संदेश

अक्तूबर 24, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव से पहले 13.5 करोड़ रु की अवैध सामग्री जब्त

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव-2024 के दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष और धन-बल के प्रभाव रहित निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को लुभाने वाली अवैध नकदी, शराब, नशीले पदार्थ और अन्य अवैध सामग्री के वितरण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस क्रम में 7 जिलों में कुल 13.5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध नकदी सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के लिए 15 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप गठित उड़न दस्तों,  स्थैतिक निगरानी टीमों एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों ने अवैध वस्तुओं के परिवहन पर लगातार कड़ी नजर रखी है। बुधवार तक पकड़ी गई 13.5 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री में 2.5 करोड़ रुपये नकद राशि है। साथ ही, इन एजेंसिंयों के बीच परस्पर समन्वय से 1.1 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब और लगभग 1.5 लाख रुपये कीमत की नशीले पदार्थ पकड़े गये हैं। दौसा जिले में 2 करोड़ रुपये अवैध नकद राशि—  महाजन के अनुसार अलवर में एक वाहन से 35 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। आचार संहि...

पिंकसिटी प्रेस क्लब स्थापना दिवस समारोह : वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार किए गए सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के 33वें स्थापना दिवस समारोह में युवा एवं वरिष्ठ पत्रकारों का हुआ सम्मान। समारोह के मुख्य अतिथि पर्यटन एवं सांस्कृतिक केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, विशिष्ट अतिथि विधायक कालीचरण सरार्फ, गोपाल शर्मा, बालमुकुन्दाचार्य, ऋतु बनावत, भाजपा नेता रवि नैयर क्लब संस्थापक सदस्य प्रवीण चन्द छाबड़ा, क्लब अध्यक्ष डा. वीरेन्द्र राठौड़, महासचिव योगेन्द्र पंचौली ने पत्रकारों को शॉल, साफा, प्रश्स्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। केन्द्रीय पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि ऋषि नारद के आदिकाल से ही पत्रकारिता की शुरूआत हुई समय के साथ प्रिण्ट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया से इसका आधुनिकीकरण हुआ है। आज के पत्रकार दो राह पर खड़े है। मीडिया को सकारात्मकता को बढ़ावा देते हुए देश के विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए । लोकतंत्र के चोथे स्तम्भ का बहुत बड़ा योगदान है। वर्तमान में हमारा देश सरकार कृषि, उद्योग, आर्थिक उन्नति के साथ ही सामरिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से विकसित भारत बना है। देश की अर्थव्यवस्था से समूचा विश्व च...

मच्छरों के काटने और भिनभिनाने की आवाज़ से नींद में सबसे ज्यादा खलल महसूस कर रहे हैं

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  गुडनाइट सर्वे में खुलासा, पश्चिम भारत के लोग मच्छरों के काटने और भिनभिनाने की आवाज़ से नींद में सबसे ज्यादा खलल महसूस कर रहे हैं • 55% भारतीय नींद में खलल के लिए मच्छरों के काटने और भिनभिनाने की आवाज़ को ज़िम्मेदार मानते हैं • 49% बच्चों की नींद मच्छरों के काटने से प्रभावित होती है • पश्चिमी क्षेत्र में सबसे ज़्यादा 61% वयस्क मच्छरों के काटने और भिनभिनाने की आवाज़ को नींद में खलल का प्रमुख कारण मानते हैं, उसके बाद उत्तर (55%), दक्षिण (53%) और पूर्व (50%) का स्थान आता है Mumbai : मच्छरों के काटने और उनकी भिनभिनाने की आवाज़ देश में 55% भारतीयों की नींद में खलल डालते हैं। यह जानकारी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (GCPL) के एक प्रमुख घरेलू कीटनाशक ब्रांड गुडनाइट द्वारा हाल ही में किए गए अखिल भारतीय सर्वेक्षण रिपोर्ट ‘एक मच्छर, अनगिनत खतरे’ में सामने आई है। गुडनाइट द्वारा कमीशन किया गया यह सर्वेक्षण मार्केट रिसर्च फर्म YouGov द्वारा किया गया था। रिपोर्ट के ये निष्कर्ष देश भर में लोगों की नींद की गुणवत्ता पर मच्छरों के महत्वपूर्ण प्रभाव को उजागर करते ...

नारी विकासिनी संस्था द्वारा बीएलओ,आशा वर्करों,आंगनबाड़ी वर्करों के सम्मान में समारोह

चित्र
० आरिफ़ जमाल ०  नयी दिल्ली-नारी विकासिनी संस्था द्वारा दिल्ली के महात्मा गाँधी मार्ग ,राज नगर पार्ट 2,में बीएलओ,आशा वर्करों के मान सम्मान में एक विशाल समारोह का आयोजन किया गया सभी सम्मानित लोगों को सर्टिफिकेट,मिठाई का डिब्बा और रंगीन पटका दे कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी आशा वर्करों और बीएलओं ने इस सम्मान के लिए संस्था की अध्यक्ष रेखा यादव का आभार प्रकट किया साथ ही दिवाली के अवसर पर सभी ने अपनी शुभकामनाएं दी .  इस आयोजन को सफल बनाने में बैनी प्रसाद गुप्ता,बबीता ,नानक चंद ,कायम सिंह,राकेश,तथा राज सिंह का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष रेखा यादव ने कहा कि आशा वर्करों का दिवाली के अवसर पर सम्मानित करना यह हमारे लिए प्रसन्नता की बात है। साथ ही उन्होंने कहा की सरकार को चाहिए कि वह बीएलओ और सभी आशा वर्करों की एक नियमित वेतन तय करें क्योंकि यह बहनें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बहुत मेहनत करती हैं साथ ही इन के सामने अनेक प्रकार की समस्याएं हैं जिन्हें दिल्ली सरकार को दूर करना चाहिए। आशा वर्करों को मिलने वाला मानदेय की राशि आज की महंगाई के दौर में न के बराबर है।

अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस 2024 का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (NIDM) द्वारा डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (IDDRR) 2024 का आयोजन किया गया । यह आयोजन विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और सांस्कृतिक विशेषज्ञों को एक मंच पर लाते हुए आपदा जोखिम न्यूनीकरण (DRR) रणनीतियों के माध्यम से आपदा के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए समर्पित था, जिसमें विशेष रूप से शिक्षा और युवाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया गया । इस का विषय था , “सशक्त युवा सुरक्षित भविष्य”। कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के द्वारा किया गया । इस अवसर पर केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आईएएस, के साथ विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे के रूप में के. संजय मूर्ति, आईएएस, सचिव, उच्च शिक्षा विभाग संजय कुमार, आईएएस, सचिव, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग,  राजेंद्र सिंह, सदस्य और प्रमुख, एनडीएमए, सफी अहसान रिजवी, आईपीएस, सलाहकार, एनडीएमए, संजीव कुमार जिंदल, अतिरिक्त सचिव (आपदा प्रबंधन), गृह मंत्रालय, और राजेंद्र रत्नू, आईएएस, कार्यकारी निदेशक, ए...

जीवन बीमा कंपनी ने कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक और ई.एस.ए.एफ. बैंक के साथ पार्टनरशिप की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : मुख्य वितरण अधिकारी अनूप सेठ ने कहा, अपनी वितरित करने की क्षमताओं को मज़बूत करने पर ध्यान देने के ज़रिए, एडलवाइज़ लाइफ इंश्योरेंस बहुत तेज़ी से अपनी मौजूदगी का विस्तार करने और ग्राहक तक अपनी पहुँच को बढ़ाने के लिए बड़ी पार्टनरशिप कर रही है। इस कंपनी का उन संस्थानों पर अधिक ध्यान है जो कुछ ख़ास इलाकों या ख़ास ग्राहक के वर्गों में महारत प्रदान कर सकते हैं। "हम उन संस्थानों के साथ पार्टनरशिप करके अपनी मौजूदगी को बढ़ा रहे हैं जो ख़ास वर्गों में माहिर हैं या जिन्हें अलग-अलग इलाकों के बारे में महारत हासिल हैं। हमारे अनुभव से हम यह कह सकते हैं कि, ऐसे पार्टनर काम की जानकारी लेकर आते हैं जो हमें अपने ग्राहकों के लिए ज़्यादा निजी, ज़रूरत पर आधारित उत्पाद तैयार करना संभव बनाते हैं, जिससे हमें हमारा मुक़ाबला करने वाली कंपनियों की तुलना में एक अलग तरह का फ़ायदा मिलता है," सेठ ने कहा। पिछले कुछ दिनों में, जीवन बीमा की इस कंपनी ने ई.एस.ए.एफ. स्मॉल फाइनेंस बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ 2 बैंकाश्योरेंस पार्टनरशिप्स की है, जिनमें से दोनों का क्रमशः केरल और पंजाब...

हेल्थ गोल्स का मंत्र : मीठे और ताजे खाने में संतुलन बनाएं!

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - त्योहारों के मौसम में लज़ीज़ खाने के आगे हार मान लेना आसान है। लेकिन ये जरूरी है कि हम बैलेंस्ड डाइट लें और अपने शरीर को पूरे दिन की एनर्जी और पोषण  हेल्दी खाना खाना अपने शरीर को सुपरपावर देने जैसा है। पोषक तत्वों से भरपूर खाना, जैसे फल, सब्जियाँ, साबुत अनाज और हेल्दी फैट्स, आपके शरीर को फिट रखने के लिए जरूरी चीजें देते हैं। ये एक मजबूत और हेल्दी शरीर की नींव हैं। त्योहारों का मौसम हो या न हो, ये जरूरी है कि हम मजे करने और अपने शरीर को पोषण देने के बीच संतुलन बनाएं। दिल्ली की एक इन्फ्लुएंसर, महिता वेंकयाला कहती हैं, "मैं और मेरा परिवार हेल्दी रहें, ये मेरी टॉप प्रायोरिटी है। इसलिए मैं ताजे फल और सब्जियों से भरपूर डाइट चुनती हूँ। मैं ध्यान रखती हूँ कि हम सब हेल्दी और शुद्ध खाना खाएँ। इसलिए मैं ITC निमवॉश का इस्तेमाल करती हूँ, जो नीम और नींबू के अर्क से बना है। ये कीटनाशकों के खिलाफ 100% नेचुरल तरीके से काम करता है और 99.9% कीटाणुओं को मार देता है, जो मुझे मन की शांति देता है।" हेल्दी खाने के लिए आपको अपनी पूरी डाइट बदलने की जरूरत नहीं है। छोटे-छोटे...