संदेश

अक्तूबर 18, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi : Bijwasan AAP MLA भूपेंदर सिंह जून ने राज नगर का दौरा कर लोगों की...

चित्र

जयपुर में ब्रह्माकुमारीज राजा पार्क के 60 वर्ष पूरे Jaipur Brahma Kumari...

चित्र

राजस्थान में ‘क्लब महिंद्रा भरतपुर’ लॉन्च : सांस्कृतिक विरासत और वन्यजीवों के देखने का आनंद

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड के प्रमुख ब्रांड, क्लब महिंद्रा ने राजस्थान में अपने नए रिसॉर्ट, क्लब महिंद्रा भरतपुर के लॉन्च की घोषणा की। यह नया रिसॉर्ट, इस क्षेत्र में क्लब महिंद्रा के पोर्टफोलियो के विस्तार का प्रतीक है, जो सदस्यों को घूमने-फिरने के लिए असाधारण विकल्प प्रदान करता है। यहां भरतपुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ रिसॉर्ट के शांत तथा सुंदर परिवेश का आनंद लिया जा सकता है। यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल और भारत के सबसे मशहूर पक्षी अभयारण्यों में से एक, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के बाहरी इलाके में स्थित, यह रिसॉर्ट मेहमानों को वन्यजीव और विरासत के असाधारण मिश्रण का अनुभव करने का अनूठा अवसर प्रदान करता है और इस तरह यह प्रकृति तथा पक्षी प्रेमियों के लिए जरूरी जगह है। यह रिसॉर्ट 10 एकड़ में फैला है और यहां खूबसूरत तरीके से डिजाइन किये गए 59 कमरे हैं, जिनमें होटल यूनिट और स्टूडियो श्रेणियां शामिल हैं। यहां पारंपरिक विरासत के आकर्षण के साथ भव्य साज-सज्जा का मिश्रण दिखता है। रिसॉर्ट के रेस्तरां में मेहमान स्थानीय और मल्टीक्विजीन के ...

ट्राई द्वारा 'प्रसारण क्षेत्र में उभरते रुझान और प्रौद्योगिकी' पर संगोष्ठी आयोजित की

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नयी दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी-2024) ट्राई द्वारा आयोजित 'प्रसारण क्षेत्र में उभरते रुझान और प्रौद्योगिकियां' विषय पर संगोष्ठी का उद्घाटन किया। इस संगोष्ठी में ट्राई के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू और ट्राई के सचिव अतुल कुमार चौधरी भी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम प्रसारण उद्योग में हाल की तकनीकी प्रगति और उनके बढ़ते प्रभाव की पृष्ठभूमि में आयोजित किया गया । ट्राई के सचिव अतुल कुमार चौधरी ने इस बात पर जोर दिया कि आज की संगोष्ठी इस क्षेत्र में नई चर्चाओं और विचार-विमर्श को प्रोत्साहित करने के ट्राई के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए है, जिसमें हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर नियामक ढांचे में आवश्यक बदलावों पर चर्चा की जाएगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने अपने विशेष संबोधन में प्रसारण क्षेत्र को सक्षम बनाने के लिए विकासोन्मुखी नीतियों और पहलों को आकार देने में मंत्रालय की भूमिका पर प्रकाश डाला।  उन्होंने डिजिटल रेडियो की क्षमता प...

कांग्रेस का दिल्ली वालों आओ,दिल्ली चलाओ अभियान शुरू किया

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने विधानसभा चुनावों का चुनावी बिगुल बजाते हुए भारी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की मौजूदगी में दिल्लीवालों आओ, दिल्ली चलाओ अभियान के साथ सभी सात संसदीय क्षेत्रों में सात वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना की। प्रत्येक वेन में एक खाली कुर्सी रखी गई है जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली की जनता को बैठाकर उनसे दिल्ली कैसे चलानी है और दिल्ली में कांग्रेस क्या बेहतर कर सकती है, यह पूछेंगे। कांग्रेस पार्टी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जाने से पहले दिल्ली की जनता से उनके विचार, सलाह लेकर कांग्रेस घोषणा पत्र न्याय संकल्प में सम्मिलित करेगी। कांग्रेस पार्टी ने कनॉट प्लेस में अपने मेनिफेस्टो कमेटी की घोषणा की थी, जिसमें जनता के बीच एक खाली कुर्सी रखकर घोषणा की थी कि जिस प्रकार दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने बराबर में अरविन्द केजरीवाल के लिए एक खाली कुर्सी रखकर दिल्ली की सरकार चला रही है। दिल्ली कांग्रेस उसी तर्ज पर दिल्ली की जनता को खाली कुर्सी पर बैठाकर उनके विचार लेगी कि बदहाल हो चुक...

Indian Railway : ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए एडवांस रिज़र्वेशन में हुआ बड़ा बदलाव

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने अग्रिम आरक्षण अवधि की वर्तमान समय-सीमा को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया है, जो पहली नवंबर से प्रभावी होगा। इसमें यात्रा की तारीख शामिल नहीं है। रेल मंत्रालय ने यात्रियों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय यात्रियों द्वारा ट्रेन में बुकिंग के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि में इस बदलाव की घोषणा की है। इस निर्णय से रेलवे बोर्ड को देश में रेल यात्रा की वास्तविक मांग की जानकारी में सुधार करने में मदद मिलेगी।  यह जानकारी मिल रही थी कि 61 से 120 दिन की अवधि के लिए कराए गए लगभग 21 प्रतिशत आरक्षण रद्द किए जा रहे थे। इसके अलावा, 5 प्रतिशत यात्री ऐसे भी थे जो न तो अपनी टिकट रद्द कर रहे थे और न ही यात्रा कर रहे थे। टिकट उपलब्ध नहीं दिखने की प्रवृत्ति भी इस निर्णय के पीछे एक कारण था। इससे भारतीय रेलवे को पीक सीजन के दौरान विशेष ट्रेनों की बेहतर योजना बनाने में मदद करेगी। स निर्णय का उद्देश्य वास्तविक यात्रियों के लिए टिकट उपलब्धता में सुधार करना और टिकट रद्दीकरण तथा उपलब्धता न दिखने की घटनाओं में कमी लाना है, जिसके कारण आरक्षित बर्थ की बर्बादी होती है। आर...

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विभिन्न स्टाल पर देखें प्रॉडक्ट,कहा “आपका काम और हुनर सुन्दर है

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नयी दिल्ली | भारत मंडपम में संचार क्षेत्र के दो सबसे बड़े कार्यक्रम India Mobile Congress और ITU WTSA का आयोजन किया गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मिलकर इन दोनों कार्यक्रमों का उद्घाटन किया था जिसमें 5 हज़ार से भी ज्यादा विशेषज्ञों और विदेशी प्रतिनिधियों ने भाग लिया । कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया मंडपम में बुनकरों और कारीगरों से मिलने गए। बुनकर भारत के विभिन्न क्षेत्रों और खासकर उत्तर पूर्वी भारत से थे जिन्होंने शॉल, कपड़ों से लेकर विभिन्न प्रोडक्ट की प्रदर्शनी लगाई। सिंधिया ने उनके उद्यम के बारे में जाना और साथ ही इस आयोजन के बारे में उनकी प्रतिक्रिया भी जानी। प्रदर्शनी में एक स्टाल ‘TECHNOLOGY ADOPTION IN HANDLOOMS OF North East Region’ भी था जहाँ बुनकरों ने टेक्नोलॉजी की मदद से हर प्रॉडक्ट के लिए Digital Passport लगाया था जिसके माध्यम से हर प्रोडक्ट की पूर्ण जानकारी एक QR Code के माध्यम से ग्राहक को मिल सकती है। विभिन्न स्टाल में से एक स्टॉल श्रीनगर की श्रीमती शहनाज़ का था जो अपनी ताना - बाना मशीन के साथ...

मंगलम ग्रुप ने राइजिंग राजस्थान में 5000 करोड़ का किया एमओयू

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्मेंट समिट के तहत नगरीय विकास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग की ओर से अरबन सेक्टर की ओर से जयपुर में प्री-समिट हुई। इसमें प्रदेश के शहरों के विकास पर 76400 करोड़ रूप्ए के एमओयू किए गए। समारोह में 45315 करोड़ रूपए के निवेश के लिए बड़े निवेशकों के साथ पूर्व हस्ताक्षरित 25 एमओयू का आदान-प्रदान किया गया । इस दौरान 7 हजार 901 करोड़ रूपए के निवेश के एमओयू से जुड़े निवेशक व उनके प्रतिनिधि भी मौजूद थे। समारोह में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, यूडीएच के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया एवं मंगलम ग्रुप के चेयरमैन एन.के. गुप्ता, ग्रुप के निदेशक अजय गुप्ता, संजय गुप्ता मौजूद थे। मंगलम ग्रुप ने राइजिंग राजस्थान में सरकार के साथ एक 5000 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किये है जिससे राज्य में विकास की दिशा को तीव्र गति मिलेगी। मंगलम ग्रुप व्यावसायिक के साथ साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को भी बखुबी निभाता रहा है। इसमें चार होटल होंगे जिसमें दो होटल 250-250 रूम दिल्ली रोड़ पर,  एक जगतपुरा स्थित पिंकवॉक में 150 रूम एवं एक अजमेर रोड़ स्थित वेस्ट वे हाइट में 100...

एलीट टाटा वेस्टसाइड शोरूम का शुभारम्भ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मंगलम ग्रुप द्वारा मेन टोंक रोड़ नारायण सिंह सर्किल पर कॉमर्शियल प्रोजेक्ट सिग्नेचर एलीट बन रहा है। मंगलम ग्रुप के चैयरमेन एन.के. गुप्ता के द्वारा सिग्नेचर एलीट प्रोजेक्ट में टाटा वेस्टसाइड के शोरूम का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के निदेशक विनोद गोयल, रामबाबू अग्रवाल, अजय गुप्ता, संजय गुप्ता एवं वेस्टसाइड की टीम उपस्थित थी। एन के गुप्ता ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में लगभग 170 प्लस यूनिट तैयार किये जा रहे हैं।  सिग्नेचर एलीट इस सेगमेंट का राजस्थान में पहला प्रोजेक्ट है जिसमें क्लब हाउस एवं स्विमिंग पूल, 250 प्लस कार पार्किंग, 3 बेसमेन्ट पार्किंग, कैफे एवं रेस्टोरेंट, डीजीयू साउण्ड इंस्टॉलेशन, फायरफाइटिंग एवं फ्लेट स्लेब जैसी सुविधाओं का समावेश किया गया है। इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य 24 महीने में पूर्ण कर लिया गया है जो कि समयावधि से पहले पूर्ण हो गया है। 

जयपुर में ब्रह्माकुमारीज राजा पार्क के 60 वर्ष पूरे : पूनम दीदी का जन्मदिन भी मनाया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : जयपुर में ब्रह्माकुमारीज राजा पार्क के 60 वर्ष पूरे होने पर एंटरटेनमेंट पैराडाइज के सेंट्रल लॉ में ब्रह्माकुमारी राजापार्क सब जॉन इंचार्ज पूनम दीदी का जन्मदिन भी मनाया गया।इस अवसर पर राजापार्क सबजॉन के अंतर्गत आने वाले राजस्थान के विभिन्न सेवा केंद्र की इंचार्ज बहनें उपस्तिथ थी।  नैतिक मूल्य तथा परमात्मा संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए ब्रह्माकुमारी निरंतर प्रयासरत है, जिसके अंतर्गत पूरे राजस्थान के अंदर कई सेवा केंद्र है। जयपुर में इन सेवाओं को पूरे साठ वर्ष कंप्लीट हो गए हैं जिससे सभी सेवा केंद्र के इंचार्ज बहनों का सम्मान समारोह भी रखा गया । जिसमें मुख्य 21 राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बहनें सम्मिलित हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक वक्ता बीके उषा दीदी थे।  कार्यक्रम में मुख्य 21 बहनों में बीके शील दीदी तथा बीके फूल दीदी, बीके प्रवीना दीदी , बीके सुशीला दीदी बीके निर्मला दीदी , बीके रीटा विधि बीके बबीता दीदी , बीके सरिता दीदी , जीत दीदी , बीके शशि दीदी के साथ कई ब्रह्माकुमारी बहने उपस्तिथि।कार्यक्रम की गीतों तथा कन्याओं द्वारा न...

यस मैडम और श्रद्धा कपूर के साथ नया फेस्टिव कैंपेन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : यस मैडम ने दिवाली के मौके पर दिल छू लेने वाला कैम्पेन पेश किया है जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर नजर आ रही हैं। जिस तरह दिवाली का त्योहार गर्मजोशी, एकजुटता और नई शुरुआत का प्रतीक है, उसी तरह यस मैडम के इस नए कैम्पेन में इन त्योहारों की विशेषताएं खूबसूरती से दिखाई गई हैं। इस नए कैम्पेन में सबको साथ लेकर चलने और एक-दूसरे पर विश्वास करने का संदेश और भी मजबूती से दिया गया है। आजकल लोग गिग इकॉनमी की बातें करते हैं, यानी छोटे-छोटे काम करके पैसा कमाना। लेकिन इस कैम्पेन के जरिए, यस मैडम ने दिखाया है कि सिर्फ बातों से कुछ नहीं होता, इसे सही मायनों में अपनाने की भी जरूरत है। ये छोटा लेकिन असरदार पल, उपभोक्ताओं और सर्विस पार्टनर्स के बीच के रिश्ते को उजागर करता है और यस मैडम की एकता और जुड़ाव की सोच को मजबूत बनाता है। अक्सर हमें ये एहसास नहीं होता कि ये सर्विस पार्टनर्स हमारे खास मौकों का हिस्सा बनकर हमें सिर्फ बाहर से नहीं, बल्कि अंदर से भी बेहतर महसूस कराते हैं। यस मैडम, एक बूटस्ट्रैप्ड स्टार्टअप, न केवल होम सलून इंडस्ट्री में उपभोक्ता-केंद्रित सेवाओं का ...