विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस पर सेमिनार : स्तन एवं मुंह के पुनःनिर्माण में तेजी से हो रही वृद्धि
० आशा पटेल ० जयपुर। उपचार के पष्चात सामान्य जीवन की शुरूआत में प्लास्टिक सर्जरी प्रकिया अहम भूमिका निभा रहा है। सुपर माइक्रो सर्जरी की सहायता से स्तन पुनर्निर्माण, जबड़ा , जननांग पुनर्निर्माण से अंग ना सिर्फ पहले की तरह काम करने लगता है, रोगी को भी एक बार पूर्णता का अहसास भी दिलाता है। इससे दिखने वाली विकृति भी खत्म हो जाती है। विष्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस के मौके पर भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के एडवांस्ड रिकंस्ट्रक्षन सेंटर के प्रमुख डॉ उमेश बंसल ने बताया कि अत्याधुनिक माइक्रो वेस्कुलर तकनीक के द्वारा कैंसर ग्रस्त हिस्से को निकालने के पष्चात हड्डी, चमड़ी एवं मासपेषियों को शरीर के दूसरे हिस्से से लेकर पुनःनिर्माण किया जाता है। जिससे पेसेंट को कम से कम विकृति होती है तथा अंग के पहले की तरह कार्य करने की प्रकिया भी जल्द ही शुरू हो जाती है।प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा लोकली एडवांस्ड कैंसर का इलाज संभव हो सकता है। यहां एक साल में रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी की टीम ने सेंटर में 550 से अधिक पुनःनिर्माण सर्जरी करके रोगी के जीवन को पहले की तरह सामान्य करने में अहम भूमिका निभ...