संदेश

नवंबर 13, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीलेश मिसरा का पहला कविता संग्रह, 'मैं अक्सर सोचता हूँ' का विमोचन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली : क़िस्सागो,गीतकार और ग्रामीण समाचार पत्र गाँव कनेक्शन के सह-संस्थापक,नीलेश मिसरा की कविताओं की किताब 'मैं अक्सर सोचता हूँ' का विमोचन किया गया। इस किताब को वेस्टलैंड बुक्स की भाषा इकाई एका द्वारा नीलेश मिसरा के गाँव कनेक्शन के साथ साझेदारी में प्रकाशित किया गया है। यह ‘स्लो इंप्रिंट’ के लॉन्च का भी प्रतीक है, जिसके तहत नीलेश मिसरा द्वारा चयनित और प्रस्तुत की गई चार अन्य किताबें भी शामिल होंगी। इनमें डॉ. शिव बालक मिसरा की गाँव से बीस पोस्टकार्ड, अनुलता राज नायर की जंगली फूलों सी लड़की,  छवि निगम, वृषाली जैन, शिखा द्विवेदी और अनुलता राज नायर की कहानियों का संकलन कालजयी: कहानियाँ वेदों पुराणों से और अनुलता राज नायर, दीपक हीरा रंगनाथ, अनीता सेठी और दीक्षा चौधरी की कहानियों का संकलन मैजिक बॉक्स शामिल हैं। इस प्रकाशन को एक महत्वपूर्ण साहित्यिक घटना बनाती है वह यह है कि नीलेश मिसरा पहली बार अपनी कविताओं को एक पुस्तक के रूप में आपके सामने ला रहे हैं। यह काव्य-संग्रह ऑनलाइन और ऑफ़लाइन बुक स्टोर्स पर उपलब्ध है। पुस्तक की एक और ख़ासियत है इसके कवर पर ...

राइजिंग राजस्थान 'आईटी एवं स्टार्टअप प्री-समिट' में 43 कंपनियों से 6052 करोड़ के एमओयू

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान निवेश के लिए देश का सबसे अनुकूल राज्य है। कर्नल राठौड़ 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के संदर्भ में 'आईटी और स्टार्टअप प्री-समिट' में संबोधन दे रहे थे। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और भारतीय उद्योग परिसंघ के तत्वावधान में आयोजित हुए इस प्री-समिट में तकनीक एवं नवाचार के क्षेत्र में 43 कंपनियों के साथ 6052 करोड़ के एमओयू किए गए। साथ ही डिजिटल राजस्थान यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा और 145 स्टार्टअप को दिए जाने वाले 5.65 करोड़ रुपए की फंडिंग के चेक की प्रतिकृति का अनावरण भी किया गया। कर्नल राठौड़ ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के संबंध में जिस भी देश की यात्रा की है, वहां से उन्हें काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने निवेशकों से राजस्थान के आईटी एवं नवाचार के क्षेत्र में निवेश करने की अपील करते हुए कहा कि राजस्थान ऐसा राज्य है, जो देश में रेलवे के मामले में दूसरे स्थान पर, सड़क नेटवर्क के मामले में तीसरे स्थान पर...

जयपुर के 100 % उत्तरदाता सौर ऊर्जा के लिए अनुकूल मौसम पर सहमत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने जयपुर पर फोकस करते हुए हाल ही में किए गए सर्वेक्षण ‘सोलर स्पैक्ट्रम ऑफ न्यू इंडिया’ के परिणाम जारी किए हैं। यह सर्वेक्षण शहर में सोलर एनर्जी समाधानों के अडॉप्शन, अवधारणाओं एवं चुनौतियों से जुड़े पहलुओं पर रोशनी डालता है तथा सोलर एनर्जी के विकास में मौजूद अवसरों एवं बाधाओं से संबंधित रूझान दर्शाता है। ये परिणाम जयपुर में सोलर एनर्जी की क्षमता को दर्शाते हैं, जहां 100 फीसदी उत्तरदाताओं ने सहमति जताई कि शहर में सोलर रूफटॉप सिस्टम्स के लिए मौसम की परिस्थितियां अनुकूल हैं। इसके बावजूद सोलर अडॉप्शन बेहद कम है, केवल 10.29 फीसदी उत्तरदाताओं ने बताया कि उन्होंने सोलर रूफटॉप सिस्टम इंस्टॉल किए हैं, जबकि 89.71 फीसदी को इस टेक्नोलॉजी को अपनाना है। मिस प्रीति बजाज, एमडी एवं सीईओ, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने इन परिणामों पर बात करते हुए कहा, ‘‘जयपुर में सोलर समाधानों के बारे में बढ़ती जागरुकता और मौसम की अनुकूल परिस्थितियों के चलते सोलर एनर्जी के लिए अपार संभावनाएं हैं। हालांकि इंस्टॉलेशन की उंची लागत एवं कौशल में कमी के चलते शहर सोलर एनर्जी की पू...

आईसीएआई जयपुर बनी सीआईआरसी क्रिकेट लीग 2024 विजेता

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की जयपुर ब्रांच की चार्टर्ड एकाउंटेंट्स क्रिकेट टीम ने सीआईआरसी क्रिकेट लीग 2024 के फाइनल मैच में लखनऊ ब्रांच को हराकर जीत दर्ज की और ट्रॉफी अपने नाम की। जयपुर ब्रांच ने खेल और रणनीतिक प्रदर्शन के साथ लखनऊ को चुनौती दी, और अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी से फाइनल में विजय प्राप्त की। टीम के खिलाड़ी सीए सुरेश सैनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। उन्होंने 28 रन बनाये और गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाते हुए 3 विकेट झटके। इसके अलावा, बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जयपुर के सीए सुनील मेहता ने जीता, जिन्होंने 5 मैचों में 11 विकेट झटके। बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी जयपुर के सीए सिद्धार्थ सांड को मिला, जिन्होंने 5 मैचों में 189 रन बनाये। गौरतलब है की सेंट्रल इंडिया रीजनल कॉउंसिल (सीआईआरसी) के अन्तर्गत सात राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और उत्तराखंड आते है और इनमे कुल 50 शाखाओ में से 16 ब्रांचों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया । जयपु...

अभिषेक खरे को महात्मा गांधी की अविभाजित मध्य प्रदेश यात्रा पर मिली पीएच.डी. उपाधि

चित्र
० आशा पटेल ०  रीवा। शा. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रीवा के इतिहास विषय के प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष प्रो. महेंद्र मणि द्विवेदी के मार्गदर्शन में अभिषेक खरे को "भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन: महात्मा गांधी के अविभाजित मध्यप्रदेश यात्राओं का अध्ययन" के शोध कार्य पर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के द्वारा पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है। अभिषेक खरे ने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से बी.ए. इतिहास ऑनर्स किया है। इसके अलावा वे 'यूजीसी नेट' और 'एमपी सेट' भी उत्तीर्ण हैं। शोधार्थी खरे भोपाल स्थित माधव राव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय से प्राप्त तत्कालीन समाचार पत्रों एवं रायपुर अभिलेखागार से ब्रिटिश कालीन गोपनीय औपनिवेशिक दस्तावेजों से प्राप्त तथ्यों के आधार पर गहनतापूर्वक शोध कार्य करके नवीन तथ्यों को प्रकाश में लाए हैं और पूर्व में ज्ञात तथ्यों की त्रुटि में सुधार और विवाद पर अपना अभिमत रखा। अपने शोध कार्य के दौरान उन्होंने अहमदाबाद (गुजरात), भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग,  बैतूल, खेड़ी, बारालिंग, मुल्ताई, इटारसी आदि स्थानों की शोध य...

2024 पिलानी दीक्षांत समारोह में 1800 से अधिक स्नातकों को डिग्री प्रदान की गई

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : बिट्स (BITS) पिलानी ने अपने पिलानी कैम्पस में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया, जिसमें बीई, एमएससी, एमई और पीएचडी प्रोग्राम्स के 1,832 छात्रों को डिग्रीज़ प्रदान की गई। इस वर्ष संस्थान ने सभी कैम्पस, प्रोग्राम्स और डब्ल्यूआईएलपी प्रोग्राम्स सहित कुल 15,681 डिग्रीज़ प्रदान कीं। स्टेम में विविधता पर जोर देते हुए, इस वर्ष 3,893 महिलाएँ स्नातक हुईं। इस दीक्षांत समारोह में माइक्रोन टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष और सीईओ संजय मेहरोत्रा और इसरो के अध्यक्ष डॉ. एस. सोमनाथ जैसे व्यक्तियों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिन्होंने उद्योग और शिक्षा जगत के साथ बिट्स पिलानी के मजबूत संबंधों पर जोर देने के साथ ही सभी छात्रों को डिग्री प्रदान की। शिक्षा के मामले में, बिट्स पिलानी ने राष्ट्रीय स्तर पर 81% और पिलानी कैम्पस में 80% प्लेसमेंट रेट हासिल किया। अन्य छात्रों ने हायर स्टडीज और एंटरप्रेन्योरशिप को करियर के रूप में अपनाया। प्रमुख रिक्रूटमेंट्स आईटी, बैंकिंग और फाइनेंस और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर्स में हुईं। आईटी क्षेत्र ने लगभग 42% प्लेसमेंट में योगदान दिया, जिसमें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, ड...

ओएसपीएल के 200 से अधिक डीलरशिप मौजूद और चालू वित्त वर्ष तक यह 250 करने की योजना

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और स्वच्छ ऊर्जा परिवहन देने में ओमेगा सेकी प्राइवेट लिमिटेड ने अपने दूसरे फ्लैगशिप डीलरशिप खुलने की इसे अपना गौरव बताया है। नया डीलरशिप खुलने से भारतीय बाजार में कम्पनी का दबदबा बढ़ेगा। नया शोरूम नई दिल्ली में है जहां ओमेगा सेकी के कार्गाे और पैसेंजर इलेक्ट्रिक टू और थ्री व्हीलर मॉडल उपलब्ध होंगे। यहां ग्राहकों को अत्याधुनिक ईवी तकनीक का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि दक्षिण दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी थे। ओमेगा सेकी ने दूसरा फ्लैगशिप डीलरशिप शुरू कर पूरे भारत में सस्टेनेबल मोबिलिटी को बढ़ावा देने और कार्बन फुटप्रिंट कम करने का इरादा मजबूत कर लिया है। नया डीलरशिप कंज्यूमर और कमर्शियल ईवी वाहनों का खास केंद्र होगा, जहां से पूरे क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहन लेने का चलन बढ़ेगा। कम्पनी का पहला शोरूम अगस्त 2021 में पुणे में खुला था। आज ओएसएम के 200 से अधिक डीलरशिप हैं और इस वित्त वर्ष के अंत तक 250 संपर्क केंद्र बनाने की योजना है। ओमेगा सेकी अपनी हाइ-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और टू-व्हीलर प्रोडक्ट रेंज़ के ...

एनआईईपीए ने आयोजित किया 15वां मौलाना आजाद मेमोरियल लेक्चर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर इंडिया हैबिटेट सेंटर में एनआईईपीए ने अपना 15वां मौलाना आजाद मेमोरियल लेक्चर आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सदस्य तरुण विजय, अध्यक्षता लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुरलीमनोहर पाठक ने की। यह कार्यक्रम प्रो. शशिकला वंजारी, कुलपति, एनआईईपीए, और सूर्य नारायण मिश्रा, रजिस्ट्रार, एनआईईपीए। इसका समन्वय प्रो. ए. के. सिंह, प्रमुख, शैक्षिक नीति विभाग, एनआईईपीए द्वारा किया गया था। राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में और भारत को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका अपरिहार्य है। मुख्य अतिथि तरुण विजय ने गौतम बुद्ध, चाणक्य, आदि शंकराचार्य, स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी जैसे महान विचारकों और मौलाना अबुल कलाम आजाद के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करते हुए इस कार्यक्रम के महत्व और हमारे देश को आत्मनिर्भर और समृद्ध राष्ट्र बनाने के मार्ग पर चलने की आवश्यकता पर जोर दिया। आत्मनिर्भरता की राह पर तभी चला जा सकता है जब हम अपनी भारतीय प...

प्रदूषण से सांसत में जान : कहां जायें दिल्ली के लोग

चित्र
० ज्ञानेन्द्र रावत ०  प्रदूषण दिल्ली वासियों की नियति बन चुका है। वैसे तो प्रदूषण की मार से दिल्ली के लोग साल के बारह महीने त्रस्त रहते हैं लेकिन सर्दी की शुरुआत दिल्ली वालों के लिए आफत लेकर आती है। क्योंकि सर्दी शुरू होने के साथ ही साफ हवा उनके लिए भीषण समस्या बन जाती है। वायु प्रदूषण इसमें अहम भूमिका निबाहता है जिसके चलते दिल्ली वालों का सांस लेना तक दूभर हो जाता है। मौजूदा हालात इस बात का सबूत है कि आसमान में प्रदूषण की मोटी परत के चलते दिल्ली वालों का दम फूल रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहने के कारण दिल्ली के लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है।  साफ हवा के लिए ड्रोन से पानी का छिड़काव भी नाकाम साबित हो रहा है। वह बात दीगर है कि इससे निपटने की दिशा में भारत सरकार ने आज से करीब सात साल पहले 2017 में ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान यानी ग्रेप, राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम और 15वें वित्त आयोग के 'मिलियन प्लस चैलेंज फंड' के अंतर्गत धन आवंटन जैसे कदमों के तहत वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के प्रयास किये हैं। लेकिन हालात इसक...

वेस्ट टू एनर्जी मॉडल के तहत शहरों में पैदा होने वाले कूड़े से बनने लगी है बिजली और खाद

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून - उत्तराखंड शहरों में कूड़ा प्रबंधन अपने आप में एक चुनौती पूर्ण कार्य है। बढ़ते आबादी से शहरों में कूड़ा उत्पादन दिनों - दिन बढ़ रहा है, इस कारण नगर निकायों के सामने, स्वच्छता से लेकर पर्यावरण प्रदूषण की भी चुनौती पेश आ रही है। लेकिन उत्तराखंड के दो निकायों ने अब इस कूड़े से बिजली और खाद उत्पादन शुरू कर, नई राह दिखाई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभागों को इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन बनाते हुए, विकास की योजना बनाने को कहा है। इसी क्रम में शहरी विकास विभाग के अधीन रुद्रपुर नगर निगम और मसूरी नगर पालिका ने वेस्ट टू एनर्जी पॉलिसी के तहत कूड़े के ढेर से बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है। रुद्रपुर नगर निगम ने तो इसके जरिए वर्षों पुराने कूड़े के ढेर का भी निस्तारण कर दिया है। 40 वार्ड वाले रुद्रपुर नगर निगम से प्रतिदिन 105 से 118 मीट्रिक टन कूड़ा पैदा होता है। पहले बड़ी संख्या में कूड़ा डम्पिंग साइट पर बिना निस्तारण के ही लंबे समय तक पड़ा रहता था। इसके लिए नगर निगम ने नवंबर 2022 में पीपीपी मॉडल के तहत वेस्ट टू एनर्जी प्लांट पर काम प्रारंभ किया। जो अब बिज...

नई कविता के लिए डॉ.आशा सिंह सिकरवार सम्मानित

चित्र
० लाल बिहारी लाल ०  नयी दिल्ली। साहित्यिक संस्था कादम्बरी का अलंकरण समारोह कादम्बरी के अध्यक्ष आचार्य भगवत दुबे, महासचिव मंच राजेश पाठक प्रवीण के सानिध्य में शहीद स्मारक भवन जबलपुर म.प्र.में समपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष समाज सेवी डॉ कैलाश गुप्ता, महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी महाराज और मां साध्वी विभानंद गिरी प्रज्ञा पीधीश्वर प्रज्ञा धाम दिल्ली के सानिध्य में,  मुख्य अतिथि कुलाधिपति, डॉ, संतोष चौबे, भोपाल, आचार्य भगवत दुबे के कर कमलों द्वारा काव्य संग्रह "स्त्री की गंध ,(पुस्तक )के लिए वरिष्ट साहित्यकार डॉ.आशा सिंह सिकरवार को महेश कुमार शर्मा स्मृति कादम्बरी अलंकरण में शॉल , प्रमाण पत्र,नगद राशि देकर सम्मानित किया।