संदेश

सितंबर 9, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉ.इदरीस कुरैशी दिल्ली राज्य मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस ए मुशावरत दिल्ली राज्य के अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव की कार्यवाही केंद्रीय कार्यालय में शुरू हुई, उम्मीदवारों के तीन नाम मुशावरत के सदस्यों द्वारा दिए गए थे, लेकिन तीनों नामों में अध्यक्ष पद के लिए एक ही नाम का प्रस्ताव दिया गया था। वर्तमान दिल्ली के अध्यक्ष सैयद मंसूर आगा ने अगले दो वर्षों के लिए डॉ इदरीस कुरैशी के पक्ष में एलान किया और सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से समर्थन किया। जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी अब्दुल राशिद अंसारी और ऑब्जर्वर मोहम्मद आकिफ ने परिणामों की घोषणा की।  मुशावरत के नियम व क़ायदे के अनुसार, डॉ. इदरीस कुरैशी एक गवर्निंग कॉउंसिल का गठन करेंगे, जिसमे कम से कम 11 सदस्य शामिल होंगे, डॉ. इदरिस कुरैशी को दो वर्ष के लिए दिल्ली राज्य मुस्लिम मुशावरत का अध्यक्ष चुना गया। मुशावरत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फिरोज़ अहमद, दिल्ली मुशावरत के पूर्व अध्यक्ष सैयद मंसूर आगा, रिटर्निंग ऑफिसर अब्दुल रशीद अंसारी, पर्यवेक्षक मोहम्मद आकिफ, डॉ. तसलीम रहनी, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के  पूर्व  अध्यक्ष ज़ाकि...

सीएम के साथ व्यवसायी राजू मंगोडीवाला भी जापानी व्यवसायियों को निमंत्रित करेगें

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जापान में होने वाली राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में भाग लेने राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और प्रवासी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष तथा जयपुर ज्वैलर असोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला भी जापान के लिए रवाना हो गए। राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि राजस्‍थान का यह प्रतिनिधिमंडल टोक्यो और ओसाका में होने वाली राजस्‍थान इन्वेस्टमेंट समिट में भाग लेगा। इसमें जापान के शीर्ष औद्योगिक घरानों, कंपनियों और निवेशकों को राइजिंग राजस्‍थान में आयोजित होने वाली समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रित करेगा। यहां जापान के उद्योगपतियों और निवेशकों के सामने राजस्‍थान में निवेश की संभावनाओं और सरकार की उद्योग प्रोत्‍साहन नीतियों का रोडमैप प्रस्तुत किया जाएगा।   मुख्यमंत्री भजनलाल के राजस्‍थान में औद्योगिक विकास और राजस्‍थान को 370 बिलियन डॉलर की इकॉनोमी बनाने के विजन को प्रवासी राजस्थानियों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही उन्हें 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में होने वाले “राइजिंग राजस्‍थान”इन्वेस...

राज कंप्यूटर सर्विसेज ऑफिसर्स एसो ने की विभागीय नवाचारों पर चर्चा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान कंप्यूटर सर्विसेज ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्थान के विभिन्न जिलों से संगठन के सदस्यों ने भाग लिया और विभागीय मुद्दों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के निवर्तमान आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने संगठन के अधिकारियों के कार्यों की सराहना की और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों का उपयोग कर राज्य के आमजन को बेहतर सेवाएं प्रदान करने पर जोर दिया।  उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग में अपने कार्यकाल के दौरान अनुभवों को साझा किया और बताया कि देशभर में राजस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की विशेष पहचान है। उन्होंने कहा कि वे जहां भी जाते हैं, उन्हे विभाग की सराहना सुनने को मिलती है। उन्होंने अधिकारियों को निरंतर ई-गवर्नेंस को बेहतर बनाते हुए आमजन की सेवा में तत्पर रहने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष संजय जगदीश कार्णिक ने संगठन और विभाग की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने संगठन द्वारा किए गए...

लेखिका आभा सिंह की तीन पुस्तकों का विमोचन व कृति चर्चा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। स्पंदन महिला साहित्यिक एवं शैक्षणिक संस्थान जयपुर और प्रौढ़ शिक्षण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लेखिका आभा सिंह के दो उपन्यास -“वक्त की खिड़की से”और “लॉक डाउन,एक कोलाज़” तथा कविता संग्रह “भाव ध्वनि के पुल” का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए स्पंदन अध्यक्ष नीलिमा टिक्कू ने बताया कि आभा सिंह ने अब तक पांच कहानी संग्रह एक लघुकथा संग्रह तीन कविता संग्रह, तीन यात्रा संस्मरण, तीन उपन्यास , एक लघुकथा संग्रह ,हाइकु संग्रह समेत कुल 15 किताबें लिखी हैं । आभा जहां कुशल कवयित्री हैं वहीं सशक्त कहानीकार-उपन्यासकार भी हैं। “वक़्त की खिड़की से”,उपन्यास बहुत धैर्य से लिखा गया उपन्यास है जिसमें पारिवारिक रिश्तों के स्याह सफ़ेद सच बताते हुए एकजुटता से विरोधी परिस्थितियों का सामना कैसे किया जा सकता है।सकारात्मक संदेश दिये हैं। लॉक डाउन , एक कोलाज में कोरोना काल की आरम्भ से लेकर अंत तक की तस्वीर के अनुभव बखूबी चित्रित किये हैं।आपको कई सम्मान मिल चुके हैं । कार्यक्रम में सचिव प्रौढ़ शिक्षण समिति राजेन्द्र बोड़ा ने सबका स्वागत किया। कार...