संदेश

अगस्त 27, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi द्वारका में धूमधाम मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

चित्र

दिल्ली के गाँवों को शहरीकरण के नाम पर स्लम बनाना दुर्भाग्यपूर्ण

चित्र

गोदरेज इंटेरियो ने अपनी बाजार पहुंच को व्यापक बनाने के लिए रिटेल विस्तार पर किया फोकस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई- भारत के होम और ऑफिस फ़र्नीचर ब्रांडों में से एक और गोदरेज एंटरप्राइजेज समूह की कंपनी गोदरेज एंड बॉयस की एक इकाई गोदरेज इंटेरियो ने अपनी योजनाओं के साथ बाजार हिस्सेदारी और विकास को बढ़ावा देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी की योजना अगस्त 2024 तक इंटेरियो फर्नीचर स्टोर की संख्या को 1,000 के पार ले जाने की है, जिसमें 1,20,000 वर्ग फुट से अधिक रिटेल स्पेस और जोड़ा जाएगा। ब्रांड वित्तीय वर्ष 2025 में 104 नए स्टोर भी जोड़ेगा, जो आधुनिक भारतीय घरों में स्टाइलिश, सुरुचिपूर्ण और सोच-समझकर डिज़ाइन किए गए फ़र्नीचर को सुलभ बनाने के अपने मिशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण छलांग है। रिटेल सेक्टर में कंपनी के विस्तार पर टिप्पणी करते हुए गोदरेज इंटेरियो के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हैड ऑफ कंज्यूमर बिजनेस (बी2सी) डॉ. देव नारायण सरकार ने कहा, हम तकनीक के लिहाज से अत्याधुनिक इनोवेशंस के साथ रिटेल क्षेत्र में व्यापक विस्तार को जोड़कर अपने ग्राहकों को और अधिक सुविधाएं देने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह हम उनके लिए होम फर्निशिंग अनुभव को पहले से भी बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध ...

कलानेरी के पिंकफेस्ट में दिखी संवेदनाओं को छूती तस्वीरें मानो संवाद कर रही हों

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पिंक फेस्ट आर्ट वॉग राष्ट्रीय फोटोग्राफी एग्जिबिशन का कलानेरी आर्ट गैलरी में आयोजन किया गया। जिसमे देश भर से चयनित की गई 70 फोटोग्राफ्स की 7 दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई , इस दौरान कई फोटोग्राफी विषय से जुड़े विषयो पर एक्सपर्ट के साथ संवाद किया गया। प्रदर्शनी के अंतिम दिन 'आर्ट ऑफ़ विसुअल स्टोरी टेलिंग' के डायलाग सेशन में कलाविद भवानी शंकर शर्मा, प्रो. चिन्मय मेहता, रोहित कुमार जैन, अमित कल्ला, महेश स्वामी, सुरेंद्र सोनी ने फोटोग्राफी के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा की I  प्रदर्शनी में शांति निकेतन, बड़ौदा स्कूल ऑफ़आर्ट्स, जे जे स्कूल ऑफ़ आर्ट्स, मुम्बई, दिल्ली स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के अलावा देश के कोने कोने से फोटोग्राफी में रूचि रखने वाले प्रोफेशनल्स ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया I प्रदर्शनी में दर्शाई गई संवेदनाओं को छूती तस्वीरें इतनी जिवंत थी, मानो आपसे संवाद करना चाहती हों। पिंक फेस्ट आर्ट वॉग के फाउंडर डायरेक्टर सत्यजीत तालुकदार के अनुसार इस मौके पर प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स व वरिष्ठ कलाकारों के पैनल द्वारा कंपटीशन के विजेताओं को टेक्सन उपक्रम द्वारा स...

जयपुर में हुआ टोयोटा डेजर्ट क्वेस्ट ऑफ-रोड एडवेंचर शुरु

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | टोयोटा डेजर्ट क्वेस्ट 2024 ऑफ-रोड रैली और द ग्रैंड TSD चैलेंज का हिस्सा, रोमांचिक रैली आयोजित की गई। राजेश टोयोटा और ऑटोज़ 365 मोटरस्पोर्ट्स द्वारा आयोजित और फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त इस इवेंट ने मोटरस्पोर्ट उत्साही लोगों को चुनौतीपूर्ण इलाके और उच्च-दांव की प्रतिस्पर्धा के साथ मंत्रमुग्ध कर दिया। रैली की शुरुआत राजेश मोटर्स, आगरा रोड से हुई, रैली में मोटर स्पोर्ट्स उत्साही प्रतिस्पर्धियों ने जयपुर के  रोमांचक एवं साहसिक, कठिन रेगिस्तानी परिस्थितियों में कार चलने का चैलेंज स्वीकार किया।  प्रतिभागियों ने 600 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण दूरी तय की, जिसमें दिन और रात की स्टेज शामिल थीं, यह कोर्स गति, सटीकता और रणनीतिक नेविगेशन की सीमाओं को परखने के लिए डिज़ाइन किया गया था, जो ड्राइवरों और दर्शकों के लिए एक तीव्र और रोमांचक अनुभव प्रदान किया। भारत भर से प्रतिस्पर्धी अपने कौशल को विविध रेगिस्तानी परिदृश्यों पर प्रदर्शित करने के लिए एकत्र हुए। इस इवेंट ने न केवल उत्कृष्ट ड्राइविंग टैलेंट को उजागर किया बल्कि विभिन्...

सांगानेर के नागरिकों द्वारा क्राफ्ट सिटी का दर्जा दिलाने की मांग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | सांगानेर को क्राफ्ट सिटी का दर्जा दिलाने के लिये सांगानेर विकास नागरिक मंच की ओर से अरविन्द श्री विद्या मंदिर स्कूल मे सांगानेर के स्थानीय निवासियों द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया | कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र कुम्भज ने कहा की बैठक का उद्देश्य अति प्राचीन विश्व विख्यात सांगानेर के हस्तशिल्प उद्योगो को क्राफ्ट सिटी का दर्जा दिलाना है | कार्यक्रम मे सांगानेर संयोजक एडवोकेट श्रीप्रकाश तिवाडी एवं नगर निगम उपायुक्त डॉ गोवेर्धन लाल शर्मा ने कहा की सांगानेर के उद्योगो का विशेष महत्व है | इस लिए इसे क्राफ्ट सिटी का दर्जा तो मिलना ही चाहिए | कई वक्ताओं ने सांगानेर में स्वास्थ सेवाओं का अभाव और शिक्षण संस्थानों के अभाव को लेकर इसमें सुधार की मांग भी की | साथ ही पिछड़े और ग्रामीण इलाकों में मोबाईल स्वस्थ सेवाएं भी शुरू की जाएँ | स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया जाये | गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण संसथानों का भी सांगानेर में अभाव है | कुछ वक्ताओं ने यह मांग भी की कि सांगानेर में सरकार द्वारा व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र भी शुरू किये जाएँ ,जहाँ रोजगारपरक और कोशल वि...

जयपुर योगा लीग में 17 राज्यों के करीब 678 योग विद्यार्थियों को दिए 8 लाख के पुरस्कार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में 8वी दो दिवसीय जयपुर योगा लीग के समापन दिवस के मुख्य अतिथि ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश शर्मा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र राठौड़ , विख्यात योगाचार्य ढाकाराम, जयपुर योग लीग के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र शर्मा, सचिव डॉ. अभिनव जोशी, टेक्निकल डायरेक्टर योगाचार्य चन्द्रकान्त पंधारे एवं लीग के मुख्य सलाहकार एवं समन्वयक मोटिवेशनल स्पीकर योगी मनीष ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। मुख्य अतिथि एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजीपी रवि प्रकाश मेहरा ने कहा कि जयपुर सहित 17 राज्यों के 678 प्रतिभागियों का लीग में सम्मिलित होना दर्शाता है कि पिछले 10 वर्षों से आयोजक टीम ने पारदर्शी एवं टेक्निकल प्रक्रिया अपनाते हुए अपनी विश्वसनीयता कायम की है, इसके लिए आयोजकों को बधाई। आयोजक टीम जयपुर योगा लीग ने अतिथि देवो भव की सनातन परंपरा के तहत कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथि सुजोक के वरिष्ठ एवं विख्यात प्रशिक्षक अशोक कोठारी, रेज इंफ्रा के रजनीश जैन एवं रजनीश सिंह का हरियाले पौधे के साथ स्वागत किया। जयपुर योगा लीग के सचिव डॉ. अभिनव जोशी...

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में ‘गोविंदा आला रे’ जन्माष्टमी पर हुआ नंदलाल का भव्य स्वागत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में ‘गोविंदा आला रे’ जन्माष्टमी पर हुआ नंदलाल का भव्य स्वागत जिस नाम में दिव्य और विस्मृत करने वाला आकर्षण है और जो अनंत काल से जन के मानस पर छाया है, उस मोहक, चंचल ‘कृष्ण’ का आगमन हो चुका है और पूरी प्रकृति नंदलाल का स्वागत करने के लिए आतुर हो गई है| जगद्गुरु कृष्ण का अवतरण हो चुका है और पूरा गुप्त वृन्दावन जयपुर उन्ही की लीलाओं का गुणगान कर रहा है और उन्ही के प्रेम वात्सल्य में भाव विभोर हो रहा है| श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में भी जन्माष्टमी पर यशोदानंदन का भव्य अभिनन्दन किया गया, मंगला आरती के साथ ही मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत हो गई जो मध्यरात्री को नंदलाला के महाभिषेक और महाआरती के साथ संपन्न हुआ| मंदिर के अध्यक्ष अमितासना दास ने जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया की श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में भगवान् कृष्ण का स्वागत बहुत ही धूम धाम से किया गया, भगवान् ने सुनहरी रेशम की पौशाक धारण की, उन्हें 108 प्रकार के राज भोग अर्पित किये गए इसके साथ ही हर अभिषेक के बाद मिष्ठान और माखन मिसरी का भो...

दिल्ली के गांव को शहरीकरण के नाम पर सलम बनाना दुर्भाग्यपूर्ण - चौधरी सुरेंद्र सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  मटियाला विधानसभा के दौलतपुर गाँव में किसान पिछले एक सप्ताह से धरने पर बैठे हैं। किसानों का कहना है दिल्ली का मास्टर प्लान 2021 कहा है आज कुछ नही पता देखते देखते आ गया मास्टर प्लान 2041 वो भी लागू नहीं ,दिल्ली देहात के लिए बनी हुई 2007 में लैंड पूलिंग पॉलिसी और जीडीए पॉलिसी आज तक सब कुछ हो जाने के बाद भी धरातल पर नही सरकार की मनसा पता नही पर गांव देहात की हालत ऐसे हो गई न गांव ही बचे न शहरीकरण हुए पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी किसानो के धरने पर पहुँचे  चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा पिछले 17 सालो से गांव वालो को जुमला दिया जा रहा है हम सरकार से मांग करते हैं की मास्टर प्लान 2041 जल्द से जल्द लागू किया जाए पिछले 1 वर्ष पूर्व जब हमने आंदोलन की शुरुआत की उसमें 11 सूत्री मांगों में से हमारी सिर्फ 4 समस्याओं का समाधान ही हो पाया था बाकी समस्याओं के समाधान के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल व दिल्ली के मुख्यमंत्री ने समय मांगा था लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है 1 साल बीतने के बावजूद भी मुख्यमंत्री ने इन समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया और ना कोई स...

रेवफिन और बजाज ऑटो ने हाई स्पीड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (L5) को व्यावसायिक साझेदारी की घोषणा की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : रेवफिन ने भारत और 70 देशों में थ्री-व्हीलर वाहनों के निर्माता बजाज ऑटो के साथ व्यावसायिक साझेदारी की घोषणा की है। यह सहयोग इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (e3W) सेगमेंट को बढ़ावा देने, इसे अपनाने और एक मजबूत इकोसिस्टम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, ताकि हर स्थान में मोबिलिटी के लिए एक ग्रीनर भविष्य में योगदान दिया जा सके। रेवफिन और बजाज ऑटो के बीच के इस सहयोग में नवाचार को बढ़ावा देने, बाज़ार में मौजूदगी का विस्तार करने, और इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (e3W) सेगमेंट में ग्राहकों को ज़्यादा संतुष्ट करने की महत्वपूर्ण क्षमता है। रेवफिन ने मार्केट में पहली बार साइकोमेट्रिक एसेसमेंट क्षमताओं को पेश किया है जिसका फायदा उठाकर, बजाज ऑटो अपने e3W पेशकशों से ग्राहकों के समग्र अनुभव को बेहतर बना सकता है और बाज़ार की विविधतापूर्ण मांगों को प्रभावी ढंग से पूरा कर सकता है।  यह सहयोग वित्तीय सेवाओं में रेवफिन की विशेषज्ञता और थ्री-व्हीलर इकोसिस्टम में उनकी गहरी समझ का भी लाभ उठाएगा। बाज़ार में बजाज ऑटो की मजबूत मौजूदगी और विविधतापूर्ण प्रोडक्ट पोर्टफोलियो इन खूबियों को बढ...