संदेश

सितंबर 27, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गार्नियर ने सीरम सनस्क्रीन गार्नियर बाजार में उतारा : उच्च गुणवत्ता पूर्ण और ट्रेंडसेटिंग प्रॉडक्ट देने की कोशिश

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई, ग्रीन ब्यूटी में गार्नियर ने अपने ग्राउंड-ब्रेकिंग सुपर यूवी इनविजिबल सीरम सनस्क्रीन के लॉन्च के साथ सनकेयर कैटेगरी में प्रवेश किया है। इसका फ़ॉर्मूला SPF50 और PA++++ के साथ व्यापक-स्पेक्ट्रम सुरक्षा प्रदान करता है, जो सूरज से होने वाली क्षति से त्वचा को 99 प्रतिशत बचाता है। विटामिन सी से भरपूर यह सनस्क्रीन न केवल सुरक्षा प्रदान करता है बल्कि काले धब्बों को ठीक करने में भी मदद करता है। इसके अतिरिक्त, ब्रांड ने एक क्रांतिकारी सुपर यूवी इनविजिबल एयर-मिस्ट सनस्क्रीन भी पेश किया है जिसे मेकअप के ऊपर भी आसानी से लगाया जा सकता है।  दोनों उत्पाद सफ़ेद दाग नहीं छोड़ते, भारतीय लोगांे की सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त हैं, और धूप की तेजी से सुरक्षा चाहने वालों के लिए एक आरामदायक, रोज़मर्रा का विकल्प प्रदान करते हैं। इस लॉन्च के साथ, गार्नियर सबसे बड़ी और सबसे तेज़ी से बढ़ती श्रेणियों में से एक में प्रवेश करता है और स्किनकेयर में अपनी स्थिति को मज़बूत करता है। भारत एक यूवी हॉटस्पॉट है, जहाँ पूरे साल हाई यूवी इंडेक्स होता है, जिससे सनकेयर एक ज़रूरी श्रेणी बन ज...

AJIO की H&M के साथ भारत में ऑनलाइन युवा खरीदारों के बीच पैठ बनाने पर हैं निगाहें

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : भारत के सबसे बड़े फैशन ई-टेलर, AJIO ने अपने प्लेटफॉर्म पर H&M को लॉन्च करने की घोषणा की, जो सस्टेनेबल तरीके से सबसे बेहतर कीमतों पर फैशन एवं बेजोड़ गुणवत्ता की पेशकश के लिए मशहूर ब्रांड है। H&M की ऑनलाइन को बढ़ाने के उद्देश्य से यह साझेदारी की गई है। AJIO इस ब्रांड के किफायती एवं अव्वल दर्जे की गुणवत्ता वाले फैशन को सुलभ बनाकर विभिन्न चैनलों के ज़रिये अपनी मौजूदा पेशकश को और बेहतर बना रहा है, और अब इसके मजबूत ब्रांड पोर्टफोलियो में एक और बेमिसाल इंटरनेशनल ब्रांड जुड़ गया है। यह साझेदारी H&M और AJIO के लिए भारतीय फैशन ई-रिटेल बाज़ार में अपनी मौजूदगी को और मजबूत बनाने का बेहद शानदार अवसर है। AJIO इस साझेदारी के ज़रिये अपने इंटरनेशनल पोर्टफोलियो को और दमदार बना रहा है, जबकि H&M ने AJIO के डिजिटल प्लेटफॉर्म और बड़े पैमाने पर पहुँच का लाभ उठाकर अपनी पैठ और ऑनलाइन बाज़ार में हिस्सेदारी को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। H&M इस साझेदारी के बाद AJIO पर अपने शानदार कलेक्शन को लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिनमें वुमन्सवीयर, मेन्सवीयर, किड्सवियर तथा होम...

जियो-बीपी ने लॉन्च किया 500वां ईवी-चार्जिंग स्टेशन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : अनंत अंबानी और मरे औचिनक्लॉस ने मुंबई के बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में जियो-बीपी पल्स के 500वें ईवी-चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही भारत में जियो-बीपी चार्जिंग पॉइंट बढ़कर 5,000 हो गए। रिलायंस और बीपी के बीच फ्यूल और मोबिलिटी के लिए संयुक्त उद्यम है जियो-बीपी। ईवी-चार्जिंग स्टेशन के चालू होने से मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र, जियो वर्ल्ड प्लाजा और जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में मेहमानों के लिए अपने इलेक्ट्रक व्हीकल की चार्जिंग अब आसान हो जाएगी। लॉन्च के मौके पर अनंत अंबानी ने कहा “भारत में ईवी अपनाने में तेजी लाने में जियो-बीपी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। फास्ट-चार्जिंग स्टेशनों के सबसे बड़े नेटवर्क शेयर, ईवी-चार्जिंग इंफ्रा में सबसे तेज वृद्धि और उच्चतम विश्वसनीयता के साथ, जियो-बीपी लाखों भारतीयों को डिजिटल चार्जिंग सॉल्युशन दे रहा है” जियो-बीपी ने ईवी-चार्जिंग पॉइंट्स की तादाद मात्र एक साल में 1,300 से बढ़कर 5,000 हो गई है। इनमें से 95 फीसदी ईवी-चार्जिंग पॉइंट्स फास्ट-चार्जिंग कर सकते हैं...

नई वैश्विक व्यवस्था को आकार दे रहा है भारत - ईशा अंबानी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  न्यूयॉर्क : न्यूयॉर्क में ‘भारत दिवस @ यूएनजीए सप्ताह’ के दौरान भारत की ग्लोबल साउथ के लीडर के तौर पर उभर रही भूमिका पर चर्चा की गई। चर्चा में भारत सरकार के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने वैश्विक विकास एजेंडे में भारत की लीडरशिप को स्पष्ट किया। ‘टाइगर्स टेल: क्राफ्टिंग ए न्यू डेवलपमेंट पैराडाइम’ नाम से आयोजित चर्चा में विदेश मंत्री के अलावा रिलायंस फाउंडेशन की डायरेक्टर ईशा अंबानी, गुयाना के विदेश मंत्री ह्यूग हिल्टन टॉड, डीपी वर्ल्ड के ग्रुप चेयरमैन सुल्तान अहमद बिन सुलेयम और संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी हरीश ने भाग लिया। रिलायंस फाउंडेशन, ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन और भारत में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के साथ साझेदारी में आयोजित इस कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण देते हुए रिलायंस फाउंडेशन की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा “दुनिया भर के नेता समान विकास पर चर्चा करने के लिए न्यूयॉर्क में एकत्रित हुए हैं इससे यह स्पष्ट है कि हमारी दुनिया तेजी से बदल रही है। विशेष रूप से भारत, नई वैश्विक व्यवस्था को आकार देते हुए सही कदम उठा रहा है। लेकिन यह क्षण केवल बदलाव...

कर्नल राठौड़ ने भारतीय सैनिकों और गौरव सेनानियों से मुलाकात की

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने भारतीय सैनिकों और गौरव सेनानियों से शिष्टाचार भेंटकर उनके समग्र उत्थान के विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की अध्यक्षता में राजभवन में आयोजित राज्य सैनिक बोर्ड की अमलगमेटेड फंड की प्रबंधकारिणी समिति की 34वीं बैठक और राज्य सैनिक बोर्ड की 17वीं बैठक में सहभागिता की। बैठक में सेनाओं में सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए अतिथिगृहों में ठहरने पर 25 प्रतिशत छूट का प्रावधान किए जाने पर सैद्धांतिक सहमति जताई है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भारतीय सैनिकों और गौरव सेनानियों व उनके परिजनों को सरल, सहज तरह से मिल सके, इसके लिए हम सब कृत संकल्पित हैं।

विश्वकर्मा इण्डस्ट्रीज एसोसियेशन भवन में जीएसटी पर सेमिनार आयोजित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | विश्वकर्मा इण्डस्ट्रीज एसोसियेशन भवन में जीएसटी पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में जगदीश सोमानी, अध्यक्ष व पुष्प कुमार स्वामी, महासचिव, व समस्त कार्यकारिणी विश्वकर्मा इण्डस्ट्रीज एसोसियेशन ने कार्यक्रम में पधारे अधिकरियों का स्वागत किया। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, फोर्टी कार्यकारी अध्यक्ष व महासचिव राजस्थान चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री डाॅ. अरूण अग्रवाल द्वारा मंच का संचालन किया गया |उन्होंने अपने भाषण में नवीनतम जीएसटी परिवर्तनों और उनके निहतार्थो का विष्लेषण किया गया| अध्यक्ष जगदीश सोमानी ने कहा कि जीएसटी विभाग ने अभी हाल ही 53 वीं और 54 वीं बैठक में कई बदलाव किये है, जिसकी जानकारी विभाग के अधिकारी हमें अवगत करायेगे व व्यापार एवं व्यवसाय में आने वाली जीएसटी से संबंधित सभी समस्याअेां का निराकरण करेगें साथ ही संस्था के सदस्य उद्यमियों को जीएसटी विभाग की सुविधाओं का लाभ मिले एवं नई नई जानकारी प्राप्त होती रहे। जीएसटी सें संबंधित जानकारी से अवगत कराने हेतु विभिन्न सत्र एवं कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर होता रहना चा...

दुनिया के प्रमुख सांस्कृतिक केंद्रों में शामिल हुआ ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली : प्रतिष्ठित इंटरनेशनल जापानी मैगजीन ‘मैडम फिगारो’ ने मुंबई के ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ को दुनिया के बेहतरीन कल्चरल सेंटर्स की लिस्ट में जगह दी है। यह पहला मौका है जब भारत के किसी कल्चरल सेंटर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। देश के सबसे बड़े कला केंद्रों में से एक, इस सेंटर को भारतीय संस्कृति के अनुरूप कमल के आकार में डिजाइन किया गया है। एनएमएसीसी मुंबई शहर के बांद्रा कुर्ला में स्थित है। मैडम फिगारो मैगजीन लिखती है कि “दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कला को भारत में लाने और भारत की सर्वश्रेष्ठ कला को दुनिया में ले जाने के विज़न के तहत एनएमएसीसी की स्थापना नीता मुकेश अंबानी द्वारा 2023 में की गई थी। यह कला केंद्र भारत के कला परिदृश्य को बदल रहा है।“ इस लिस्ट में न्यूयॉर्क का रिचर्ड गिल्डर सेंटर, लॉस एंजेलिस का इंट्यूट डोम, एम्स्टर्डम की डेड एंड गैलरी, हांगकांग का सोथबायस मैसन, बैंकॉक से बैंकॉक आर्ट बिएननेल और बर्लिन से डार्क मैटर भी शामिल हैं। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी द्वारा परिकल्पित इस सेंटर का उद्देश्य भारत की समृद्ध कला, स...

दिल्ली ज्वेलरी और जेम फेयर 2024 प्रगति मैदान में शुरू होगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली- प्रगति मैदान में 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दिल्ली ज्वेलरी और जेम फेयर 2024 आयोजित होने जा रहा है। इस इवेंट में 650 से अधिक एक्जीबिटर्स और 700 से ज्यादा ब्रांड्स अपने बेहतरीन डिज़ाइन के साथ भाग लेंगे, जिनमें 1,50,000 से भी अधिक डिज़ाइन प्रदर्शित होंगे। इस साल की खासियत होगा दूसरा डीजेजीएफ सिल्वर शो, जो हॉल नंबर 2 में आयोजित किया जाएगा और जिसमें चांदी के अनूठे आभूषणों का प्रदर्शन होगा। 25,000 से अधिक विज़िटर्स के आने की उम्मीद के साथ, यह फेयर ज्वेलरी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बनेगा। फेयर के दौरान प्रमुख ब्रांड्स जैसे श्री राम कृष्ण एक्सपोर्ट्स, हरे कृष्णा, शीतल और एसजेडब्ल्यू शिवम अपनी शानदार कलेक्शन पेश करेंगे, जो ज्वेलरी इंडस्ट्री के नवीनतम ट्रेंड्स और डिज़ाइन इनोवेशन को उजागर करेंगे। इंफॉर्मा मार्केट्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश मुद्रास के अनुसार, भारत का ज्वेलरी उद्योग तेजी से बढ़ रहा है। अप्रैल से जून 2024 के बीच ज्वेलरी निर्यात 6.87 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच चुका है। सोने के गहनों पर आयात शुल्क में कमी के कारण इस साल कारोबार में 22-2...

शहीद बलवान सोलंकी एक सच्चे समाज सेवक थे : चौ सुरेन्द्र सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - नसीरपुर गाँव मे बलवान सिंह सोलंकी कम्युनिटी सेंटर मे बलवान सिंह सोलंकी पूर्व निगम पार्षद जी कि याद मे 36 वी पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन चौ सुरेन्द्र सोलंकी प्रधान पालम 360 कि अध्यक्षता मे हुई। हज़ारो कि संख्या मे दिल्ली के सभी गाँवों और आसपास कि कालोनियों के लोगो ने पहुँच कर श्रद्धांजलि अर्पित की । चौ सुरेन्द्र सोलंकी ने कहा बलवान सिंह एक ईमानदार और साफ़ छवि के नेता के रूप मे जाने जाते है जिन्हें दिल्ली देहात के लोग आज भी याद करते है जिनका एक लंबा राजनीतिक जीवन होने के बावजूद आज तक कोई दाग नहीं लगा वो अपने दबंग अन्दाज़ मे आज भी जाने जाते है उन्होंने समाज के कामों मे भी काफ़ी रुचि ली और समाज के हित मे कार्य किए आज राजनीति का सतर काफ़ी गिर चुका है आजकल के नेताओ को उनसे सीख लेनी चाहिए हम सभी 360 गाँव कि तरफ़ से उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं उनके सुपुत्र एडवोकेट राज बलवान ने कहा कि वो अपने पिताजी के पदचिह्नों पर चलते हुए उनके अधूरे कार्य को पूरा करेंगे और समाज के साथ खड़े रहेंगे। कार्यक्रम मे मौजूद रहने वालो में सांसद रामबीर विधूड़ी ,...

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ ने राडो की बेहतरीन घड़ियां पेश की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई -घड़ी निर्माता,राडो ने गिफ़्ट देने के लिए दो बेहतरीन घड़ियां पेश की हैं, जिन्हें बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने प्रस्तुत किया। इन यूथ आइडल्स ने एक बार फिर सुंदरता और अपने आकर्षण को प्रदर्शित किया, जिसने उन्हें आकर्षक मौजूदगी पेश करने और रोमांचक सांस्कृतिक आयोजन में मदद की है। ये जादुई खूबियां अब राडो कैप्टन कुक हाई-टेक सिरेमिक स्केलेटन और राडो सेन्ट्रिक्स ओपन हार्ट सुपर जुबिले - घड़ियों से बिल्कुल मेल खाती हैं, जो कन्टेम्पररी स्टाइल, नवाचार और लक्ज़री से भरपूर हैं। यह बिना कहे ही समझ में आता है कि दोनों ही पीस राडो की प्रतिष्ठित डिज़ाइन की विरासत, सामगियों की विशेषज्ञता और रचनात्मक महत्वाकांक्षा को दर्शाते हैं। राडो के दोनों ब्रैंड एंबेसडर, रोशन और कैफ़ ने अपनी अविश्वसनीय स्टार क्वालिटी से दोनों घड़ियों को सच्चे क्राफ्ट्समैनशिप के उपहारों द्वारा व्यक्त किए गए भावपूर्ण अर्थ को दर्शाने वाले कैम्पेन में प्रदर्शित किया। ये प्रशंसित कलाकार देने की कला की आकर्षक कहानी बताते हैं, जहां विचारशील सोच को बेजोड़ सुंदरता से मिलाया गया है - ऐसा न...