संदेश

सितंबर 20, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi : 2024-26 के लिए सुरेशानंद बसलियाल,अध्यक्ष और निर्मल सिंह धनोला मह...

चित्र

महाराष्ट्र पुलिस ने नकली गुड नाइट उत्पादों को रखने पर छापा मारा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : जाने-माने ब्रांड गुड नाइट के निर्माता गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने गुड नाइट के नकली उत्पादों को स्टोर करने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर में स्टोरेज यूनिट के खिलाफ कार्रवाई की है। नियमित गुणवत्ता जांच तंत्र के दौरान, जीसीपीएल को महाराष्ट्र में नकली गुड नाइट उत्पादों की बिक्री के बारे में कई शिकायतें मिलीं। जांच दल ने स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर खुदरा विक्रेता पर छापा मारा। छापेमारी में नकली गुड नाइट उत्पादों की 79 यूनिट जब्त की गईं। कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 51 और 63 के तहत आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ये धाराएं जालसाजी और कॉपीराइट उल्लंघन से संबंधित हैं। पुलिस वर्तमान में इन नकली उत्पादों के लिए जिम्मेदार वितरण नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच कर रही है, जिसका उद्देश्य महाराष्ट्र के भीतर नकली उत्पादों की बिक्री को रोकना है। यह कार्रवाई नकली उत्पादों के डीलरों को एक कड़ा संदेश भी देगी, जिससे लोगों को असली और सुरक्षित गुड नाइट उत्पाद उपलब्ध हो सकेंगे। इस मुद्दे पर गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के होम केयर श्रेणी प्रमुख ...

गोदरेज एंड बॉयस ने महाराष्ट्र में शुरू की 25 मेगावॉट ग्राउंड-माउंटेड सौर परियोजना

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप का हिस्सा गोदरेज एंड बॉयस के इलेक्ट्रिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसाय ने महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के लिए धुले, महाराष्ट्र में 25 मेगावॉट एसी ग्राउंड-माउंटेड सौर परियोजना शुरू करने की घोषणा की है। 52 हेक्टेयर में फैला यह विशाल इंस्टालेशन, सालाना 45 मिलियन इकाइयों का उत्पादन करने के लिए तैयार है। सौर संयंत्र खुले बाजार में बिजली की आपूर्ति करेगा, जो महाराष्ट्र की रिन्यूएबल एनर्जी महत्वाकांक्षाओं में योगदान देगा। यह परियोजना टिकाऊ ऊर्जा और पर्यावरण प्रबंधन के प्रति गोदरेज एंड बॉयस की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप का एक हिस्सा, गोदरेज एंड बॉयस के कार्यकारी उपाध्यक्ष और बिजनेस हेड, इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, राघवेंद्र मिर्जी ने कहा, भारत ने पंचामृत पहल के तहत COP26 में प्रतिज्ञा के अनुसार 2030 तक 500 गीगावॉट गैर-जीवाश्म ईंधन-आधारित ऊर्जा प्राप्त करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। यह लक्ष्य रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र की उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है। गोद...

12 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक ' लकी लक्ष्मी महोत्सव ' जयपुर में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल ने "लकी लक्ष्मी महोत्सव" की घोषणा कर दी है जो इस बार 'गेट ब्लेस्ड, बी लकी' थीम के साथ जयपुर में आयोजित होने जा रहा है। 12 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक चलने वाले इस महोत्सव में पिछले आयोजनों से बेहतर व्यवस्था रहेगी । यह महोत्सव जयपुर के प्रमुख स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें आभूषण विक्रेताओं को उपभोक्ताओं से सीधे जुड़ने हेतु मंच मिलेगा। इस आयोजन में कई नए डिजाइन और बेहतरीन शिल्प कौशल के माध्यम से आधुनिक और पारंपरिक का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। लगभग 10 करोड़ रु के पुरस्कार के साथ, लकी लक्ष्मी महोत्सव में आकर्षक प्रतियोगिताएं और रोमांचक गतिविधियां होंगी, जिनका उद्देश्य भारतीय आभूषण इंडस्ट्री को पुनर्जीवित करना और प्रतिभागियों के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करना है। इस महोत्सव में भाग लेने वाले लोगों को उपहार जीतने के कई अवसर मिलेंगे और वे साप्ताहिक और बंपर पुरस्कार ड्रा में भी हिस्सा ले सकेंगे। विभिन्न विज्ञापन और मार्केटिंग चैनलों के माध्यम से किए गए व्यापक प्रचार प्रयासों के चलते इस कार्यक्रम में भा...

राहुल गांधी के विरूद्ध हिंसात्मक अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध में धरने-प्रदर्शन : कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  भारतीय जनता पार्टी के नेता समाज में नफरत और हिंसा फैलाने के लिए तरह-तरह के उपक्रम कर रहे है इसलिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को जनता के बीच जाकर न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के नफरती कार्यक्रम को उजागर करना होगा तथा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को चेताना होगा कि झूठ बोलकर सरकार में तो आ गए किन्तु अब देश के लिए और जनता के विकास के लिए कार्य करना होगा। जयपुर । लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के विरूद्ध भारतीय जनता पार्टी तथा उनके सहयोगी दलों द्वारा हिंसात्मक,अभद्र एवं अमर्यादित टिप्पणी एवं बयान देने के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में जयपुर के शहीद स्मारक पर कांग्रेस पार्टी द्वारा विशाल विरोध/प्रदर्शन किया गया। धरने को सम्बोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि 10 वर्ष के शासन के पश्चात् जब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का सिंहासन ढोलने लगा तो वे अब हिंसा पर उतारू हो गए हैं और अर्नगल और हिंसात्मक बयानबाजी कर रहे है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी क...

लोगों ने कहा जाति,धर्म और लिंग के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान में आए दिन समाज के अभिवंचित समुदाय के साथ छुआछूत और जाति/धर्म/लिंग के नाम पर भेदभाव की घटनाएं सामने आ रही हैं। आज भी अजमेर क्षेत्र में हथाई के चबूतरे के सामने से महिलाएं पांवों में चप्पल नहीं पहन सकतीं तो जोधपुर में कालबेलिया समुदाय में मृत व्यक्ति को दफनाने के लिए श्मशान के लिए जमीन नहीं है, मजबूरन उन्हें अपने घर के आंगन में ही मृत व्यक्ति को दफनाना पड़ रहा है। ऐसे ही कई भेदभाव व प्रताड़ना के मामले जयपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में प्रदेशभर से सैंकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने राज्य सरकार व विभिन्न विभागों से आए प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रखें। भेदभाव छुआछूत मुक्त राजस्थान अभियान की ओर से राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मैदान में आयोजित ‘‘जनसंवाद‘‘ में शोषित-पीड़ित, महिला, दलित, आदिवासी, घुमंतू, अल्पसंख्यक, ट्रांसजेंडर और दिव्यांगजन समुदाय के लोगों ने अपने मुद्दे रखें। अजमेर संभाग से आई निरमा ने बताया कि आज भी हथाई प्रथा के कारण गांवों में महिलाएं बड़े बुजुर्गों के व हथाई के चबूतरे के सामने से पांवों में चप्पल नहीं पहन सकतीं। इन महिलाओं के साथ ल...

हिन्दी,उर्दू और ढूँढ़ाड़ी भाषा के साहित्यकारों को मिला ‘चैम्बर साहित्य सम्मान‘

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री,जयपुर द्वारा ‘चैम्बर साहित्य सम्मान-2024‘ समारोह का आयोजन राजस्थान चैम्बर भवन परिसर में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि साहित्यकार एवं कवि डॉ. हेतु भारद्वाज रहे जबकि राजस्थान उर्दू अकादमी के पूर्व चेयरमैन डॉ. हुसैन रज़ा समारोह के विशिष्ट अतिथि थे। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने की।  इस समारोह में गोपीनाथ पारीक ‘गोपेश‘ को ढूँढाड़ी भाषा, जगदीश मोहन रावत को हिन्दी भाषा एवं श्रीमती मलका नसीम को उर्दू भाषा साहित्य के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए वर्ष 2024 के लिए चैम्बर साहित्य सम्मान स्वरूप साफा एवं माला पहनाकर,  प्रशति पत्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं नकद राशि प्रदान कर अलंकृत किया गया।   अपने उद्बोधन में राजस्थान चैम्बर के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने कहा कि राजस्थान चैम्बर उद्योग व्यापार एवं वाणिज्य के साथ ही कला, संस्कृति व साहित्य के उत्थान के लिए भी सतत् प्रयासरत है तथा पिछले अनेक वर्षों से साहित्य संवर्द्धन में उल्लेखनीय योगदान देने...

उत्तराखंड में इलेक्ट्रिक बसों की पहली इंटरसिटी सेवाओं की शुरुआत

चित्र
० आशा पटेल ०  देहरादून, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ईका मोबिलिटी ने उत्तराखंड में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत के लिए स्काईलाइन मोटर्स के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत स्काईलाइन मोटर्स को ईका की 9 इलेक्ट्रिक बसें सप्लाई की जाएंगी। ये इलेक्ट्रिक बसें हरिद्वार के रास्ते देहरादून और ऋषिकेश के बीच चलेंगी और हर रोज़ लगभग 300 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी। ईका की ये बसें यात्रियों को आरामदायक और पर्यावरण के अनुकूल यात्रा का अनुभव देंगी। उत्तराखंड सरकार भी बिजली से चलने वाले वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है, और ये बसें कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद करेंगी।  इससे लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए सस्ता और सुविधाजनक साधन मिलेगा। ईका मोबिलिटी के चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर रोहित श्रीवास्तव ने कहा, "यह साझेदारी ईका के लिए एक रोमांचक कदम है, क्योंकि यह हमें स्थायी परिवहन का केंद्र बनाने के लक्ष्य के करीब ले जाती है। हमें गर्व है कि हम स्काईलाइन मोटर्स के साथ मिलकर यात्रियों को ऊर्जा-बचत और उत्सर्जन-मुक्त यात्रा का अनुभव प्रदान कर रहे हैं। हमारी आधुनिक इलेक्ट्रिक बसें पर्यावरण क...

टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद की 2024-26 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद (पजी•) दिल्ली, 2024-26 की कार्यकारिणी का शपथ-ग्रहण समारोह गढ़वाल भवन में समाज के महानुभावों की उपस्थिति में मुख्य चुनाव अधिकारी महावीर सिंह राणा और सहायक चुनाव अधिकारी महावीर सिंह केमवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी महावीर सिंह राणा ने समस्त कार्यकारिणी को शपथ-ग्रहण कराया तथा सहायक चुनाव अधिकारी केमवाल के साथ मिलकर सभी पदाधिकारियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया। कार्यकारिणी सहित नए पदाधिकारी में 1 अध्यक्ष सुरेशानन्द बसलियाल 2 वरिष्ठ उपाध्यक्ष परिपूर्णां नन्द गैरोला 3 उपाध्यक्ष भीम सिंह राणा 4 महासचिव निर्मल धनोला 5 सचिव गणेश जोशी 6) सचिव श्रीमति कुसुम बिष्ट 7 संगठन सचिव नरेन्द्र गुसाँई 8 संयुक्त सचिव हुकम सिंह कण्डारी 9 कोषाध्यक्ष बृजमोहन सेमवाल 10 उप-कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी 11 सांस्कृतिक सचिव मनोरमा तिवारी भट्ट 12 प्रकाशन सचिव  गौरव रावत 13 निरीक्षक दिवान सिंह राणा टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद के इतिहास में प्रथमबार  नवनियुक्त का...

आरईसी ने चौथे री-इन्वेस्ट के दौरान 1.12 लाख करोड़ के लिए आरई डेवलपर्स के साथ समझौता किए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गुरुग्राम : एनबीएफसी आरईसी लिमिटेड ने गांधीनगर में चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (री-इन्वेस्ट 2024) के दौरान आरई डेवलपर्स के साथ लगभग 1.12 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसे 5 वर्षों की अवधि में कार्यान्वित किया जाएगा। समझौता ज्ञापनों में सौर और पवन हाइब्रिड परियोजनाओं, सौर और पवन राउंड द क्लॉक (आरटीसी) परियोजना, फर्म और डिस्पैचेबल आरई (एफडीआरई) बिजली, फ्लोटिंग सोलर प्लांट, अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क, हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (बेस),  पंप स्टोरेज, हाइड्रोपावर, ग्रीन अमोनिया/हाइड्रोजन, सोलर सेल/मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग और अन्य अभिनव तकनीकों पर आधारित परियोजनाएं शामिल हैं। ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर, विंड टर्बाइन मैन्युफैक्चरिंग, ईवी इकोसिस्टम सहित संबंधित चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के वित्तपोषण के लिए भी चर्चा चल रही है। इसके अलावा, आरईसी शीर्ष रेटेड ऑफटेकर वाले सीएंडआई सेगमेंट के लिए डेवलपर्स द्वारा रिन्यूएबल परियोजनाओं पर विचार करने के लिए भी खुला है।  आरईसी की योजना 2030 तक देश ...

ISB ने नए ग्रेजुएट्स और प्रोफेशनल्स के लिए पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम लॉन्च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एजुकेशन में भारत एवं विश्व के लिए भविष्य के लीडर तैयार करने की बड़ी पहल शुरू कर रहा है। आईएसबी ने 2 साल तक के फुल टाईम वर्क एक्सपीरियंस वाले लोगों के लिए 20 माह का फुल टाईम एमबीए इक्विवेलेंट रेजिडेंशियल मैनेजमेंट प्रोग्राम- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर यंग लीडर्स (पीजीपी वाईएल) (PGP YL) शुरू किया है। आईएसबी का पीजीपी वाईएल (ISB PGP YL) एक इनोवेटिव और अत्याधुनिक पाठ्यक्रम की मदद से अध्ययन का विस्तृत अनुभव प्रदान करेगा।  यह पाठ्यक्रम व्यवसाय के विकसित होते परिदृश्य और टेक्नोलॉजिकल प्रगति के अनुरूप डिज़ाईन किया गया है। रिसर्च पर आधारित इस पीजीपी वाईएल (PGPYL) पाठ्यक्रम में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, डेटा, एनालिटिक्स कोर्स के साथ फाउंडेशनल बिज़नेस प्रिंसिपल्स और विद्यार्थियों को इनोवेटिव प्रॉब्लम सॉल्वर्स के रूप में विकसित करने के लिए ग्लोबल पहलू शामिल किए गए हैं। पीजीपी वाईएल पाठ्यक्रम सीमित कार्यानुभव वाले विद्यार्थियों को एक बिज़नेस डिज़ाईन लैब और इनोवेशन लैब के साथ प्रयोगात्मक अध्ययन प्रदान करने के लिए डिज़ाई...