संदेश

जुलाई 11, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi पर्यावरण को बचाने के लिए दिल्ली देहात ने लगाए पेड़ Delhi 360 Villa...

चित्र

राजस्थान सरकार द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट निराश करने वाला : कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने राजस्थान सरकार द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट को निराश करने वाला बताते हुए कहा कि राजस्थान सरकार का युवाओं, किसानों, महिलाओं, शिक्षा एवं चिकित्सा के लिए कोई दूरगामी सोच नहीं है जिसका परिणाम है कि राजस्थान सरकार के बजट में किसी प्रकार की जनकल्याणकारी योजना की घोषणा नहीं की गई बल्कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जिससे पूरे प्रदेशवासियों को लाभ मिल रहा था, को आगे बढ़ाने हेतु बजट आवंटन नहीं किया है।  उन्होंने कहा कि राजस्थान के पशुपालकों को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने दो पशुओं के लिए 40 हजार रुपये तक का निःशुल्क बीमा प्रदान किया था तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत् 25 लाख रुपये तक का निःशुल्क ईलाज, 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा तथा निःशुल्क ऑर्गन ट्रांसप्लान्ट सहित गम्भीर बीमारियों का ईलाज निःशुल्क प्रदान किया गया था किन्तु भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता को मिल रहे इस लाभ से वंचित कर दिया है।  उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस ...

सीटू द्वारा द्वारा पूरे देश में मांग दिवस मनाया गया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - सीटू द्वारा द्वारा पूरे देश में मांग दिवस मनाया गया। जयपुर में रैली निकालकर श्रम आयुक्त कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया गया। जयपुर में सीटू के कार्यकर्ताओं ने श्रमिक एकता केन्द्र से विशाल रैली निकालकर सीटू के राष्ट्रीय आह्वान के तहत मांग दिवस मनाया। रैली हटवाड़ा, एन.बी.सी गेट होते हुए श्रम आयुक्त कार्यालय पहुंची और वहां पर जोरदार नारेबाजी की गई और प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन श्रम आयुक्त, राजस्थान सरकार, श्रम विभाग जयपुर को दिया गया।  इस मांग पत्र में प्रधानमंत्री से निम्न मांग की गई : 01. चार श्रम संहिताओं को समाप्त करें। 02. एनएमपी को समाप्त करें और निजीकरण के सभी रूपों को रोकें। 03. सभी श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी 26,000/- रुपये प्रति माह से कम नहीं हो। 04. ठेका श्रमिकों के लिए रोजगार सुरक्षा सुनिश्चित करें, समान वेतन और लाभ सुनिश्चित करें, अग्निवीर, आयुधवीर, कोयलवीर और अन्य निश्चित अवधि रोजगार को समाप्त करें। 05. असंगठित श्रमिकों के लिए सार्वभौमिक व्यापक सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करें।  ...

गाँव,गरीब,युवा,उद्यमी,शिक्षा और महिला को समर्पित जन कल्याणकारी बजट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान सरकार के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राजस्थान की उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत राज्य बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन व मानद महासचिव आर. पी. बटवाडा, आनंद महरवाल, डॉ अरुण अग्रवाल, एन. के. जैन व ब्रज बिहारी शर्मा ने इस बजट को राजस्थान को प्रगति के पथ पर ले जाने वाला बजट करार दिया। अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने कहा कि वसुन्धरा राजे के बाद यह प्रथम अवसर है कि राज्य की महिला वित्त मंत्री ने राज्य के विकास का एक नया खाका राज्य की जनता के समक्ष प्रस्तुत किया है। जैसा कि अपेक्षा थी इस बजट में, गाँव, गरीब, किसान, पशु पालक, महिला, उद्यमी, युवा, बेरोजगारों, वरिष्ठ नागरिकों, स्वतंत्रता सेनानियों, पत्रकारों, छात्र-छात्राओं आदि सभी के लिए कुछ न कुछ प्रावधान किये गये है, जो सराहनीय हैं। बजट में अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचे, इसका सराहनीय प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि एक ओर प्रति व्यक्ति लगभग 70 हजार 800 रुपये का कर्ज है वहीं विकास के लिए किये गये प्रावधान स्...

राजस्थान गौ सेवा संघ द्वारा योग गुरु सम्मान समारोह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान गौ सेवा संघ में प्रमुख योग गुरुओं को स्मृति सम्मान व प्रशस्ति पत्र,जयपुर की सांसद मंजू शर्मा एवं राजस्थान गौ सेवा संघ के अध्यक्ष पवन कुमार जैन व शिव शक्ति योग ग्रुप के योगाचार्य रूपनारायण जेदिया के द्वारा प्रदान किए गए । अध्यक्ष पवन कुमार जैन ने बताया कि सम्मान समारोह में योग पीस के योगाचार्य ढाका राम , योग साधना आश्रम की योगिनी पुष्प लता गर्ग , क्रीड़ा भारती के प्रदेश संयोजक मेघ सिंह चौहान , अंतरराष्ट्रीय योगा जज , योग गुरु सुरेंद्र शर्मा , राजस्थान गौ सेवा संघ के डॉ .भानु प्रकाश शर्मा ,  डॉ . योगेश शर्मा , बापू नगर प्राकृतिक चिकित्सालय के योगाचार्य डॉ .दिलीप सारण राजस्थान विश्वविद्यालय की योगाचार्या अनीता डंगवाल , योग प्रमुख श्री सत्यपाल सिंह सहित कई प्रमुख योगाचार्यो का सम्मान किया गया ।   जैन ने बताया कि राजस्थान गौ सेवा संघ में बन रहे 140/80 फुट के गौ सेवा आध्यात्मिक हॉल का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर नित्य एक-एक घंटे की चार योगा क्लासेज उसमें लगाए जाने पर विचार किया गया एवं सभी मिलकर , गौशाला में नित्य योगा करने वालों के ए...

बजट में युवा और महिलाओं का रखा गया विशेष ध्यान- नीलम मित्तल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । बीएनआई एरिया डायरेक्टर नीलम मित्तल का कहना है कि इस बजट को यूथ आधारित बजट कहा जा सकता है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने युवाओं के लिए स्टेट स्किल पॉलिसी, अटल एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम में युवाओं को फंडिंग की घोषणा की है। मां योजना में बच्चों के इलाज के लिए पीडिएट्रिक पैकेज, सभी 2 सौ विधानसभा में आयुष्मान मॉडल सीएचसी के लिए 125 करोड़ का पैकेज भी स्वागत योग्य है। महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना का दायरा 5 लाख से बढ़ाकर 15 लाख महिलाओं तक करने से प्रदेश की ज्यादा महिला उद्यमियों को इसका लाभ मिलेगा।

वित्‍त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में पेश किया 5 साल का विजन-सुरेश अग्रवाल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश किया। इस बजट के लिए फोर्टी की ओर से अग्रवाल पीजी कॉलेज सभागार में विशेष इंतजाम किए गए। यहां बजट भाषण के सीधे प्रसारण के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई । प्रदेश के सभी प्रमुख उद्योग और व्‍यापारिक सेक्‍टर के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इसमें फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल, पूर्व अध्‍यक्ष आत्‍माराम गुप्‍ता, कार्यकारी अध्‍यक्ष डॉ अरुण अग्रवाल, मुख्‍य सचिव नरेश सिंघल ,गिरधारी लाल खंडेलवाल, वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष जगदीश सोमानी, उपाध्यक्ष चानणमल अग्रवाल , अजय अग्रवाल, सुरेश सैनी, सीए डॉ अभिषेक शर्मा सचिव बने चंद जैन, एक्‍सपो चेयरमैन प्रशांत शर्मा, वुमन विंग अध्‍यक्ष डॉ अलका गौड़, महासचिव ललिता कुच्छल, उपाध्यक्ष पूजा रस्तोगी, सदस्‍य सोनिया बड़ाया शामिल हुए। सुरेश अग्रवाल ने कहा कि बजट में फोर्टी की ओर से दिए गए 80 प्रतिशत सुझावों को सरकार ने अपने बजट प्रावधानों में समाहित किया है। वित्‍त मंत्री दिया कुमारी ने 5 साल के विजन को लेकर बजट पेश किया है। राजस्‍थान में औद्योगिक और व्यापार प्रोत्साहन के लिए रिप्‍स 2024 क...

पर्यावरण को बचाने के लिए दिल्ली देहात लगाएगा पेड़ : चौ सुरेन्द्र सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - पालम 360 के द्वारा पर्यावरण बचाओ संकल्प के तहत पोचनपुर गाँव में सैकड़ों पौधे लगाए गए जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएँऔर युवा मौजूद रहे / पिछले दिनों पालम 360 खाप ने पर्यावरण को बचाने के लिए एक मुहिम चलायी थी जिसमें दिल्ली के प्रत्येक 360 गांवों में ज़्यादा से ज़्यादा पोधें लगाने का संकल्प लिया गया था उसी कड़ी मेंआज पोचनपुर गाँव में राधा स्वामी सत्संग के पीछे वाले पार्क में ग्रामीणों के साथ मिलकर चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी प्रधान पालम 360 ने सैकड़ों पोधें लगाय चौधरी सोलंकी ने बताया जिस तरीक़े से दिल्ली के अंदर प्रदूषण बढ़ता जा रहा है और हीटवेव के कारण अब की बार 53 डिग्री तक तापमान पहुँच गया इसको देखते हुए ग्रामीणों को आगे आकर पर्यावरण को बचाने के लिए कार्य करना पड़ेगा अन्यथा दिल्ली में रहने लायक माहौल नहीं बचेगा उन्होंने बताया कि दिल्ली के प्रत्येक 360 गांवों के लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे और पर्यावरण को बचाने के लिए दिल्ली के प्रत्येक नागरिक इस मुहिम से जुड़ेगा / कार्यक्रम मे मौजूद रहने वालो मे समाजसेवी श्रीमती राजबाला,चौ कँवर सिंह प्रधान ,करमबीर सहर...