संदेश
अक्तूबर 25, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
सर्व सेवा संघ पर नवीन गुलाटी का बयान झूठ और दुष्प्रचार है
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० वाराणसी । सर्व सेवा संघ के आन्दोलन को जारी रखे हुए है वहां के कार्यकर्ता। आन्दोलन में अगुवाई कर रहे राम धीरज ने एक बयान जारी कर रेलवे बोर्ड के सदस्य (इंफ्रा) नवीन गुलाटी के बयान को असंगत, तथ्यहीन, असत्य और गुमराह करने वाला बताया है। नवीन गुलाटी का यह कहना कि गत वर्ष सर्व सेवा संघ से 14 एकड़ जमीन रेलवे ने कब्जा मुक्त कराया है, सरासर झूठा बयान है। लगता है,पूरी प्रशासनिक मशीनरी और राजनीतिक नेतृत्व झूठ और अफ़वाह के बलबूते अपने मनमाने उद्देश्यों को प्राप्त करने पर आमादा है और ऐसा करते वक्त वे लोग कानून की सरासर धज्जियां उड़ा रहे हैं। राम धीरज ने बताया कि नवीन गुलाटी का बयान उस समय आया है जब सर्वोदय के सेवक सर्व सेवा संघ परिसर के पुनर्निर्माण के लिए 100 दिनों का सत्याग्रह कर रहे हैं। हर दिन एक जिले से कम से कम एक सत्याग्रही उपवास पर बैठते हैं। उनका यह बयान बिल्कुल असंवेदनशीलता और निष्ठुरता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि यह सर्वविदित और स्थापित तथ्य यह है कि सर्व सेवा संघ ने 1960,1961 और 1970 में तीन अलग-अलग बैनामे के जरिए नॉर्दर्न रेलवे से वैध प्रक्रिया द्वारा 12.89 एकड़ जम...
अहिंसा पर्व वर्ष 2551' का राज्यपाल ने किया शुभारंभ
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा है कि भगवान महावीर ने अहिंसा, अपरिग्रह और मानव मात्र ही नहीं जीव जंतुओं तक के प्रति करूणा रखते हुए कार्य करने का जो संदेश दिया वह आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने 'अहिंसा' पर्व पर उनके जिएं और जीने दो के संदेश से सीख लेते हुए सभी को मानवता के लिए कार्य किए जाने पर जोर दिया। राजस्थान जैन सभा द्वारा आयोजित 'अहिंसा पर्व वर्ष 2551' के शुभारंभ समारोह में उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के निर्वाण महोत्सव को आगामी 1 नवम्बर को 2500 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। यह समय उनकी शिक्षाओं को आगे बढ़ाते हुए भारत के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने का है। राज्यपाल ने जैन धर्म में तीर्थंकरों की परम्परा की चर्चा करते हुए कहा कि भगवान महावीर ने युगीन संदर्भों में जीवन के आदर्श की राह दिखाई। उन्होंने कहा कि उनके अहिंसा, अपरिग्रह एवं अनेकांत के आचरण को अपनाने, सभी के प्रति मन—वन कर्म से शुद्ध रहते जीवन जीने की उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।इससे पहले राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द जैन ने 'अहिंसा पर्व' मनाए जाने की कार्ययोजना ...
जिला कलक्टर ने की मौजूदगी में 8500 करोड़ से अधिक के निवेश हुए प्राप्त
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । जयपुर ग्रामीण एवं दूदू जिलों की जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन 8 नवंबर को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में किया जाएगा। मीट के सफल आयोजन के लिए संपूर्ण जिले के उद्यमियों से संपर्क किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, रीको एवं बगरू औद्योगिक एसोसिएशन तथा लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान में जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में निवेशकों की ओर से जिला कलक्टर की मौजूदगी में 8500 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। एम्प्लायर एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के जैन ने राशि रुपये 8000 करोड़, एसोसिएशन 200 करोड़, फ़ोर्टी एवं लायंस क्लब द्वारा 200 करोड़ के औद्योगिक निवेश पर सहमति जाहिर की। साथ ही रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में अपार संभावनाओं को तलाश कर इम्प्लीमेंट किये जाने पर जोर दिया। डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान निवेश एवं प्रदेश में औद्योगिक विकास की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा। जिला प्रशासन जिले मे...
टेक कनेक्ट में प्रौद्योगिकी,उद्योग और शिक्षा से 'विकसित भारत 2047' के लिए कार्य हो
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने प्रौद्योगिकी, उद्योग और शिक्षा जगत के समन्वय से 'विकसित भारत 2047' के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया है। उन्होंने 'टेक कनेक्ट 2024' को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत' के अंतर्गत उपलब्ध स्थानीय संपदा और मानव संपदा का प्रभावी उपयोग करने की रणनीति पर कार्य किया जाए। उन्होंने विश्वविद्यालयों, उद्योग जगत और प्रौद्योगिकी से जुड़े संस्थानों को मिलकर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भी प्रभावी कार्य किए जाने पर जोर दिया। बागडे पूर्णिमा कॉलेज में 'टेक—कनेक्ट2024' में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह समय सूचना और संचार प्रौद्योगिकी का है। देश में प्रौद्योगिकी, उद्योग और शिक्षा के समावेश से ऐसे तंत्र की स्थापना की जाए जिससे सतत और स्थाई विकास के लिए कार्य हो सके। उन्होंने राजस्थान के युवाओं को प्रौद्योगिकी और शिक्षा के बीच की खाई को पाटकर राज्य में कृषि, खाद्य और पोषण, पशु चिकित्सा, चिकित्सा और स्वास्थ्य, विनिर्माण, सेवा क्षेत्र आदि के लिए प्रभावी कार्य किए जाने की आवश्यकता जताई।
राईजिंग राजस्थान के आरसीडीएफ ने किये 500 करोड़ के एमओयू
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन ने राजस्थान राज्य में डेयरी सेक्टर में निवेश के लिये 500 करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू किये हैं। जयपुर में कृषि एवं सम्बद्व विभागों के राईजिंग राजस्थान प्री-समिट में अलग-अलग सहयोगियों के साथ 500 करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू के साथ-साथ मारुति सुजुकी इण्डिया, सीपा सोलर कम्पनी और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड आणंद (गुजरात) के साथ एमओयू किये जाने पर सहमति भी बनी है। सौर उर्जा के लिये सीपा सोलर कम्पनी और बटर कोल्ड स्टोर के लिये जयपुर डेयरी से एमओयू किये गये हैं। इस अवसर पर मुख्य सचिव सुधांश पंत, पशुपालन एवं गोपालन सचिव समित शर्मा, एनडीडीबी के चैयरमेन मीनेश शाह, मारुति सुजुकी इण्डिया के निदेशक (प्लानिंग) केनीचिरो टोयोफुकु (Mr. Kenichiro Toyofuku) आरसीडीएफ की प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज और जयपुर डेयरी की ओर से प्रबन्ध संचालक मनीष फोजदार भी उपस्थित थे। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि एनडीडीबी और मारुति सुजुकी इण्डिया के सहयोग से राज्यभर में 10 हजार से अधिक फलैक्सी बॉ...