दीपावली पर रोशनी पुरस्कार : एम आई रोड रहा सर्वश्रेष्ठ
० आशा पटेल ० जयपुर । जयपुर की दीपावली पर रौशनी और सजावट देश भर में प्रसिद्द है | जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने दीपावली पर की जाने वाली विशेष रोशनी, सफाई व्यवस्था, सजावट आदि विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत प्रतिवर्ष दिए जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा की। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि मुख्य बाजार, परकोटे के बडे़ बाजार, परकोटे के छोटे बाजार, गलियों के छोटे बाजार, धार्मिक स्थल, सरकारी भवन, निजी भवन, निजी शोरूम, होटल्स एवं मॉल्स आदि विभिन्न श्रेणियों के रखे गए विशेष रोशनी, सजावट में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना आदि पुरस्कार इस प्रकार से घोषित किए गए है। परकोटे के बाहर के बड़े बाजार प्रथम -एमआई रोड द्वितीय - राजापार्क तृतीय - सर्वानंद मार्ग (मामा की होटल) सांत्वना- 1. मध्यम मार्ग (मानसरोवर), 2. न्यु सांगानेर रोड (सोडाला) परकोटे के बडे़ बाजार प्रथम - जौहरी बाजार द्वितीय - चांदपोल बाजार तृतीय - चौड़ा रास्ता सांत्वना- किशनपोल बाजार परकोटे के छोटे बाजार प्रथम - बापू बाजार द्वितीय - नेहरू बाजार तृतीय - इन्द्रा बाजार सांत्वना- चांद...