महाराष्ट्र सरकार ने प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड को लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति दी 

मुंबई -महाराष्ट्र सरकार ने निजी सुरक्षा क्षेत्र से जुड़े सुरक्षा रक्षकों को लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति प्रदान कर दी है। इस संदर्भ में महाराष्ट्र सरकार के आपदा प्रबंधन, राहत व पुनर्वसन विभाग ने मध्य रेलवे व पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधकों को पत्र (क्र. DMU 2020/CR 92/DM 1) लिखकर कहा है कि संबंधित सिक्यूरिटी एजेंसी के पहचानपत्र तथा यूनीफार्म पहने प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड को तत्काल प्रभाव से लोकल ट्रेन में यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाये।



उल्लेखनीय है कि निजी सुरक्षा क्षेत्र की प्रतिनिधि संस्था सिक्यूरिटी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह चौहान व सीनियर वाईस चेयरमैन डॉ.बी.आर.कुमार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड को लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति देने की मांग की थी। केंद्रीय सरकार ने भी निजी क्षेत्र के सुरक्षा रक्षकों की सेवाओं को अति आवश्यक सेवाओं को सूची में शामिल किया था। एसोसिएशन ने इसके लिए महाराष्ट्र सरकार का आभार माना है।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले