संदेश

ज्वैलर्स एसोसिएशन यूथ विंग द्वारा "Next Gen Meet" का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | मालवीय नगर में ज्वैलर्स एसोसिएशन यूथ विंग द्वारा "Next Gen Meet" का एक आयोजन किया गया | ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक सौंखिया ने बताया कि यह इंटरएक्टिव मीटिंग युवाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए आयोजित की गई थी जहां वे एक दूसरे से परिचित हो सकें और अपने व्यावसायिक विकास के लिए बातचीत कर सकें। इस मीटिंग का उद्देश्य युवाओं को एक साथ लाना और उन्हें उनके व्यावसायिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। एसोसिएशन के मानद मंत्री नीरज लुणावत ने बताया कि यह मीटिंग बहुत ही सार्थक रही और इससे उपस्थित युवाओं में एक नयी सोच का विकास हुआ। आने वाले समय में यह मीटिंग जवाहरात व्यवसाय के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी । JAY के संयोजक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में व्यवसाय के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 94 युवाओं ने भाग लिया और मीटिंग के दौरान और बाद में ज्वैलर्स असोसिएशन और यूथ विंग टीम की इस पहल से सभी प्रतिभागी उत्साहित नज़र आये।   इसका कोई अतिरिक्त सदस्यता शुल्क नहीं है, गुप्ता ने बताया कि हम उन सभी सदस्यों स...

दिया कुमारी की कोशिश रंग लाई,केन्द्र ने मंज़ूर की जयपुर पर्यटन की दो योजनाएं

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  आमेर और नाहरगढ़ के विकास के लिए 49.31 करोड़ और जल महल क्षेत्र के विकास के लिए 96.61 करोड़ रही परियोजना को मंजूरी दी केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने राजस्थान के पर्यटन विभाग द्वारा भेजी गयी क़रीब 145 करोड़ की दो बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की थी। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री ने इन कार्यों की शीघ्र स्वीकृति का भरोसा दिलाया था।  केन्द्र सरकार ने विभिन्न पर्यटन केन्द्रों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए पूंजीगत व्यय की विशेष योजना के अंतर्गत आमेर और नाहरगढ़ के विकास के लिए 49.31 करोड़ और जल महल क्षेत्र के विकास के लिए 96.61 करोड़ रही परियोजना को मंजूरी दी है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट में जयपुर के चार दीवारी क्षेत्र के लिए 100 करोड़ की योजना की घोषणा की थी और उसके बाद से ही वे जल महल औऱ आमेर-नाहरगढ़ के विकास के लिए रोप-वे तथा अन्य योजनाओं की केन्द्र द्वारा स्वीकृति के लिए प्रयासरत थी। दिया कुमारी ने केन्द्रीय वित्त मंत्रालय का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र...

दक्षिण भारत में रूफटॉप सोलर अपनाने को बढ़ावा देने के लिए इकोफाई ने स्वेलेक्ट एनर्जी से हाथ मिलाया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : भारत की ग्रीन-ओनली एनबीएफसी इकोफाई को एवरफोर्स कैपिटल का समर्थन प्राप्त है और यह भारत के ग्रीन ट्रांजिशन को फाइनेंस करने के लिए प्रतिबद्ध है। इकोफाई ने स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड ( जिसे पहले न्यूमेरिक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था ) के साथ साझेदारी की घोषणा की है। स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड सोलर एनर्जी इकोसिस्टम में भारत के अग्रणी नामों में से एक है। उसके पास चार दशकों की विरासत है और ग्लोबल सोलर एनर्जी मार्केट में इसकी प्रभावी उपस्थिति है।  यह साझेदारी दक्षिण भारत में सोलर एनर्जी की पहुँच को सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए स्वेलेक्ट की मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रिब्यूशन शक्तियों के साथ इकोफाई की डिजिटल लोन विशेषज्ञता को जोड़ता है। इसके अलावा यह साझेदारी रणनीतिक रूप से सरकार की पीएम सूर्य घर पहल के साथ जुड़ी हुई है। इसका उद्देश्य सुलभ फाइनेंस सॉल्युशन प्रदान कर रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन को अपनाने में तेजी लाना है। रूफटॉप सोलर स्पेस में इकोफाई की अग्रणी स्थिति और दक्षिण भारतीय बाजारों में स्वेलेक्ट की स्थापित मौजूदगी का लाभ उठाकर यह...

आईआईटीएफ 2024 : गोल्ड मेडल से सम्मानित हुआ यूपी पवेलियन,पहुंचे तीन लाख से अधिक लोग

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली ।  उत्तर प्रदेश पवेलियन ने आईआईटीएफ 2024 में अपनी एक विशेष पहचान स्थापित की और राज्य को वैश्विक निवेश और व्यापार के लिए एक केंद्र के रूप में सशक्त किया। इस विशेष उपस्थिति के चलते मेले के समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश पवेलियन को गोल्ड मेडल से नवाजा गया।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यूपी मॉडल दुनिया भर में चर्चित हो रहा है। भारत मंडपम में आयेाजित आईआईटीएफ 2024 इसका बड़ा उदाहरण बना। यहां यूपी पवेलियन में दुनिया भर के लोगों ने रुचि दिखाई, जहां 3 लाख से अधिक लोग पहुंचे और बी2बी और बी2सी संपर्कों के माध्यम से करोड़ों के ऑर्डर मिले।  आईआईटीएफ 2024 के समापन दिवस के अवसर पर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री राकेश सचान विशेष रूप से मौजूद रहे।   उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज न केवल सांस्कृतिक बल्कि बड़े औद्योगिक केंद्र के रूप में भी तेजी से उभर रहा है, जो देश के आर्थिक विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा, आईआईटीएफ जैसे मंच हमारे कारीगरों और उद्यमियों को अपनी प्रतिभा और कौशल को दुनिया के सामने लाने क...

मोदी सरकार ने आंकड़ों की बाज़ीगरी करके देश को गुमराह करने की बार-बार कोशिश की : कांग्रेस

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नयी दिल्ली -  खाद्य पदार्थों, ईंधन और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में तेज़ी से वृद्धि देखी गई है। विशेष रूप से, दाल, तेल, सब्ज़ी और दूध जैसे आवश्यक खाद्य उत्पादों की कीमतें ऊंची बनी हुई हैं, जो परिवारों के बजट पर भारी बोझ डाल रही हैं।  जयराम रमेश,संसद सदस्य,महासचिव (संचार) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने कहा कि  प्रधानमंत्री का पूरा ध्यान महंगाई घटाने पर नहीं, बल्कि केवल महंगाई के आंकड़ों को कम दिखाने पर है।  उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) और थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के आंकड़ों को इस तरह से पेश करने की कोशिश जा रही है कि महंगाई नियंत्रित दिखे, जबकि ज़मीनी हक़ीक़त यह है कि आम जनता की जेब पर बोझ लगातार बढ़ रहा है। पिछले दस सालों में मोदी सरकार की ग़लत आर्थिक नीतियों के कारण महंगाई लगातार बढ़ी है, जिससे आम जनता की आर्थिक स्थिति पर गहरा दुष्प्रभाव पड़ा है।  खाद्य पदार्थों, ईंधन, और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में तेज़ी से वृद्धि देखी गई है। विशेष रूप से, दाल, तेल, सब्ज़ी और दूध जैसे आवश्यक खाद्य उत्पादों की कीमतें ऊंची बनी हुई हैं, जो परिवार...

एचडीएफसी बैंक ने अर्ध-शहरी और ग्रामीण भारत के लिए प्रगति बचत खाता शुरू किया

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली : एचडीएफसी बैंक ने अपने प्रगति बचत खाते के लॉन्च की घोषणा की, जिसे विशेष रूप से भारत भर में ग्रामीण और अर्ध-शहरी लोगों की बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया  अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी 51 प्रतिशत शाखाओं के साथ, एचडीएफसी बैंक ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं का समर्थन करना और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना जारी रखता है। एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रगति बचत खाते का उद्देश्य भारत के कृषि क्षेत्र के लिए एक व्यापक बैंकिंग पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है,  जिसमें किसान (पारंपरिक और मवेशी प्रजनन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन और डेयरी फार्मिंग दोनों), स्व-नियोजित व्यक्ति, ग्रामीण निवासी, स्वयं सहायता समूह और सहकारी समितियाँ शामिल हैं। अर्ध-शहरी और ग्रामीण स्थानों में एचडीएफसी बैंक की 4600 से अधिक शाखाएँ भारत की लगभग दो तिहाई आबादी तक पहुँचने के लिए एक 'टचपॉइंट' के रूप में कार्य करेंगी, जिससे ग्रामीण आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, नई पेशकश में कई उद्योग-प्रथम सुविधाएँ शामिल होंगी, जैसे कि बिगहाट के साथ साझेदारी, जिस...

Delhi : प्रियंका गांधी ने संविधान की प्रति हाथ में लेकर शपथ ली : Wayanad...

चित्र