दिल्ली के कवि एवम कलाकर्मी किशोर श्रीवास्तव के सम्मान में कवि सम्मेलन

प्रयागराज - महाष्टमी के पावन पर्व पर 'साहित्यांजलि प्रज्योदि' के तत्वावधान में कोरोना नियमो का पालन करते हुए,साहित्यांगन सभागार में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।आयोजन की अध्यक्षता डॉ०वीरेन्द्र तिवारी एवं मुख्य अतिथि दिल्ली (नोयडा)से पधारे व्यंग्यकार  किशोर श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि सुधीर अग्निहोत्री रहे ।



कार्यक्रम के सूत्राधार डॉ०प्रदीप चित्रांशी ने कवि-सम्मेलन का संचालन किया। केशव सक्सेना ने सरस्वती वन्दना पढ़ी तथा शायर असलम आदिल इलाहाबादी,एस पी श्रीवास्तव,अभिषेक केसरवानी,अभिनय सेठ,शिवराम गुप्त,सुधीर अग्निहोत्री,डॉ०प्रदीप चित्रांशी,तलब जौनपुरी,किशोर श्रीवास्तव एवं वीरेन्द्र तिवारी ने कविता-पाठ किया।इस मौके पर अधिवक्ता  उच्च न्यायालय राकेश श्रीवास्तव एवं प्रेम कुमार सेन ने देवी माँ को पुष्प अर्पित किया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

राजस्थान चैम्बर युवा महिलाओं की प्रतिभाओं को पुरस्कार