संदेश

अक्तूबर 16, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi आयोजित किया जाएगा First Kho Kho World Cup 2025 Championships

चित्र

58वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला : 16–20 अक्टूबर तक हस्तशिल्प का आकर्षण

चित्र
० आशा पटेल ०  ग्रेटर नोएडा | 58वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला 16 से 20 अक्टूबर तक इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे में हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस संस्करण में 16 बड़े हॉल में 3000+ प्रदर्शकों की बारीकी से व्यवस्थित लेआउट का दावा किया जा रहा है, इनमें से 14, अहम डिस्प्ले सेगमेंट को समर्पित हैं, जिसमें हाउसवेयर, होम फर्नीशिंग, फर्नीचर, गिफ्ट एवं डेकोर, लैंप एवं लाइटिंग, क्रिसमस एवं फेस्टिव डेकोर, फैशन जूलरी एवं एक्सेसरीज, स्पा एवं वेलनेस प्रॉडक्ट, कारपेट एवं रग्स, बाथरूम एक्सेसरीज, गार्डेन एक्सेसरीज, एजुकेशनल टॉयज और गेम्स, हस्तनिर्मित कागज उत्पाद और स्टेशनरी, तथा चमड़े के बैग शामिल हैं। यहां आने वालों आगंतुक, हॉल में प्रदर्शक बूथों के अलावा इंडिया एक्सपो सेंटर की विभिन्न मंजिलों पर स्थित प्रमुख निर्यातकों के 900 मार्ट/स्थायी शो रूम में भी जा सकेंगे। ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने इस अवसर पर बताया कि , “दुनिया के सबसे बड़े सोर्सिंग आयोजनों में से एक, आईएचजीएफ दिल्ली मेला आयातकों, खरीदारों और खुदरा विक्रेताओं को भारत के ब...

कोवे के जयपोर बाजार में छाई रही हस्तनिर्मित वस्तुओं के खरीददारो की भीड़

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | कोवे (कॉन्फेडरेशन ऑफ वीमेन एंटरप्रेन्योर्स) राजस्थान द्वारा महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने हेतु जयपोर बाज़ार 3.0 का आयोजन जयपुर क्लब में । कोवे राजस्थान अध्यक्ष कल्पना गोयल और रुचिता धूत ने बताया कि प्रदर्शनी में स्थानीय कारीगर, महिला उद्यमी और स्वयं सहायता समूह अपने बेहतरीन उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। कोवे इंडिया संस्थापक निदेशक ने बताया कि जयपुर क्लब बैंक्वेट में हो रही यह प्रदर्शनी, दीवाली की तैयारियों के बीच खरीदारी के लिए एक अवसर है, जहां लोग हस्तनिर्मित उत्पाद, आभूषण, त्योहारी परिधान और अन्य बहुत कुछ खरीद सकते हैं, साथ ही महिला उद्यमियों का समर्थन देख सकते हैं। कोवे इंडिया उपाध्यक्ष निधी तोशनीवाल ने बताया कि इस आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. जयश्री पेरीवाल, विशेष अतिथी अशोक कुमार पांडे, महाप्रबंधक और क्षेत्रीय प्रभारी सिडबी जयपुर गौरव जोशी, एमएसएमई संयुक्त निदेशक जयपुर, उमा गुरखा, फाउंडर डायरेक्टर कोवे इंडिया और मधु त्यागी डायरेक्टर कोवे इंडिया ने किया। अनिला चौरिया, एमएसएमई असिस्टेंट डायरेक्टर, ने महिला उद्यमियों के लिए सरकारी योजनाओं पर अप...

सीए प्रोफेशनल के लिए एआई चुनौती और अवसर भी- धनखड़

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर -  भारतीय सीए संस्थान जयपुर शाखा की ओर से बिड़ला ऑडिटोरियम में नेशनल सीए कॉन्फ्रेंस “प्रज्ञोत्सव - सिंथसाइजिंग द प्रोफेशन” शुरू हुई। इसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया। उद्घाटन समारोह में उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़,आईसीएआई के नेशनल प्रेसिडेंट सीए रंजीत कुमार अग्रवाल, इमीडिएट पास्‍ट प्रेसिडेंट सीए अनिकेत तलाटी, बोर्ड ऑफ इंटरनल ऑडिट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग चेयरमैन सीए प्रकाश शर्मा, आईसीएआई जयपुर ब्रांच चेयरमैन नवीन शर्मा के साथ देशभर के ढाई हजार सीए प्रोफेशनल भी शामिल हुए। अपने उद्बोधन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से मजबूत हो रही है। हमारा विदेशी मुद्रा कोष भी बढ़ रहा है। हमारी इस आर्थिक प्रगति ने दुनिया को चौंका दिया है, लेकिन देश में यदि सामाजिक एकता में प्रभावित होती है और राष्ट्रवाद की भावना खत्म हो जाती है तो देश के अंदर और बाहर राष्ट्र विरोधी ताकतें सिर उठाने लगती हैं, जिससे आर्थिक विकास भी प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि सीए प्रोफेशनल्‍स के सामने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चुनौती के साथ अवसर भी है। का...

विश्व में हिंदी' और अंतरराष्ट्रीय सम्मान के साथ हिंदी के वैश्विक प्रभाव का जश्न

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। भारतीय साहित्य, संस्कृति, कला, संगीत और सिनेमा का उत्सव मनाने वाले वैश्विक मंच *विश्वरंग* ने वनमाली सृजन पीठ के सहयोग से - वनमाली की लेखन यात्रा से प्रेरित साहित्यकारों को प्रोत्साहित करने की एक पहल है - साहित्य अकादमी में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संगोष्ठी *"विश्वरंग विमर्श"* का आयोजन किया। संगोष्ठी का केंद्रीय विषय था *"विश्वरंग: चिंतन और भविष्य की दृष्टि", और इस कार्यक्रम में *‘विश्व में हिंदी’** नामक पुस्तक का विमोचन किया गया, जो विश्व के 65 देशों में हिंदी की बढ़ती उपस्थिति का व्यापक अन्वेषण है। यह पुस्तक विश्व स्तर पर हिंदी भाषा की विकसित होती स्थिति पर प्रकाश डालती है, शिक्षा में इसकी भूमिका, इसके बढ़ते सांस्कृतिक प्रभाव और भाषा सिखाने के नवाचारी तरीकों की गहन अंतर्दृष्टि प्रदान करती है। विभिन्न महाद्वीपों में हिंदी के सफर को बयाँ करते हुए, *‘विश्व में हिंदी’* अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक और साहित्यिक समुदायों में हिंदी की भविष्य की वृद्धि और प्रभाव का रोडमैप प्रस्तुत करती है। संतोष चौबे, जो विश्वरंग के निदेशक हैं, ने कहा, *“‘विश्व में हिंदी’ क...

आरईसीपीडीसीएल ने राजस्थान-IV एच-1 पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को सौंपा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गुरुग्राम -  आरईसीपीडीसीएल ने राजस्थान-IV एच-1 पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को सौंपा आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल), विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत महारत्न सीपीएसयू, आरईसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने गुरुग्राम में एक परियोजना विशिष्ट एसपीवी (स्पेशल पर्पज व्हीकल) अर्थात राजस्थान-IV एच-1 पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को मेसर्स पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) को सौंप दिया। मेसर्स पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) आरईसीपीडीसीएल द्वारा आयोजित टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) प्रक्रिया के माध्यम से ट्रांसमिशन सेवा प्रदाता (टीएसपी) के रूप में उभरी, आरईसीपीडीसीएल, बीपीसी (बोली प्रक्रिया समन्वयक) को बीओओटी (निर्माण, स्वामित्व, संचालन और हस्तांतरण) आधार पर उपरोक्त ट्रांसमिशन परियोजना के विकास के लिए अनुबंधित किया गया है। परियोजना में 765/400 केवी (2x1500 एमवीए), 400/220 केवी (2x500 एमवीए) और 220/132 केवी (3x200 एमवीए) कुरावर उप-स्टेशन की स्थापना के ...

एचडीएफसी बैंक : दिल्ली,हरियाणा,उत्तराखंड और जम्मू और कश्मीर में ‘ऑटो लोन कार्निवल’

चित्र
० योगेश भट्ट ०  चंडीगढ़ : भारत का अग्रणी निजी क्षेत्र का बैंक, एचडीएफसी बैंक एनसीटी दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू और कश्मीर में अपनी शाखाओं में ‘ऑटो लोन कार्निवल’ का आयोजन करेगा। इन राज्यों में 118 से अधिक शाखाएँ प्रमुख कार ब्रांडों और क्षेत्रीय डीलरशिप के साथ साझेदारी में ऋण अभियान की मेजबानी करेंगी, जो ग्राहकों को अपनी कार के मॉडल दिखाने के लिए शाखाओं में मौजूद रहेंगे। ग्राहकों के लिए बैंक मौके पर ही ऋण स्वीकृत करेगा। एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को सस्ती ब्याज दरों पर कई तरह के ऋण प्रदान करता है। ऑटो लोन कार्निवल का उद्देश्य ग्राहकों को विशेष रूप से अर्ध-शहरी और ग्रामीण (SURU) स्थानों में ऑटो फाइनेंस तक आसान पहुँच प्रदान करना है। बैंक विभिन्न प्रकार के पुनर्भुगतान विन्यास और न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ ऋण अनुरोधों को संसाधित करने के लिए एक संपूर्ण समाधान प्रदान करेगा। उद्घाटन समारोह में बोलते हुए, नॉर्थ के शाखा बैंकिंग प्रमुख अरुण मेदिरत्ता ने कहा, "ऑटो लोन कार्निवल ग्राहकों को अपनी पसंदीदा कार के लिए आसानी से फाइनेंस प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। हमने प्रमुख कार ...

दिल्ली नगर निगम उड़ा रही जनता की कमाई धुएं में

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : बदलते मौसम से विभिन्न संस्कृति, रीति रिवाज आदि जुड़े है तो वही कुछ मौसम के बदलाव से जनता को कुछ परेशानियों से भी दो चार होना पड़ता है ऐसा ही गर्मी के बाद सर्दी का मौसम शुरू होने से पहले बरसात का मौसम होता है जिससे कई फायदे है तो कई प्रकार की बीमारियां एवं महामारियां भी फैलती है जो कि ज्यादातर मच्छरों से होती है। इस मौसम में मच्छर बहुत ज्यादा हो जाते है तब मच्छरों से जानता को बचाने के लिए ही तीनों दिल्ली नगर निगम द्वारा फ्यूमिगेशन (धुएं का प्रयोग) कर इसकी रोकथाम करती है।  समाजसेवी, फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रीक्ट वेलफेयर फोरम सचिव एवं राष्ट्रीय युवा चेतना मंच भारत के राष्ट्रीय महासचिव महेश मिश्रा ने बताया कि आजकल नगर निगम मच्छरों पर रोकथाम के लिए जो फ्यूमिगेशन कराती है वोह दिन में कराती है ओर वह भी सिर्फ घरों के अंदर जबकि अगर हम वर्षों पहले की बात करे तो यही फ्यूमिगेशन गाड़ी द्वारा रात लगभग 7 से 8 बजे के आसपास गली, मोहल्ले व सड़को पर कराया जाता था जिससे वही धुआं घर में भी आ जाता था और मच्छरों से ज्यादातर निजात भी मिलती थी  मगर आजकल यह कार्...

NPC क्लब और हिप्पो होम में होगा आपसी गठबंधन

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  गुरुग्राम। NPC क्लब जो भवन निर्माणाधीन से जुड़े सभी संस्थाओं का संयुक्त प्रमुख क्लब और हिप्पो होम जो भवन निर्माणाधीन में प्रयोग होने वाले सामग्री को बेचने वाली प्रमुख संस्था है उसका जल्द ही आपसी गठबंधन होगा। इसकी जानकारी NPC क्लब के सचिव और NPC क्लब गुरुग्राम चैप्टर की निदेशक रितु भटनागर ने दिया उन्होंने आगे कहा गुरुग्राम के हिप्पो होम में NPC क्लब के वास्तुकार रोहित जैन के नेतृत्व में Conxn बैठक का आयोजन हुआ।  जिसमें NPC क्लब के अध्यक्ष योगेश, अतिरिक्त विकास निदेशक अरुण नारंग, और अतिरिक्त कार्यशाला निदेशक फिरोज उपस्थित थे। NPC क्लब के अध्यक्ष योगेश ने बताया Conxn की बैठक हिप्पो होम के सीबीओ अमरनाथ और मुख्य बिजनेश इंस्टीट्यूशनल कमल मेहरा ने किया। NPC क्लब के अध्यक्ष योगेश ने आगे कहा Conxn बैठक में NPC क्लब के सभी दस स्तंभों ने भाग लिया और जल्द ही NPC क्लब और हिप्पो होम मिलकर भवन निर्माण में कार्य करेंगे।

मैग्नस फार्म ने वैश्विक विकास और नवाचार के लिए रणनीतिक निवेश हासिल किया

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली : ताजा फलों और सब्जियों के प्रमुख उत्पादक और निर्यातक मैग्नस फार्म फ्रेश प्राइवेट लिमिटेड ने पुष्टि की है कि तरुण सिंह, एमडी हाईब्रो सिक्योरिटीज ने कंपनी में 3.5% अल्पांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। एस. एम. ई. का समर्थन करने वाले दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ एक अनुभवी निवेशक सिंह कंपनी के विकास और वैश्विक विस्तार में तेजी लाने के लिए अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाना चाहते हैं। इस साझेदारी में अगले वर्ष के भीतर 3 मिलियन अमरीकी डॉलर के निवेश के साथ उत्पाद नवाचार की योजनाएं भी शामिल हैं, जो मैग्नस फार्म की दीर्घकालिक सफलता के लिए सिंह की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। यह निवेश मैग्नस फार्म के विस्तार में तेजी लाएगा, जिससे यह अपने उत्पाद पेशकशों में विविधता लाएगा और अपने कार्यबल का विस्तार कर सकेगा। इन निधियों का उपयोग एक अत्याधुनिक प्रसंस्कृत खाद्य श्रृंखला विकसित करने के लिए किया जाएगा, जिसमें इंडिविजुअली क्विक फ्रोजन (आईक्यूएफ) फ्रोजन और रिटॉर्ट उत्पाद शामिल हैं, साथ ही साथ फलों की नई किस्मों की खेती की जाएगी, जिससे इसकी वैश्विक निर्यात क्...

ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत दिल्ली स्टेट की बैठक : वक़्फ़ बिल,पैग़म्बर साहब के अपमान के ख़िलाफ़ जैसे मुद्दों पर प्रस्ताव पास

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली: नवनिर्वाचित ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मशवारत दिल्ली स्टेट की जनरल बॉडी की पहली बैठक दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता दिल्ली मशवारत के अध्यक्ष डॉ. इदरीस कुरेशी ने की अपने भाषण में उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के मुसलमानों की समस्याओं को दूर करने के लिये पूरी ताकत से कार्य करेंगे और इसके लिए हम राज्य में मशवारत को और अधिक सक्रिय और सभी जिलों में कमेटी का गठन करने के लिए संस्था के सदस्यों, मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों और मस्जिदों के इमामों से संपर्क कर रहे हैं। मशवारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद एडवोकेट ने इस मौके पर कहा कि किसी भी राष्ट्रीय स्तर के संगठन के लिए उसकी प्रांतीय इकाईया ही उसके बाज़ू और ताक़त होती है। जिन्हें मजबूत करने के लिए हम राज्य इकाई को हर संभव सहयोग देंगे। इससे पहले बैठक में राजनीतिक एवं सामाजिक मुद्दों पर प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये, जिस पर मौजूद सदस्यों ने खुलकर चर्चा में भाग लिया, सुझाव प्रस्तुत किये और सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गयी। इस मौके पर पैगंबर-ए-इस्लाम के सम्मान में सा...