संदेश

सितंबर 19, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गृहमंत्री अमित शाह को मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए: डॉ इदरीस क़ुरैशी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली: ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत, दिल्ली स्टेट के अध्यक्ष डॉ. इदरीस कुरेशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि जो व्यक्ति लोकतांत्रिक देश में कानून के शासन में विश्वास नहीं करता, उसे पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब सरकार ने वक्फ संशोधन विधेयक पर एक संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया है और पूरे देश के लोग इसके समक्ष अपनी राय रख रहे हैं और इस समिति के अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि वह देश के हर प्रांत में जाकर लोगों की राय लेंगे. ऐसे समय में गृहमंत्री का यह कहना कि वक्फ संशोधन विधेयक संसद में पारित हो कर रहेगा।  यह कानून और संसद दोनों की अवमानना ​​है। ऐसे व्यक्ति का मंत्री के पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। इसलिए मजलिस-ए-मशावरत मांग करती है कि प्रधानमंत्री उन्हें तत्काल पद से हटायें। डॉ. इदरीस क़ुरैशी ने कहा कि जो व्यक्ति खुद को कानून और संसद दोनों से ऊपर समझता है, उसे गृहमंत्री का पद संभालने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे में संयुक्त संसदीय समिति का क्या मतलब? देश की जनता को धोखा क्यों दिया जा रहा...

कर्नल राठौड़ ने अबू धाबी स्थित इन्वेस्टमेंट,पेट्रोकेमिकल कंपनियों से की मुलाकात

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने अबू धाबी का दौरा किया और वहां सरकारी एवं निजी क्षेत्र की कई बड़ी इन्वेस्टमेंट, एनर्जी और पेट्रोकेमिकल कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की तथा उन्हें प्रदेश में व्यापार करने के लिए आंमत्रित किया। इनमें टाका जो यूएई अवस्थित अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा और जल कंपनी है,ताज़ीज़,जो एक वैश्विक पेट्रोकेमिकल फर्म है,शामिल हैं। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने मुबाडला इन्वेस्टमेंट कंपनी पीजेएससी, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट काउंसिल , और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसी इन्वेस्टमेंट कंपनियों के अधिकारियों के साथ भी मुलाकात की। इन बैठकों के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान में कारोबारियों के लिए उपलब्ध संभावनाओं और अवसरों के बारे में जानकारी दी, खास कर उन क्षेत्रों में मौजूद अवसरों की, जिन्हें राज्य सरकार ने फोकस सेक्टर घोषित किया हुआ है। इनमें अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी,इन्फ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रोकेमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, माइनिंग, ईएसडीएम/ आईटी एवं आईटीईएस शामिल हैं।...

लॉरियल पेरिस ने आलिया भट्ट को बनाया ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : सौंदर्य ब्रांड,लॉरियल पेरिस ने आलिया भट्ट को नया ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की। वह ब्रांड की वियोला डेविस, जेन फोंडा, ईवा लोंगोरिया, केंडल जेनर, एले फैनिंग, कैमिला कैबेलो जैसी मशहूफ हस्तियों में शामिल हो गईं। कई पुरस्कारों से सम्मानित अभिनेत्री,निर्माता और उद्यमी सितंबर 2024 से शुरू होने वाले फ्रांसीसी ब्यूटी ब्रांड के विज्ञापन अभियानों में अभिनय करेंगी। टाइम मैगज़ीन की 2024 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल आलिया भट्ट ने कई भाषा और विभिन्न शैली की फिल्मों में काम किया है,जिनके लिए उन्हें पुरस्कार और प्रशंसा मिली है। बहुआयामी प्रतिभा वाली आलिया, लॉरियल पेरिस के समावेश और सशक्तिकरण जैसे आधारभूत मूल्यों की प्रतीक हैं और दुनिया भर की महिलाओं में मौजूद आत्म-विश्वास की परिवर्तनकारी शक्ति को दर्शाती है। लॉरियल पेरिस की वैश्विक अध्यक्ष, डेल्फिन विगुइर-होवासे ने कहा, “लॉरियल पेरिस को भारतीय अभिनेत्री, आलिया भट्ट का परिवार में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। आलिया जिस तरह अपने वैश्विक मंच और निर्माता के रूप में भूमिका का उपयोग फिल्म उद्यो...

जग जाहिर का 12वां स्थापना दिवस,किया पत्रकारों का सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब में जग जाहिर हिंदी समाचार पत्र के 12वें स्थापना दिवस पर पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। नवल डांगी ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का साफा पहना कर और शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। अतिथियों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की अतिरिक्त निदेशक अलका सक्सेना, वन विभाग बोर्ड के डायरेक्टर सुनील मुदगल, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारी ज्योति मिश्रा, जयपुर नगर निगम ग्रेटर विपक्ष के नेता राजीव चौधरी, शिक्षाविद संजय असवाल, समाजसेवी मदन यादव, मारवाड़ हॉस्पिटल के निदेशक सोहन चौधरी और वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश एन भटनागर शामिल हुए। अतिथियों की गौरवमय उपस्थिति में जग जाहिर की ओर से सुभाष नाहर पुरस्कार हरिभूमि (हरियाणा) के न्यूज़ एडिटर शंभू भद्रा को प्रदान दिया गया। सभी पत्रकारों को साफा पहना कर और शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें जग जाहिर की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। पत्रकार सम्मान समारोह में ज़ी न्यूज़ (रा...

पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास : फिक्की फ़्लो जयपुर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । फिक्की फ़्लो जयपुर चैप्टर की अध्यक्ष रघुश्री पोद्दार के नेतृत्व में सीजन के अंतिम वृक्षारोपण अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस अवसर पर 1,111 पेड़ लगाए गए, जो पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के समर्थन की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। अध्यक्ष रघु पोद्दार ने बताया की पहला कार्यक्रम सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय, बदबाल देवपुरा में आयोजित किया गया, जहां फिक्की फ़्लो टीम ने 25 पेड़ लगाए और दो कंप्यूटर दान कर एक डिजिटल लैब की स्थापना की। यह पहल Dotsquares के सहयोग से और कार्यकारी समिति की सम्माननीय सदस्य सुरुचि धूत के समर्थन से सफल हुई। इस विद्यालय को Finolex Industries के CSR प्रोजेक्ट के अंतर्गत चुना गया, जो ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके साथ ही, स्कूल में सौर पैनल स्थापित किए गए, जो कार्यकारी समिति की सदस्य और प्रायोजक नेहा माहेश्वरी के सहयोग से संभव हुआ। यह तीसरी बार है जब फिक्की फ़्लो जयपुर ने सरकारी स्कूलों और ग्रामीण इलाकों में सौर पैनल स्थापित किए हैं। इस मौके पर बच्चों को खाने के पैकेट वितरित किए गए, जिसमें...

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने किया एनपीएस 'वात्‍सल्‍य' योजना का शुभारंभ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर |  बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा राजस्‍थान इंटरनेशल सेंटर में एनपीएस वात्सल्य योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया । आयोजित इस कार्यक्रम में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने शिरकत की। जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में 18 वर्ष तक के नाबालिगों हेतु तैयार एनपीएस वात्‍सल्‍य योजना के लगभग 50 लाभार्थि‍यों का पंजीकरण कर उन्‍हें सब्‍सक्राइबर कार्ड प्रदान किए गए। इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के महाप्रबंधक हर्षदकुमार सोलंकी ने इस योजना पर विस्‍तारपूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमन ने विज्ञान भवन, नई दिल्‍ली से ऑनलाइन माध्‍यम से सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया। केंद्रीय वित्त मंत्री ने एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ करते हुए इस बात पर जोर दिया कि सरकार का प्रयास सभी नागरिकों के लिए दीर्घकालिक वित्तीय नियोजन और सुरक्षा को बढ़ावा देना रहा है जो भारत को पेंशनभोगी समाज बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि ‘एनपीएस वात्सल्य’ योजना समावेशी आर्थिक विकास की दिशा में सरकार का एक महत्...

लड़कियां आगे बढ़ती हैं,तो देश तेजी से विकास पथ पर आगे बढ़ेगा : राष्ट्रपति

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में देश विश्वभर में अग्रणी बने। इसके लिए प्रौद्योगिकी संस्थानों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए सभी मिलकर कार्य करें। उन्होंने राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षण संस्थाओं को शोध अनुसंधान में मौलिक दृष्टि रखते हुए कार्य करने, पर्यावरण अनुकूल तकनीक अपनाने और विकसित भारत की संकल्पना के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करने का आह्वान किया। श्रीमती मुर्मु एमएनआईटी के 18 वें दीक्षांत समारोह में संबोधित कर रही थीं।  उन्होंने समारोह में 20 में से 12 स्वर्ण पदक छात्राओं को मिलने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि लड़कियां आगे बढ़ती हैं, तो देश तेजी से विकास पथ पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने संस्थान की फैकल्टी में एक तिहाई महिलाएं होने को भी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि देश के प्रौद्योगिकी संस्थानों को नेशनल इंस्टीट्यूट के रूप में राष्ट्र महत्व के संस्थान का दर्जा दिया गया है कि ताकि इनके जरिए भारत तेजी से विकास पथ पर आगे बढ़े। राष्ट्रपति ने समारोह में 805 स्नातक, 477 स्नातकोत्तर और 79 पीएचडी विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की और 20 स्वर...