संदेश
अक्तूबर 17, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
कलरव: बाल नाट्य उत्सव ने किया धमाल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० सुषमा भंडारी ० हिन्दुस्तानी भाषा अब हुई विश्व की भाषा बात करूँ इस भाषा मे सबकी ये अभिलाषा पूर्व- पश्चिम, उत्तर- दक्षिण फैली है सब ओर प्यार और माधुर्य की Digital वाली डोर कलरव: बाल नाट्य उत्सव ने किया बहुत धमाल हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी ठोक रही है ताल हिंदी अकादमी दिल्ली का निखरा है अब रूप नये- नये अंदाज में खिली सृजन की धूप चर्चा चारों ओर यही है यही खबर है भारी हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी की अब क्या है तैयारी
दो दिवसीय कलरव : बाल नाट्य उत्सव का आयोजन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० सुषमा भंडारी ० नयी दिल्ली - हिन्दी अकादमी एवं हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी के सयुंक्त तत्त्वाधान में दो दिवसीय कलरव : बाल नाट्य उत्सव का आयोजन किया गया. एक दिन में 15 नाटक आये सभी नाटक एक से बढ़कर एक रहे... 30 नाटकों में से केवल 5 नाटकों को चुनना निर्णायक मंडल के लिए बेहद कठिन काम था, क्योंकि एक दूसरे नाटकों की मार्किंग में ज़्यादा अंतर नहीं था, और श्रेष्ठ नाटकों की संख्या अत्यधिक थी. निर्णायक मंडल में किशोर श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही. सभी बच्चों, स्कूलों और बच्चों के अभिभावकों का उत्साह उनके मुख मंडल पर नज़र आ रहा था , नाटकों ने खूब हंसाया भी और खूब रुलाया भी. सुरेन्द्र शर्मा द्वारा उत्कृष्ट विद्यालयों को सम्मानित किया गया, हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी के अध्यक्ष सुधाकर पाठक की कर्मठता व नई सोच की सब ने भूरी- भूरी प्रशंसा की.
राजस्थान उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 7 में से शून्य सीट मिलेगी : कांग्रेस
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर। प्रदेश में 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है और भारतीय जनता पार्टी को 7 में से शून्य सीट मिलेगी क्योंकि प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस आस से बनायी थी कि जनता के लिए कार्य करेंगे किन्तु मुख्यमंत्री चयन, मंत्रीमण्डल के गठन, ब्यूरोक्रेसी को दी गई पोस्टिंग, योजनाओं की क्रियान्विति, बजट सभी क्षेत्रों में जनता को निराशा हाथ लगी है। चुनाव पूर्व भाजपा ने जो वादे किए थे उनकी क्रियान्विति हेतु कोई कार्य भाजपा की राज्य सरकार ने नहीं किया। उक्त विचार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी वॉर रूम, जयपुर पर प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पर्ची से चुनी हुई सरकार भ्रमण, भाषण और भ्रमित करते-करते सर्कस में बदल गई है, मंत्री के इस्तीफे हो गए और केबिनेट मंत्री भाजपा मुख्यालय में बैठकर कह रहा है कि ‘‘मुख्यमंत्री जी मेरा इस्तीफा स्वीकार करें’’ किन्तु आज तक भाजपा सरकार उनके इस्तीफे पर कोई निर्णय नहीं ले सकी है। उन्होंने कहा कि एक दिन मंत्री के रूप में लेटर हे...
आईसीएसआई के जयपुर चैप्टर ने 49वां स्थापना दिवस मनाया
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर | आईसीएसआई के जयपुर चैप्टर ने अपना 49वां स्थापना दिवस मनाया। अध्यक्ष सीएस रजत कुमार गोयल ने बताया कि चैप्टर के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कार्यस्थल प्रबंधन एवं तनाव प्रबंधन पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। चेयरमैन ने बताया कि आईसीएसआई के एनआइआरसी के जयपुर चैप्टर की स्थापना 16 अक्टूबर 1975 को हुई थी। सेमिनार के अतिथि वक्ता सूर्या हॉस्पिटल जयपुर के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. आलोक त्यागी थे, आईसीएसआई के सदस्यों और छात्रों के लिए स्वास्थ्य जांच का भी आयोजन किया। स्थापना दिवस समारोह में बड़ी संख्या में छात्रों और सदस्यों ने भाग लिया और स्वास्थ्य जांच और सेमिनार से लाभान्वित हुए। अध्यक्ष ने सभी प्रतिभागियों, छात्रों और आईसीएसआई के कर्मचारियों को स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया।
जिला स्तरीय प्री-इंवेस्टमेंट समिट से पहले गारमेंट एक्सपोर्टर्स से हुए 1000 करोड़ के निवेश करार
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। राइजिंग राजस्थान में जयपुर जिला अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएगा। जयपुर ग्रामीण एवं दूदू जिलों की जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन 8 नवंबर को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में किया जाएगा। मीट के सफल आयोजन के लिए संपूर्ण जिले के उद्यमियों से संपर्क किया जा रहा है। इसी कड़ी में औद्योगिक क्षेत्र सीतापुरा में एसोसिएशन ऑफ गारमेण्ट एक्सपोर्टर, सीतापुरा के सदस्य एवं पदाधिकारियों के साथ जयपुर में निवेश के संबंध में चर्चा की गई। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती कुन्तल बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में गारमेण्ट एक्सपोर्टर एवं व्यवसायियों ने एक हजार करोड़ से अधिक के निवेश करारों पर हस्ताक्षर किये। बैठक में एजेस के अध्यक्ष आरिफ कागजी, उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, महासचिव मोनू करनानी, संस्थापक दलपत लोढ़ा एवं राजीव दीवान के साथ 30 से अधिक उद्यमियों द्वारा भाग लिया गया। बैठक में चाकसू के निकट रीको द्वारा प्रस्तावित नए औद्योगिक क्षेत्र में इकाईयां स्थापित करने के रूझान के साथ एजेस के सदस्यों के द्वारा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, जिला उद्योग केन्द्र एवं रीको के अधिकारियो...
स्वास्थ्य विभाग भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के कैंसर जांच अभियान में जुड़कर करेगा सहयोग
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र और कैंसर केयर महिला प्रकोष्ठ का 27वां स्थापना दिवस समारोह चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया गया। इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर एवं विषिष्ट अतिथि प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, गायत्री राठौड़ ने चिकित्सालय की ओर से चलाए जा रहे निःषुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता अभियान कैंसर जॉच आपके द्वार अभियान की द्वितीय मोबाइल यूनिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि कैंसर रोग तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में इस तरह के अभियान की महत्ता भी तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने महिलाओं में बढ़ रहे स्तर एवं गर्भाषय कैंसर के केसेज पर चिंता जाहिर करते हुए, महिलाओं को स्कीनिंग कार्यक्रम से जोड़ने पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्तन और गर्भाषय कैंसर रोग के कारण महिलाओं की अकाल मृत्यु हो रही है। ऐसे कैंसर जांच आपके द्वार अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बीएमसीएचआरसी और कैंसर केयर की ओर से चलाए जा रहे ...
केकेएफआई ने की घोषणा, दिल्ली में आयोजित किया जाएगा पहला खो खो विश्व कप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) ने पहली बार आयोजित होने जा रहे खो खो विश्व कप की तारीखों का ऐलान और इसके लोगो का अनावरण किया। भारत के प्राचीनतम खेलों में से एक खो खो के इस विश्व कप का आयोजन 13 से 19 जनवरी 2025 के बीच नई दिल्ली में होगा। इस टूर्नामेंट के माध्यम से भारत के स्वदेशी खेल को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का वादा किया गया। समारोह में टीम महाराष्ट्र और शेष भारत के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया। मैच महाराष्ट्र के पक्ष में 26-24 से समाप्त हुआ। इसके बाद विश्व कप के लोगो और टैगलाइन The World Goes Kho का अनावरण किया गया। इस प्राचीन भारतीय खेल को अंतरराष्ट्रीय बनाने के लिए, इस टूर्नामेंट में 24 देशों की प्रभावशाली लाइनअप शामिल होगी, जिसमें पुरुष और महिला दोनों टीमें विश्व वर्चस्व के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। चैंपियनशिप में प्रत्येक डिवीजन में 16 टीमें शामिल हैं । केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा, “खो खो हमारे देश की मिट्टी का खेल है। इसलिए, हमें इस खेल को मैट पर लाने पर बहुत गर्व है। खो खो एक अंतररा...
नीरजा माधव की पुस्तक 'भारत का सांस्कृतिक स्वभाव' का लोकार्पण
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० वाराणसी। प्रख्यात लेखिका डॉ.नीरजा माधव की पुस्तक 'भारत का सांस्कृतिक स्वभाव' का लोकार्पण करते हुए असम एवं मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि जिस तरह से तुलसी दास ने रामचरितमानस की रचना स्वान्त: सुखाय की थी लेकिन कालांतर में रामचरितमानस पूरे देश ही नहीं विश्व के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग दिखाने वाला महाकाव्य बन गया। इसी तरह से नीरजा माधव ने भी अपनी संतुष्टि के लिए और भारतबोध की भावना के साथ इस पुस्तक की रचना की है, लेकिन मुझे विश्वास है कि यह पुस्तक पूरे राष्ट्र के लिए और समाज के लिए संतुष्टि प्रदान करने वाली बनेगा। वे यहां वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोल रहे थे। कार्यक्रम में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के पूर्व कुलपति प्रो.जीसी त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र 'दयालु', प्रो.संजय द्विवेदी, उप्र विधान परिषद के सदस्य डा.धर्मेंद्र राय, जम्मू दीप बौद्ध मंदिर के विहाराधिपति डा.सिरी सुमेध थेरो भी उपस्थित रहे। राज्यपाल आचार्य ने आगे कहा कि हाल के वर्षों में भारत में एक सांस्कृति...
वोलोफिन की इंडिया एक्जिम फिनसर्व के साथ रणनीतिक साझेदारी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली : इंडिया एक्ज़िम बैंक की सहायक कंपनी इंडिया एक्ज़िम फिनसर्व आईएफएससी (IFSC) ने भारतीय निर्यातकों के रिसीवेबल्स से जुड़े फाइनेंस सॉल्युशन प्रदान करने के लिए वोलोफ़िन के साथ भागीदारी की है। यह भागीदारी उन एसएमई निर्यातकों का समर्थन करेगी, जो देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और यह महत्वपूर्ण ट्रेड फाइनेंस गैप्स को दूर करेगी और भारत और उसके ट्रेड पार्टनर्स के बीच बढ़ते ओपन अकाउंट ट्रेड को सक्षम करेगी। न्यू इंडिया एश्योरेंस क्रेडिट इंश्योरेंस पार्टनर है, जिसे एट्रैडियस (दुनिया के सबसे बड़े क्रेडिट बीमाकर्ताओं में से एक) से रीइंश्योरेंस सपोर्ट मिला हुआ है। यह गिफ्ट (GIFT) सिटी से पहली बैंक पॉलिसी के साथ नई पहल का नेतृत्व कर रहा है। इंडिया एक्ज़िम फिनसर्व के एमडी और सीईओ हिरवा ममतोरा ने कहा, “हम देश के विकास इंजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारतीय निर्यातकों का समर्थन कर भारत की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के मिशन के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इस समय छोटे बिजनेस को अपनी विकास यात्रा में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। वोलोफिन के साथ ...
भदोही उ.प्र.के कवि कृष्णकांत राही का मुंबई में सम्मान।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० उ.प्र.। साहित्यकार कृपाशंकर मिश्रा के ओशिवारा स्थित निवास पर स्वागत, सम्मान के साथ ही कवि, कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया। उपस्थित लोगों में शायर सागर त्रिपाठी, बोधिसत्व , मार्कंडेय त्रिपाठी , भारतांचली ,विजय मिश्रा , शीतला प्रसाद दूबे ,नीलम पब्लिकेशन के मालिक दिनेश श्रीवास्तव, प्रकाशक मनोज नायक, कवयित्री नीतू पाण्डेय 'क्रांति, कवयित्री किरण मिश्रा, कोमल, लक्ष्मी कांत कमलनयन तथा डॉ नीलिमा पाण्डेय थी।