फोर्टी करेगा सरकार के साथ 1 लाख करोड़ रु. के एमओयू

० आशा पटेल ० 
जयपुर | फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) से जुड़े उद्यमियों ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के तहत एक लाख करोड़ रुपए निवेश के एमओयू का लक्ष्य रखा है। संगठन के सदस्य अब तक सरकार के साथ 50 हजार करोड़ रुपए निवेश के एमओयू कर चुके हैं, जबकि 20 हजार करोड़ के एमओयू के लिए बातचीत जारी है। राइजिंग राजस्थान में संगठन की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए फोर्टी की एक बैठक भी आयोजित की गई। इसमें फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल और वुमन विंग के पदाधिकारी शामिल हुए।

 मील ने कहा कि एमओयू को धरातल पर लाने के लिए फोर्टी ने एमओयू मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी एमओयू के तहत औद्योगिक निवेश को धरातल पर लाने के लिए सरकार और निवेशकों के बीच सेतु का काम करेगी। फोर्टी यूथ विंग ने रामाला वेंचर्स एलएलपी के तहत एनिमल हसबेंडरी में 150 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू किया है। सुरेश अग्रवाल का कहना है कि सरकार एमओयू के बाद निवेशकों के साथ निरंतर संपर्क बनाए हुए है। यही रवैया रहा तो एमओयू के तहत 50% तक निवेश संभव होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया