रीड एंड लीड फाउंडेशन द्वारा विनोद कुमार त्रिपाठी का स्वागत
० संवाददाता द्वारा ० औरंगाबाद - रीड एंड लीड फाउंडेशन औरंगाबाद के कार्यक्रम "लेखक से मिलिए के तहत विनोद कुमार त्रिपाठी का स्वागत किया गया इस कार्यक्रम का विषय था "उर्दू हिदुस्तानी भाषा है इसको हिंदुस्तानी ही रहने दो " इस अवसर पर विनोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि उर्दू भाषा को हम ने बहुत मुश्किल बना दिया है अगर इस को जिंदा रखना है तो हमे अरबी,फारसी, शब्दों का प्रयोग कम से कम करना होगा और हिंदुस्तानी भाषा को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए.स्वागत करते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष मिर्जा अब्दुल कय्युम नदवी ने कहा कि विनोद कुमार त्रिपाठी इलाहाबाद के हैं। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से राजनीति में एमए किया, इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल से संबंधित पत्रिका कैंपस का प्रकाशन किया, इस के अलावा उर्दू में विनोद कुमार त्रिपाठी की दो "मेरी जमीन मेरा आसमान" और "मेरी जमीन की धूप". नामक पुस्तकें प्रकाशित हुई है जिन पर कई पुरस्कार मिल चुके हैं. रीड अँड लीड फाऊंडेशन औरंगाबाद की परंपरा रही है कि जब भी कोई लेखक या कवि शहर मे आता है तो उसका सम्मान क...