संदेश

अक्तूबर 20, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हर शै में उसी का प्यार सखी मैं क्यूँ न करूँ श्रृंगार

चित्र
०  सुषमा भंडारी ०  हर शै में उसी का प्यार सखी मैं क्यूँ न करूँ श्रृंगार पिया मेरा मुझमें ही बसा है मुझमे ही------- वो छिपा है सबकी नजरों से पर बोले मेरे अधरों से ये जीवन नहीं है खार सखी मैं क्यूँ न करूँ श्रृंगार पिया मेरा मुझ में ही बसा है मुझ में ही----- आंखों के दर्पण में वो ही सांसों की सरगम में वो ही वो सदा मेरा आधार सखी मैं क्यूँ न करूँ श्रृंगार पिया मेरा मुझमे ही बसा है मुझ में ही----- चाहत उसकी मेरी खुशियाँ ही जाने है सारी दुनिया ही चाहे रूठे सब संसार सखी मैं क्यूँ न करूँ श्रृंगार पिया मेरा मुझमे ही बसा है मुझमेँ ही

पब्लिक रिलेशंस और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस में नए आयाम और अवसर पर सेमिनार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), जयपुर के डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन और पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया जयपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में पब्लिक रिलेशंस और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस में नए आयाम और अवसर विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की शुरूआत रजिस्ट्रार राखी गुप्ता ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन कर की। सेमिनार में वक्ताओं ने पब्लिक रिलेशंस और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस के क्षेत्र में बदलते रुझानों और संभावनाओं पर प्रकाश डाला। विशिष्ट वक्ता फारूक अफरीदी ने बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरूआत पत्रकारिता से कर डीआईपीआर के माध्यम से जनसंपर्क के क्षेत्र में तमाम बड़े पदों पर कार्य किया। महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के मार्केटिंग एंड पीआर के डायरेक्टर वीरेंद्र पारीक ने अपने मार्केटिंग और पीआर के कार्यक्षेत्र के बारे में बताते हुए कहा कि राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री ने महिला शिक्षा को आगे बढ़ाने के विज़न के लिए ऐसी विश्वविद्यालय की कल्पना की थी। यह विश्वविद्यालय उनके विज़न को आगे...

एनआईएफ ग्लोबल फ्रेशर्स व फेयरवेल में न्यूयॉर्क फैशन व लैक्मे लॉन्च पैड की झलक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | एनआईएफ ग्लोबल जयपुर (न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन) कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट्स का हिस्सा है, जिसने पिछले 26 वर्षों से 30,000 से अधिक छात्रों के करियर को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एनआईएफ ग्लोबल जयपुर ने फ्रेशर्स और फेयरवेल इवेंट मनाया। फ्रेशर्स छात्रों ने "कैसीनो रॉयल" थीम को अपनाया, जबकि फेयरवेल छात्रों ने "मार्डी ग्रास मैडनेस" के साथ धूम मचाई।  इस कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं जिनमें मिस्टर और मिस फ्रेशर, मिस्टर और मिस फोटोजेनिक, मिस्टर और मिस बेस्ट पर्सनालिटी और मिस्टर और मिस बेस्ट थीम्ड ड्रेस जैसी श्रेणियां शामिल थीं। बेस्ट इंस्टाग्राम स्कोरर, बेस्ट सिंगिंग, बेस्ट मिमिक्री और बेस्ट इंस्ट्रूमेंटल परफॉरमेंस के लिए क्रिएटिव कॉम्पिटिशन भी हुए। समापन बेस्ट मिस्टर फेयरवेल और बेस्ट मिस फेयरवेल के ताजपोशी के साथ हुआ, जहाँ निवर्तमान बैच ने अपनी यादें और खुशियाँ साझा कीं। एनआईएफ ग्लोबल जयपुर ने स्नातकों को उनकी यात्रा के अगले अध्याय की शुरुआत करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं । इस कार्यक्रम में छात्र वरुणी वर्मा और जनक ट...

एकेडेमिया वर्ड एडूकेशन करियर फेयर का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | एकेडेमिया वर्ड एडूकेशन करियर फेयर का आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में विशाल स्तर पर आयोजित होने जा रहा है | दी एडूकेशन कमेटी ऑफ़ द माहेश्वरी सोसायटी जयपुर 21, 22 अक्टूबर को द्विदिवसीय ACADEMIA WORLD EDU FAIR-2024 का राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर,जयपुर में आयोजन करने जा रही है। माहेश्वरी समाज एजुकेशन कमिटी के अध्यक्ष केदार भाला ने बताया की इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झाबर खर्रा, राज्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं मुख्य वक्ता के रूप में डायनामिक इंडिया ग्रुप के संस्थापक सोनू शर्मा तथा समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गौतम कुमार दक, राज्यमंत्री राजस्थान सरकार युवा आइकन डॉ० अनामिका जैन अंबर उपस्थित रहेंगी। कमिटी के महासचिव मधुदुदन बिहाणी ने बताया इस करियर फेयर में 80 से अधिक स्पीकर्स द्वारा 75 सत्रों में विद्यार्थियों के कॅरियर निर्माण हेतु परिचर्चा, पैनल चर्चा व PRISM थीम पर आधारित कौशल विकास से जुड़ी प्रदर्शनी विशेष आकर्षण रहेंगे। करियर फेयर के संयोजक गणेश बांगड़ ने बताया इस अवसर पर विदयार्थी हस्तशिल्प के प्रख्यात कलाकारों के साक्षात्कार व व...