गांधी की अहिंसा वादी विचारधारा से ही देश प्रगति करेगा
० इरफ़ान राही ० मोहनदास करमचंद गांधी जी की अहिंसावादी विचारधारा और उनके आदर्शों पर चलकर ही हमारा देश भारत प्रगति कर सकता है गांधी जी ने अपनी सूझबूझ , उच्च विचारों वाली शिक्षा, उपवास, यात्राओं, और अहिंसावादी आंदोलनों, आत्म शक्ति, दृढ़ निश्चय के बलबूते अंग्रेज़ों से पहले अफ्रीका में और फिर भारत में बिना किसी हिंसा के भारत छोड़ो आंदोलन किया और विजय पाई उनकी विचारधारा से उनके जीवन दर्शन से हमें सीखना चाहिए किस तरीके से हम संयम और दृढ़ निश्चय के बलबूते सत्य के मार्ग पर चलते हुए कामयाबी हासिल कर सकते हैं । हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जो कि राजस्थान का था जिसमें एक भगवाधारी हिंदु युवक एक मुस्लिम सब्ज़ी वाले से उस निम्न स्तर की भाषा प्रयोग कर रहा था जो कि दुनिया के किसी भी स्कूल में नहीं पढाई जाती इसका मतलब यह है कि ये और इस जेसे लाखों नौजवान व्हाट्स अप यूनिवर्सिटी के प्रोडक्ट्स हैं जहां युवाओं को धार्मिक उन्माद की शिक्षा दी जाती है। वहीं दूसरी तरफ़ वक़्फ़ बोर्ड के नाम पर कुछ मुस्लिम संगठनों ने हाय तौबा मचा रखी है जबकि इस बात पर भी ध्यान देने की ज़रूरत है कि मुसलमा...