संदेश

नवंबर 24, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Sonipat : O.P.Jindal Global University : भारत के पहले संविधान संग्रहालय ...

चित्र

ईज़मायट्रिप और बीएनजेड ग्रीन ने इको-फ्रेंडली ट्रैवेल को बढ़ावा देने के लिये साझेदारी की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्‍ली : Ease My Trip ने बीएनजेड ग्रीन के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। बीएनजेड ग्रीन पर्यावरण के अनुकूल तकनीकी समाधान प्रदान करने में अग्रणी है। यह सहयोग इको-फ्रेंडली ट्रैवेल को बढ़ावा देने और पर्यटन उद्योग के पर्यावरण पर असर को कम करने के लिये ईज़मायट्रिप की प्रतिबद्धता में एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है। इस साझेदारी के माध्‍यम से, ईज़मायट्रिप अपने बुकिंग प्‍लेटफॉर्म पर बीएनजेड ग्रीन के अत्‍याधुनिक एपीआई शामिल करेगा। यह ब्‍लॉकचेन पर आधारित कार्बन ऑफसेट प्रोग्राम को सिंक करने से होगा।  इसके द्वारा यात्री सीधे ईज़मायट्रिप से कार्बन क्रेडिट्स खरीद सकेंगे और उन्‍हें एक सुरक्षित ब्‍लॉकचेन पर स्‍टोर किये गये, सत्‍यापन के योग्‍य प्रमाणपत्र मिलेंगे। यूजर्स को कार्बन उत्‍सर्जन की गणनाएं भी वास्‍तविक समय में मिलेंगी और इससे उन्‍हें अपनी फ्लाइट के कार्बन फुटप्रिंट का पता चलेगा। बड़े नजरिये से देखा जाए, तो यह पहल ऐसे जिम्‍मेदार यात्री तैयार करने में मदद करेगी, जो पर्यावरण में अपना योगदान देने के लिये प्रतिबद्ध होंगे। ईज़मायट्रिप के को-फाउंडर रिकांत पिट्टी ने इस नई पहल...

बिहार के उपचुनाव में एनडीए का क्लीन स्वीप,चारों सीटों पर की जीत दर्ज

चित्र
० योगेश भट्ट ०  पटना। बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चारों सीट अपने नाम कर लिया। इससे विपक्षी इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। वहीं, पहली बार चुनाव मैदान में उतरी प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी की हवा निकल गई। उपचुनाव में मिली सभी चारों सीटों पर धमाकेदार जीत से एनडीए के नेता गदगद हैं। पार्टी दफ्तर में लगातार मिठाइयां बांटी गईं और पार्टी नेता खुशी जताते रहे। इस जीत से खुश एनडीए के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। इस उपचुनाव में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा। जिन चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं उनमें 2020 के चुनाव में सिर्फ एक इमामगंज सीट एनडीए के पास थी। जबकि तीन सीटों बेलागंज, रामगढ़ और तरारी पर महागठबंधन काबिज था। उस चुनाव में इमामगंज से हम के जीतनराम मांझी जीते थे। बेलागंज से राजद के सुरेन्द्र यादव और रामगढ़ से राजद के ही सुधाकर सिंह सिंह जीते थे। जबकि तरारी सीट पर माले के सुदामा प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। इन चारों विधायकों के 2024 क...

कैंसर की जंग जीत चुके लोगों के सम्मान में "रूबरू" कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली ने कैंसर रोगियों और कैंसर से बचे लोगों के लिए "रूबरू" कार्यक्रम का आयोजन किया, यह कार्यक्रम कैंसर पर विजय प्राप्त कर चुके लोगों की उपलब्धि के साथ, कैंसर रोगियों में आशा की एक नई किरण को जागने के उद्देश्य से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नसरीन शेख, खो-खो चैंपियन और विशिष्ट अतिथि ब्लॉसम कोचर, प्रसिद्ध स्वास्थ्य विशेषज्ञ सहित कई सम्मानित अतिथिगण उपस्थित रहे।   धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी की डायरेक्टर और क्लिनिकल लीड, डॉ. कनिका सूद शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद कार्यक्रम में कैंसर योद्धाओं द्वारा साझा की गई प्रेरक कहानियों और अनुभवों को प्रस्तुत किया गया, जिन्होंने अपने दृढ़ संकल्प और संघर्ष से वहां उपस्थित लोगों को प्रेरित किया।  इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण "मन की बात" सत्र था, जहाँ कैंसर की जंग जीत चुके लोगों ने अपनी कठिन यात्रा और चुनौतियों के बारे में बताया, तथा उन लोगों को आशा और प्रोत्साहन दिया जो अभी भी इस बीमारी से जूझ रहे हैं। इसके बाद हंसी योग सत्र, संगीत और मनोरं...

सरकार की पहली वर्षगांठ पर विभिन्न वर्गों को मिलेंगी कई सौगातें - मुख्यमंत्री भजनलाल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मुख्यमंत्री श्जनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के जरिये युवा, महिला, किसान, मजदूर सहित विभिन्न वर्गों को विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास एवं योजनाओं का शुभारम्भ कर विशेष सौगातें दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण आयोजन की सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाए। शर्मा ने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की गतिविधियों की निरंतर समीक्षा करें, जिससे यह आयोजन सफल बन सके। निर्देश दिए कि प्रदेश के युवाओं को 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रोजगार उत्सव के जरिये नियुक्ति एवं भर्तियों की सौगात दी जाएगी, इसके लिए संबंधित विभाग पूर्व में ही सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें। उन्होंने ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ के आयोजन में युवाओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषक एवं पशुपालकों को दी जाने वाली विभिन्न सौगातों की समीक्षा की।  शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश द...

लोकतंत्र बचाओ,वर्ग संघर्ष तेज करो के आह्वान के साथ सीपीआई(एम) का सम्मेलन

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नयी दिल्ली /  लोकतंत्र बचाओ, वर्ग संघर्षों को तेज करो के आह्वान के साथ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी दिल्ली एनसीआर कमेटी का 17 वां दो दिवसीय राज्य सम्मेलन सुरजीत भवन नई दिल्ली पर आरंभ हुआ। सम्मेलन की शुरुआत राज्य कमेटी के वरिष्ठ नेता कामरेड जगदीश चंद्र शर्मा द्वारा झंडा रोहण करने और सम्मेलन को विधिवत चलाने के लिए कामरेड मेमुना मौला, बृजेश कुमार सिंह, वीरेंद्र गौड़, अंजना झा चार सदस्य अध्यक्ष मंडल के गठन के साथ हुई।   सम्मेलन में अध्यक्ष मंडल की ओर से कामरेड बृजेश कुमार सिंह ने शोक प्रस्ताव रखते हुए कामरेड सीताराम येचुरी, कामरेड कोडियारी बालकृष्णन, कामरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य, कामरेड एन शंकरैया, कामरेड सुनीत चोपड़ा, कामरेड वासुदेव आचार्य, कामरेड प्रमिला पधे, कॉमरेड कांति मोहन सोज, कामरेड राजीव झा, अब्दुल गफूर नूरानी एवं पिछले तीन वर्षों में 41 पार्टी सदस्यों के निधन व जनवादी आंदोलन में वर्ग संघर्ष करते हुए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले तथा देश की रक्षा करते हुए और प्राकृतिक आपदाओं चलते असमय मौत का शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। दिव...

लोकसभा अध्यक्ष और कानून मंत्री ने भारत के पहले संविधान संग्रहालय का उद्घाटन किया

चित्र
० आनंद चौधरी ०  सोनीपत : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्य मंत्री कानून और न्याय अर्जुन राम मेघवाल ने ओ.पी. जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय (JGU), सोनीपत में भारत के पहले संविधान संग्रहालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नवीन जिंदल, JGU के संस्थापक चांसलर और लोकसभा सांसद सहित विशिष्ट अतिथियों ने उपस्थिति दर्ज की। मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "ओ.पी. जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय में भारत का पहला संविधान संग्रहालय एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है, जो भविष्य पीढ़ियों को हमारे संविधान से परिचित कराएगा, इसके इतिहास, प्रारंभ और इसे बनाने में लगे विशाल प्रयासों को उजागर करेगा। 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान दिवस मनाने का आह्वान किया था, जिससे हमारे संविधान को आकार देने वाले दूरदर्शी विचारों को रेखांकित किया गया था। उन्होंने हमें उन व्यक्तियों के योगदान को याद करने और सम्मानित करने का आह्वान किया जिन्होंने इस मौलिक दस्तावेज को बनाने में कठिन परिश्रम किया। हमारा संविधान भारत और दुनिया के लिए एक प्रकाश स्तंभ के रूप में खड़ा है। हमारा संविधान समानता के सिद्धांतों को सभी के लिए समर्पित कर...