संदेश

अक्तूबर 19, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजपूत सभा खादी प्रदर्शनी में 50% की छूट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | क्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग समिति दौसा द्वारा जयपुर शहर के राजपूत सभा भवन में "खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी-2024" का आयोजन किया जा रहा है |समिति के मंत्री अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि गांधी जयंती के उपलक्ष में प्रांतीय खादी वस्त्रों पर 50 प्रतिशत और राष्ट्रिय खादी वस्त्रों पर 25 प्रतिशत की ग्राहकों को विशेष छूट दी जा रही है | यह प्रदर्शनी 30 अक्टूबर तक चलेगी |  खादी प्रदर्शनी के मुख्य व्यवस्थापक राम किशोर सिंह ने बताया कि हर वर्ष यह प्रदर्शिनी दिवाली से पूर्व यहीं राजपूत सभा भवन में संस्था द्वारा लगाई जाती है जिसका शहर के ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार रहता है | उन्होंने बताया की इस खादी प्रदर्शनी में कुर्ता, पजामा, शर्ट, ड्रेस मटेरियल, दरी, रजाई, ऊनी शाल, स्टॉल, समस्त सूती एवं पोली वस्त्र, ऊनी खादी एवं रेशमी खादी में साड़ियां, ड्रेस मटेरियल आदि उपलब्ध हैं | वहीं क्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग समिति दौसा द्वारा उत्पादित ग्राम उद्योग के सामान में जैसे चमड़े के जूते, चप्पल, मोजड़ी, बेल्ट, पर्स, अगरबत्ती, साबुन, तेल, पोएट्री , अचार, हींग, अनारदाना, आंवला कैंडी, ...

आईएचजीएफ में होम,लाइफस्टाइल,फैशन,फर्निशिंग और फर्नीचर खरीदारों की भीड़

चित्र
० आशा पटेल ०  नयी दिल्ली | 58वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला- ऑटम 2024 विभिन्न देशों से ब्रांड और सोर्सिंग समूहों से बड़ी तादाद में खरीददार पहुंच रहे हैं। मार्ट और हॉल दोनों में ही डेकोर, हाउसवेयर, फर्नीचर, फैशन एक्सेसरीज, होम टेक्स्टाइल के साथ-साथ गिफ्ट और होलीडे डेकोरेशन के स्टैंड्स में चहल-पहल के बीच लगातार गतिविधियां हो रही हैं।  राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामलों एवं खेल, कौशल, योजना एवं उद्यमिता और नीति निर्माण मंत्री के. के. बिश्नोई ने इस मेले के आयोजन के लिए ईपीसीएच की सराहना की। उन्होंने राजस्थान के उत्पादों की विविधता, डिजाइन एवं गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए राज्य के समृद्ध लकड़ी, घातु, टेक्सटाइल, लेदर और बोन एवं हॉर्न शिल्प पर बल दिया। बीजेपी के राजनीतिक एवं आर्थिक मामलों के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा के पूर्व सांसद डॉ. सैयद जफर इस्लाम ने मेले में ईपीसीएच की देश और खास कर उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित करने के लिए बधाई दी, जो सबसे बड़ी भागीदारी और उत्पाद प्रतिनिधित्व वाला राज्य है और मेले की मेज़बानी भी करता है। उन्होंन...