मणिपाल यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग में लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर सेमिनार
० आशा पटेल ० जयपुर - मणिपाल यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग में लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर सेमिनार का आयोजन - राजस्थान विश्वविद्यालय महिला संस्था, रूवा जयपुर व मणिपाल यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में "लैंगिक संवेदनशीलता" विषय पर मणिपाल यूनिवर्सिटी में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें रूवा अध्यक्ष डॉ.शशीलता पुरी व उपाध्यक्ष प्रोफेसर बीना अग्रवाल ने विद्यार्थियों को लैंगिक संवेदनशीलता एवं महिलाओं से जुड़े सामाजिक मानदंडों के संदर्भ में विचार व्यक्त किये। मणिपाल यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस के निदेशक प्रोफेसर त्रिशु शर्मा ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। रूवा अध्यक्ष डॉ. शशीलता पुरी ने उपस्थित सदस्यों को रूवा का परिचय देते हुए उसके द्वारा संचालित सभी प्रकोष्ठ के बारे में बताएं। रूवा उपाध्यक्ष प्रोफेसर बीना अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं के साथ भेदभाव प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हमारे समाज में व्याप्त है, जिसमें बदलाव की पहल युवाओं की ओर से होनी चाहिए। उनके द्वारा विद्यार्थियों को लैंगिक समझ से संबंधित प्रश्नावली भी दी गई। मनोव...