सामाजिक व राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रांति में एक ईंट एक रुपए का आह्वान

प्रयागराज। पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा देवालय से सामाजिक व शिक्षालय से राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रांति के महाअभियान में सभी राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिकों के द्वारा एक ईंट एक रुपये सहित व्यक्तिगत, सामूहिक, वैचारिक व सामयिक सहयोग अपेक्षित है। पीडब्ल्यूएस परिवार के संस्थापक आर के पाण्डेय एडवोकेट ने उपरोक्त सन्देश जारी करते हुए आम जनमानस से इस महाअभियान में सम्मिलित होने की अपील की है। 



समाजसेवी अधिवक्ता आर के पाण्डेय ने कहा कि सामाजिक व राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रान्ति के इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए आम जनमानस का एक ईंट व एक रुपये के साथ यथोचित सहयोग के रूप में आर्थिक, व्यक्तिगत, सामूहिक, वैचारिक व सामयिक योगदान की जरूरत है। एक ईंट एक रुपये के औचित्य पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि एक ईंट व एक रुपये के योगदान से प्रत्येक नागरिक का भावनात्मक लगाव व स्वयं के संस्थान की सद्प्रेरणा का विकास होगा जिससे यह महाअभियान किसी एक व्यक्ति व संस्था के बजाय लोकतांत्रिक प्रकिया के तहत वास्तविक रूप से जनता के द्वारा जनता के लिए जनता का महाअभियान व व्यवस्था बनेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

घरेलू कामगार महिलाओं ने सामाजिक सुरक्षा का लाभ मांगा, कहा हमें श्रमिक का दर्जा मिले