स्कून्यूज़ ग्लोबल एजुकेटर्स फेस्ट' में शरीक हुए 3000 स्कूल लीडर्स
० आशा पटेल ० जयपुर, । हमारा देश अप्रयुक्त क्षमता और संसाधनों से समृद्ध है, विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में। शिक्षा की गुणवत्ता को सही मायने में बढ़ाने के लिए, हमें न केवल बड़े संस्थानों बल्कि छोटे स्कूलों को भी बदलने पर ध्यान देने की आवश्यकता है। शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण में निवेश करना महत्वपूर्ण है, जिससे उन्हें पारंपरिक, थियोरी-आधारित शिक्षण से अधिक प्रैक्टिकल, क्रियाशील एप्रोच अपनाने में सक्षम बनाया जा सके। आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस की वृद्धि के साथ, भविष्य के बारे में अनिश्चितता बढ़ती जा रही है। यह आवश्यक है कि हम अपने बच्चों को 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने और उनमें सफल होने के लिए तैयार करें। यह बात काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के सीईओ एवं सचिव, डॉ. जोसेफ इमैनुएल ने कही। वह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 9 से 10 अगस्त तक आयोजित स्कून्यूज़ ग्लोबल एजुकेटर्स फेस्ट के छठे सीजन के उद्घाटन सत्र में संबोधित कर रहे थे। इस सीजन फेस्ट का आयोजन 'कम्पेन्टेनसीस बियॉन्ड कंटेंट: अलाइनिंग टूडेज करिक्यूलम विथ टुमॉरोज अननोन' थीम पर किया गया । स्कून्यूज के संस...