संदेश

अक्तूबर 15, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi "विश्वरंग 'विश्व में हिंदी' और हिंदी के वैश्विक प्रभाव Vishv Mai H...

चित्र

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स महिलाओं,दिव्यांगों और एलजीबीटीक्यू+ समुदाय के लिए रोजगार के साथ समानता के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाता है

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : अधिक समावेशी और न्यायसंगत कार्यस्थल को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने ग्वालियर,मध्य प्रदेश में अपने मालनपुर प्लांट में ऐतिहासिक रूप से बहिष्कृत समूहों का स्वागत करने का फैसला किया है। इसने एक नई नियुक्ति पहल शुरू की है। यह प्रयास जीसीपीएल के अपने कार्यबल में विविधता लाने के व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य उत्पादन भूमिकाओं में महिलाओं और दिव्यांग व्यक्तियों को शामिल करना है। इस पहल के हिस्से के रूप में, जीसीपीएल का लक्ष्य मध्य प्रदेश के मालनपुर में अपने आगामी ग्रीनफील्ड प्लांट में 50% महिलाओं और 5% दिव्यांग कर्मचारियों की कार्यबल संरचना बनाना है। मालनपुर प्लांट में भर्ती अभियान का उद्देश्य विभिन्न उत्पादन भूमिकाओं में 5 पदों को भरना था। हाल ही में की गई भर्ती के दौरान, 28 उम्मीदवारों ने भर्ती अभियान में भाग लिया, जिसके परिणामस्वरूप 5 उम्मीदवारों का चयन किया गया। सकारात्मक भर्ती प्रयासों का मूल विश्वास यह है कि संरचनात्मक और व्यवहार संबंधी बाधाओं को समाप्त करके, लोकोमोटर, बोलने और ...

शिव भगवान नागा राजस्थान प्रदेश किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश किसान कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष के पद पर शिवभगवान नागा को नियुक्त किया गया है। नागा की नियुक्ति अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखपाल खेहरा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल की सहमति से की है।  नागा कांग्रेस पार्टी मंे लम्बे समय से सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने छात्र राजनीति से ही कांग्रेस पार्टी में सक्रियता रखते हुए सीकर जिला युवा कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी में महासचिव के पद पर अपनी जिम्मेदारी को निभाया है।   नागा कांग्रेस पार्टी के सिम्बल पर सीकर जिले की धोद पंचायत समिति में पंचायत समिति के सदस्य के रूप में भी अपनी भूमिका निभा चुके है।  नागा राजस्थान बाल संरक्षण आयोग के सदस्य, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक के रूप में सरकार और संगठन में कार्य कर चुके हैं। नागा वर्तमान में किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पद पर कार्य कर रहे है और इस पद पर काबिज रहते हुए कई रचनात्मक कार्यों से कांग्रेस पार्टी को मजबू...

21 हज़ार रुपए का ईशमधु स्मृति शाकुंतलम सम्मान प्रारंभ किया जाएगा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। वरिष्ठ पत्रकार,प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव रहे ईश मधु तलवार के जन्म दिवस पर पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर में उनकी स्मृति में मीडिया : कहाँ से कहां तक विषयक एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार,कवि और हरिदेव जोशी जन संचार और पत्रकारिता विश्वविद्यालय के गेस्ट फेकल्टी रहे त्रिभुवन ने कहा कि पत्रकारिता चुनौती भरा और जोखिम भरा काम है। आजादी के आंदोलन में पत्रकारों ने अपना बहुत कुछ खोकर भी दायित्व निभाया। आज भी इसकी उतनी ही आवश्यकता है। पत्रकारिता हमें दायित्व बोध के साथ एक शक्ति देता है। उन्होने कहा कि ईशमधु तलवार लोगों को जोड़ने का काम करते थे। उन्होने निर्भयता और निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता की। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ व्यंग्यकार और राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष फारूक आफरीदी ने कहा कि देश इस समय एक संक्रमण काल से गुजर रहा है। इसमें मीडिया की विश्वसनीयता को बचाने की जरूरत है।बहुत कम मीडिया पर्सन और समाचार पत्र जन लोकपाल की भूमिका निभा रहे हैं। जन की चिंता को लेकर मीडिया बहुत कम सजग है। आम आदमी की बढ़ती मुश्...

हुंडई मोटर का आईपीओ 15 को खुलकर 17 अक्टूबर को होगा बंद

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | | हुंडई मोटर इंडिया लि का मंगलवार 15 अक्टूबर को आईपीओ खुलने जा रहा है | क्रिसिल रिपोर्ट के अनुसार कैलेंडर वर्ष 2023 में यात्री वाहन बिक्री के आधार पर दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी ऑटो ओईएम थी। कंपनी के सीएफओ एवं होलटाइम डायरेक्टर वोंडो हुर ने बताया कि यह ऑफर 15 अक्टूबर को खुलकर गुरुवार, 17 अक्टूबर, को बंद होगा । ऑफर का प्राइस बैंड रु 1,865 प्रति इक्विटी शेयर से रु1,960 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 7 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 7 इक्विटी शेयरों के गुणकों के लिए बोली लगाई जा सकती हैं। कंपनी के सीओओ एवं होलटाइम डायरेक्टर तरुण गर्ग ने बताया की कंपनी के आईपीओ में हुंडई मोटर ('प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर') द्वारा 142,194,700 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है। उन्होंने बताया की यह ऑफर सेबी आईसीडीआर विनियमनों के विनियमन 6(1) के अनुसार बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिए किया जा रहा है। इसमें नेट ऑफर का 50% तक (यह 50% से अधिक नहीं हो सकता) हिस्सा आनुपातिक आधार पर पात्र संस्थागत खरीदार को आवंटित करने के लिए उपलब्ध होगा, हालांकि हमारी कंपनी, बीआरएलएम के परा...

खादी संस्थाओं को छूट का भुगतान हो मंत्री अनिल शर्मा ने दी धरने की धमकी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ के मंत्री अनिल कु शर्मा ने पिछले साल की छूट का भुगतान करने के लिए राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के सचिव को पत्र लिखा है कि 21 अक्टूबर तक संस्थाओं को वर्ष 2022-23 में दी गई रिबेट का भुगतान करवाने का कष्ट करें अन्यथा 24 अक्टूबर को आपके मुख्यालय पर गांधीवादी अहिंसात्मक रूप से गांधीजी की मूर्ति के समक्ष संस्थाओं के द्वारा धरना दिया जायेगा। पत्र में लिखा कि राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 2 अक्टूबर, 2022 से 30 जनवरी, 2023 तक एवं 2 अक्टूबर, 2023 से 30 जनवरी, 2024 तक खादी संस्थाओं द्वारा फुटकर बिक्री पर 35 प्रतिशत पुनः भरण (खादी बोर्ड रिबेट) ग्राहको को दी गई थी। वर्ष 2022-23 की ऑडिट का कार्य निदेशक कोष एवं लेखा के ऑडिटर्स द्वारा करवाया गया था जिसे 1 वर्ष पूर्ण हो गया है तथा रिबेट क्लेम भी आपको भिजवा दिये गये है। इस सम्बन्ध में संस्था संघ का प्रतिनिधि मण्डल भी आपसे 2-3 बार मिल कर निवेदन कर चुका है और आप द्वारा शीघ्र ही भुगतान करवाने का आश्वासन दिया जा रहा है। 30.अगस्त को प्रदेश की खादी संस्थाओं का एक प्रतिनिधि म...

‘राइजिंग राजस्थान’ प्री-समिट में 76 हजार 400 करोड़ रु के निवेश एमओयू

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। निवेश के लिहाज से राजस्थान देश का सबसे मुफीद और संभावनाओं से लबरेज राज्य है। यह कहना है नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह का। जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ शहरी क्षेत्र प्री-समिट में 400 से अधिक निवेशकों के साथ 76 हजार 400 करोड़ रु से अधिक के नए निवेश एमओयू पर हस्ताक्षर किए। शहरी विकास एवं आवास मंत्री झाबर सिंह खर्रा और राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांश पंत की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। रियल एस्टेट, डेटा सेंटर और आईटी पार्क, टाउनशिप और शैक्षणिक संस्थानों के निर्माण के क्षेत्रों में हस्ताक्षरित निवेश एमओयू राज्य में सतत शहरीकरण, किफायती और गुणवत्तापूर्ण जीवन के लक्ष्य को आगे बढ़ाएंगे। निवेश करारों पर हस्ताक्षर करने वाली प्रमुख कंपनियों में हीरानंदानी कंस्ट्रक्शन प्रा लि, के रहेजा कॉर्प, कस्तूरी ग्रुप और विराज ग्रुप शामिल हैं। राइजिंग राजस्थान से पहले आयोजित प्री इन्वेस्टमेंट समिट को संबोधित करते हुए शहरी विकास एवं आवास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व में सरकार अगले पांच वर्षों में राजस्थान की अर्थव्यवस्था के आकार को मौजूद...

निम्स के डॉ.तोमर ‘वर्ल्ड हेल्थ समिट’ अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | जर्मन चांसलर, फ्रांसीसी राष्ट्रपति एवं वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस हैं वर्ल्ड हेल्थ समिट के संरक्षक, डॉ टेड्रॉस, डॉ एक्सल प्रीस –वर्ल्ड हेल्थ समिट के अध्यक्ष एवं 100 से अधिक देशों के क़रीब 1500 से अधिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में डॉ तोमर को दिया प्रेसीडेंसी का बैटन| डॉ टेड्रॉस ने प्रधानमंत्री मोदी का कोविड को ले के विश्व भर में किए गए सहयोग के लिए सराहना की एवं बताया कि उनकी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा रखा गया उनका नाम “तुलसी भाई” उन्हें आज भी याद हैं| भारत के शैक्षणिक और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी में, निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान के संस्थापक प्रो. (डॉ.) बलवीर एस. तोमर को वर्ल्ड हेल्थ समिट के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति न केवल प्रो. तोमर के असाधारण नेतृत्व और योगदान को मान्यता देती है, बल्कि निम्स विश्वविद्यालय और पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि भी है। यह पहली बार है जब कोई भारतीय वर्ल्ड हेल्थ समिट के वैश्विक सम्मेलन में एक अध्यक्ष के रूप...

वरिष्ठ पत्रकार अशोक माथुर : पत्रकारिता के मजबूत स्तम्भ नहीं रहे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | पिछले कई दिनों से चल रहे थे अस्वस्थ पत्रकार अशोक माथुर हम सब के दिलों में तो रहेंगे पर भोतिक रूप से नहीं रहेंगे 13 अक्टूबर जयपुर में उन्होंने अन्तिम सांस ली , खबर मिलते ही पत्रकार जगत में शोक की लहर छा गई ,वे पत्रकार ही नहीं सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। सामाजिक,आर्थिक और राजनैतिक मुद्दों पर वे सदैव मुखर रहे,उन्होंने निष्पक्ष पत्रकार के रूप में अपनी पहचान बनाई,वे पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों के लिए हमेशा समर्पित रहे , अशोक माथुर ने देहदान का संकल्प लिया था,मेडिकल कॉलेज को उनकी देह सोंप दी गई । राजस्थान के समस्त पत्रकारों ने अशोक जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की हैं। वाणिज्य सेतु संपादक आशा पटेल ने अशोक जी के निधन को सभी आन्दोलन से जुड़े साथियों की और पत्रकारिता जगत की क्षति बताया। उन्होंने कहा की अशोक जी से मेरा जे पी आन्दोलन के ज़माने से साथ रहा है। बाद में जब लंबे अर्से तक मै एसोसिएशन ऑफ़ स्माल एंड मिडीयम न्यूज पेपर्स ऑफ़ इंडिया की प्रदेश अध्यक्ष रही उन्होंने बीकानेर की कमान सम्भाले रखी और सदैव कंधे से कन्धा मिला कर पत्रकारों के अधिकारों के लिए संघर्ष किय...

जर्मनी को ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का ‘पार्टनर कंट्री’ बनने के लिए आमंत्रित किया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत राज्य में निवेश बढ़ाने हेतु यूरोप के निवेशकों और कंपनियों से मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जर्मनी के दौरे पर है। प्रतिनिधिमंडल ने बवेरिया राज्य चांसलरी के प्रमुख और संघीय मामलों के राज्य मंत्री डॉ. फ्लोरियन हरमन के साथ म्यूनिख में मुलाकात की । इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने जर्मनी को ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का ‘पार्टनर कंट्री’ बनने के लिए आमंत्रित किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नीमराणा जापानी निवेश क्षेत्र की तर्ज पर राजस्थान में जर्मन निवेशकों के लिए एक विशेष निवेश क्षेत्र स्थापित करने की भी पेशकश की। डॉ. हरमन से हुई इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जर्मनी के बवेरिया राज्य और राजस्थान के बीच एक “सिस्टर पार्टनरशिप” स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा जिसमें अक्षय ऊर्जा पर विशेष जोर दिया जाएगा। बवेरिया और राजस्थान के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए इस बैठक में राजस्थान में बवेरिया का एक कार्य...

पालम विधानसभा में बाल्मिकी जयंती पर साफ सफाई की मांग

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - 17 अक्टूबर को बाल्मिकी जयंती के मद्देनजर साफ सफाई रखने के लिए पालम विधानसभा स्थित मधु विहार के सी ब्लॉक बाल्मिकी मंदिर एवम सरकारी स्कूल के इर्द गिर्द नालियों एवम सीवरों की साफ सफाई करवाने तथा सड़कों पर चूना छिड़काव करवाने के लिए फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमेन एवम मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने दिल्ली जल बोर्ड एवम दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों को लिखित निवेदन किया। बाल्मिकी जयंती पर हजारों श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आएंगे जहां साफ सफाई बहुत आवश्यक है। फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के सचिव एवम राष्ट्रीय युवा चेतना मंच भारत के राष्ट्रीय महासचिव महेश मिश्रा ने बताया कि समय समय पर नालियों एवम सीवरों की सफाई न होने से ऐसे हालात बन जाते है कि आस पास से गुजरना भी दुभर हो जाता है और वाल्मीकि जयंती के चलते श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस न पहुंचे इसलिए दोनो विभागो को इस पर तत्काल करवाई करनी चाहिए। सोलंकी ने कहा कि सफाई कर्मी द्वारा लगातार सफाई नहीं करने की वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न ह...

करवा चौथ 2024 : सर्वश्रेष्ठ दिखने के लिए तैयार हो जाइए जो आपको शानदार बना देंगे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - त्योहारों का मौसम चल रहा है दशहरा उत्सव के बाद, अब करवा चौथ और दिवाली का इंतजार कर रहे हैं। करवा चौथ, भारत में विवाहित महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार, 20 अक्टूबर को है। मुख्य रूप से उत्तर भारत में मनाए जाने वाले इस त्योहार में विवाहित महिलाएं उपवास करती हैं और अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं। खूबसूरत लाल साड़ियों और खूबसूरत गहनों से सजी महिलाएं इस खास दिन पर सचमुच चमकती हैं। परंपरागत रूप से, केवल पत्नियां ही व्रत रखती थीं, लेकिन अब कई पति भी इस अनुष्ठान में अपने साथियों के साथ शामिल होते हैं।  ऐसा माना जाता है कि करवा चौथ का व्रत करने से वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि आती है। यदि आप इस करवा चौथ पर सर्वश्रेष्ठ दिखना चाहती हैं, तो यहां आपके वैनिटी किट के लिए आवश्यक उत्पादों की एक सूची दी गई है जो यह सुनिश्चित करेगी कि आप शानदार और शानदार दिखें।  मेबेलिन कोलोसल काजल सुपर ब्लैक, एक असाधारण काजल स्टिक जो अपने असाधारण लाभों के लिए जाना जाता है। आपके आंखों के मेकअप को बेहतर बनाते हुए, यह काजल पेंसिल न केवल बोल्डनेस प्रद...

पीआरएसआई,जयपुर चैप्टर द्वारा फोटो प्रतियोगिता पुरस्कार समारोह और एक पेड़ मां के नाम अभियान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण के उद्देश्य से पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी आफ इंडिया (पीआरएसआई),जयपुर चैप्टर द्वारा मानसरोवर स्थित वैदिक पीजी महाविद्यालय में हाथ बढ़ाओ, हग करो (गले मिलो) और चरण स्पर्श विषयक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह और एक पेड़ मां के नाम अभियान का आयोजन किया गया। विश्व जनसंपर्क दिवस पर प्रारंभ की गई फोटो प्रतियोगिता के लिए देशभर से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थीं। विजेता प्रतिभागियों को महिला एवं बाल विकास मंत्री मंजू बाघमार और हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जन संचार विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुधि राजीव ने पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री मंजू बाघमार ने कहा कि वर्तमान समय में हम नैतिक मूल्यों से दूर होते जा रहे हैं। बड़ों को चरणस्पर्श करने में हमें झिझक महसूस होती है। भीड़ के बीच भी हम अपने आप को अकेला महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे परिदृश्य में जरूरतमंद के लिए हाथ बढ़ाना, गले लगाना और बड़ों का आशीर्वाद ही ...

तमिल फिल्म" मेड इन इंडिया" की शूटिंग जल्द शुरू होगी

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई - बॉलीवुड अभिनेता अभिनव गोस्वामी बहुत जल्द साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों में दिखेंगे.अभिनेता अभिनव गोस्वामी ने साउथ इंडस्ट्री की तमिल फिल्म मेड इन इंडिया को जॉइन किया है, जिसकी शूटिंग बहुत जल्द भारत के कई शहरों तमिलनाडु, केरल, मुंबई, दिल्ली, कश्मीर और कोलकाता में होगी। आई एंड आई मूवीज के बैनर तले बन रही फिल्म मेड इन इंडिया को डायरेक्ट करेंगे एसपी पी पोन शंकर इनका कहना है कि यह फिल्म बच्चों के जीवन शैली पर आधारित है। फिल्म के मुख्य अभिनेता हैं मास्टर अद्वैत विनोद। इन्होने अपने अभिनय द्वारा तमिल फिल्मों में अलग पहचान बनायीं है , जिनकी 2023 में फिल्म वारिशु विजय थलापथी और रश्मिका मनादाना के साथ आई थी। इसके अलावा मास्टर अद्वैत ने तमिल फिल्म अयोथी और पेंगुइन में अहम भूमिका निभा चुके हैं.इस फिल्म से साधनिया विजय अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं...वही बॉलीवुड अभिनेता अभिनव गोस्वामी मेड इन इंडिया में अहम भूमिका में दिखेंगे, इस फिल्म में वो निगेटिव शेड में नजर आएंगे..इनके अभिनय की बात करे तो कई हिंदी सीरियल एंड फिल्मो में भी ये मुख्य भूमिका निभा चुके है ...