाने का एक सुनहरा मौका दिया है। सभी के सभी बहुत खास है और मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं इस तरह के और अधिक महत्पूर्ण पलों का इंतजार कर रहा हूं और मेरे दर्शकों का इस तरह के नए और मजेदार किरदारों के साथ मनोरंजन कर रहा हूं। मैं ‘भाबीजी घर पर है’ की अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहूंगा खासकर मेरे प्रशंसको और दर्शकों का, जिन्होंने मुझे लगातार अपना प्यार और सहयोग पर दिया है।“


सीधे-साधे मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले रोहिताश्व गौर ने कहा, भाबीजी घर पर है उन शो में शामिल जिसने कॉमेडी शैली में अपना अलग मानदण्ड सेट किया है और यह लगातार दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। हमने शो के 1400 एपिसोड्स सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। चूंकि, इसमें मेरे कई सारे पसंदीदा पल, सीन्स और  डायलॉग्स हैं, इसलिए इसमें से किसी एक को चुनना बिलकुल भी आसान नहीं है। 1400 एपिसोड्स सफलतापूर्वक पूरे करना हम सभी के लिए एक बहुत बड़ा पल है। हम हमारे प्रशंसकों और दर्शकों का लगातार प्यार और स्नेह देने के लिए उनका, और निश्चित रूप से भाबीजी घर पर हैं की पूरी कास्ट और क्रू का धन्यवाद करते हैं। मैं इस तरह के अधिक जश्न के पलों का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। हम पूरे भारत को अपनी मजेदार कहानी और किरदारों से हंसा रहे हैं।“


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले