कानपुर अब लेगा मस्त मलाई का मज़ा

ज्ञान के प्रोडक्ट्स की सम्पूर्ण रेंज में फुल क्रीम दूध, टोन्ड दूध, गाय का दूध, पनीर, बटर, घी, छाछ, लस्सी, खोया तथा स्पेशल अंदाज़ रेंज में मिष्टी दोई, खीर एवं पेड़ा शामिल हैं जो डीफेन्स कॉलोनी , गोविंद नगर, रावतपुर, कल्याणपुर, नवाबगंज क्षेत्रों में स्थित ज्ञान फ्रैश स्टोर्स में उपलब्ध है। हमारा वितरण चैनल यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तेयार हैं कि कानपुर के रीटेल चैनल में हमारे प्रोडक्ट आसानी से उपलब्ध हों। इसके अलावा ये प्रोडक्ट ज्ञान सलेक्ट स्टोर्स, ज्ञान ई-कार्ट और अन्य रीटेल स्टोर्स के व्यापक वितरण चैनल के माध्यम से कानपुर  के विभिन्न हिस्सों में भी उपलब्ध हैं।



कानपुर : यूपी में ताज़ा दूध एवं डेरी प्रोडक्ट्स के तेज़ी से विकसित होते ब्राण्ड ज्ञान डेरी ने कानपुर में प्रवेश किया। कंपनी के एमडी, जय और अनुज अग्रवाल ने आज एक वेबिनार के दौरान कानपुर में अपने प्रोडक्ट्स के लॉन्च की घोषणा की। ताज़े और शुद्ध प्रोडक्ट्स के लिए विख्यात यह ब्राण्ड पिछले 13 सालों से यूपी के उपभोक्ताओं का भरोसा जीत रहा है। कानपुर लॉन्च के लिए ब्राण्ड ने जाने-माने बॉलीवुड  अभिनेता मनोज बाजपेई के साथ साझेदारी भी की है। मनोज बाजपेई का व्यक्तित्व भरोसे एवं ईमानदारी की अभिव्यक्ति करता है, ऐसे में वे हमारे ब्राण्ड के दृष्टिकोण ‘विश्वास से भरा’के अनुरूप हैं।


आज ज्ञान डेरी यूपी का सबसे पसंदीदा डेरी ब्राण्ड बन चुका है, जिसे इसके प्रोडक्ट्स की शुद्धता और गुणवत्ता के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है। अपनी टैगलाईन ‘विश्वास से भरा’ के साथ ब्राण्ड अपने वादे ‘शुद्ध और ताज़ा, ज्ञान का वादा’ पर हमेशा खरा उतरता रहा है। कानपुर के बाज़ार में अपने आप को मजबूती से स्थापित करना तथा पूरे यूपी में ताज़े दूध एवं डेरी प्रोडक्ट्स में अग्रणी स्थिति बनाना इसका मुख्य उद्देश्य है।


कानपुर लॉन्च की घोषणा करते हुए जय अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, ज्ञान डेरी ने कहा, ‘‘कानपुर में प्रवेश करते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है, अब शहर के लोग हाइजीनिक तरीकों से पैक किए गए दूध एवं डेरी प्रोडक्ट्स की सम्पूर्ण रेंज का लाभ उठा सकेंगे। हमें गर्व है कि हम ताज़ा प्रोडक्ट अपने उपभोक्ताओं तक पहुंचाते हैं, और उन्हें सर्वश्रेष्ठ एवं शुद्ध प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने के लिए प्रयासत हैं।’’अनुज अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, ज्ञान डेरी ने कहा, ‘‘लॉन्च के इस अवसर पर मनोज बाजपेई के साथ जुड़ते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। जिस तरह वे पूरी ईमानदारी के साथ बेहतरीन शॉट्स देते हैं, ठीक उसी तरह ज्ञान डेरी भी उद्योग जगत में सबसे ताज़े और सबसे शुद्ध प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराती है। यही कारण है कि ज्ञान ताज़े दूध एवं डेरी प्रोडक्ट्स के लिए यूपी का सबसे पंसदीदा बन चुका है, हमें उम्मीद है कि जल्द ही हम कानपुर के लोगों का भी पसंदीदा ब्राण्ड होंगे।’’


ज्ञान डेरी के साथ साझेदारी पर बात करते हुए  मनोज बाजपेई ने कहा, ‘‘ज्ञान के साथ जुड़ते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, कानपुर में लॉन्च के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। यूपी के लोगों के साथ मेरा खास जुड़ाव है और मुझे खुशी है कि ज्ञान कानपुर और यूपी के लोगों की ज़रूरतों को समझता है। हाइजीनिक तरीके से पैक किए गए सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के दूध एवं डेरी प्रोडक्ट्स के साथ वे भरोसे का दूसरा नाम बन चुके हैं। इसी भरोसे और प्रतिबद्धता के चलते ब्राण्ड उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है। इस अवसर पर मैं ज्ञान को शुभकामनाएं देना चाहूंगा। उम्मीद करता हू कि कानपुर के लोग भी इस ब्राण्ड को खूब पसंद करेंगे।’’ 


ब्राण्ड ने एक उपभोक्ता अभियान के लिए कानपुर के जाने-माने कॉमेडियन अनु अवस्थी तथा विशेष गीत के लिए प्रसिद्ध फाईव पीस पॉप रोक बैण्ड फरीदकोट के साथ भी साझेदारी की है।  वेंकटरमानी संथानम, वाईस प्रेज़ीडेन्ट (सेल्स एण्ड मार्केटिंग) ने कहा” कि इस लॉन्च के बाद अब कानपुर के लोग ज्ञान के ताज़े फुल क्रीम की मस्त मलाई का मज़ा और दूध के अन्य वेरिएन्ट्स एवं अन्य डेरी प्रोडक्ट्स का आनंद ले सकेंगे। सर्वश्रेष्ठ दूध प्राप्त करने के बाद, प्रोसेसिंग और पैकिंग के लिए सुरक्षा के सभी नियमों का पालन किया जाता है, साथ ही सुनिश्चित किया जाता है कि हाइजीनिक तरीके से सील किए गए सुरक्षित पैकेट ही आप तक पहुंचें।


उपभोक्ताओं के साथ सीधे जुड़ने और डिजिटल माध्यमों से उन तक प्रोडक्ट पहुंचाने केलिए पेश किया गया कंपनीका नया वेंचर ज्ञान फ्रैश ऐप भी जल्द ही शहर में उपलब्ध होगा। इससे साल के 365 दिन, सप्ताह के सातों दिन सुबह 8 बजे तक ताज़े दूध एवं दूध के प्रोडक्ट्स की डिलीवरी को सुनिश्चित किया जा सकेगा। यह ऐप कई अन्य फायदे जैसे आकर्षक ऑफर, वैल्यू डील्स, वीकेंड ऑफर और कॉम्बो ऑफर भी लेकर आएगा। यह मॉडल लखनऊ में बेहद सफल रहा है, जहां 80000 से अधिक डाउनलोड्स के साथ 25000 से अधिक सक्रिय उपभोक्ता हैं। मौजूदा मुश्किल के दौर में, हमारा ज्ञान फ्रैश ऐप उपभोक्ताओं तक डेयरी प्रोडक्ट्स की कांटाक्लेस  डिलीवरी पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। लखनऊ के स्थानीय प्रशासन ने भी महामारी के इस दौर में ज्ञान फ्रैश ऐप केे प्रयासों की सराहना की है।


जय और अनुज अग्रवाल के नेतृत्व में ब्राण्ड अपनी शुरूआत से ही लगातार आगे बढ़ रहा है और आज इसे ताज़ा एवं शुद्ध डेरी प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। ताजे़ दूध की सुगम आपूर्ति, प्रोडक्ट इनोवेशन्स एवं उपभोक्ता उन्मुख सेवाओं के चलते ब्राण्ड तेज़ी से कामयाबी हासिल कर रहा है। इसके प्रोडक्ट्स की कई विशेषताएं हैं, जो ज्ञान को अन्य समकक्ष ब्राण्ड्स से अलग बनाती हैं। किसानों से प्राप्त करने से लेकर उपभोक्ताओं तक पहुंचने तक, पूरी प्रक्रिया में आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाता है, इस दौरान प्रोडक्ट्स को हाथ से बिल्कुल नहीं छुआ जाता और साथ ही कई स्तरेां पर गुणवत्ता की जांच भी की जाती है। इसी शुद्धता और ताज़गी के चलते आज ज्ञान यूपी में हर घर का पसंदीदा नाम बन चुका है।
उत्तरप्रदेश के 3000 से अधिक गांवों के 1 लाख से अधिक किसानों से प्राप्त किए गए ज्ञान के प्रोडक्ट्स बेहतरीन गुणवत्ता से युक्त है। ये किसान सीधे कंपनी के साथ जुड़े हैं और गुणवत्तापूर्ण दूध के उत्पादन के लिए सभी निर्देशों का पालन करते हैं। वे पशुओं की सुरक्षा और हाइजीन का विशेष ध्यान रखते हैं ताकि उपभोक्ताओं तक पहुंचने वाला हर प्रोडक्ट पूरी तरह से सुरक्षित एवं हाइजीनिक हो।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित