17वीं लोकसभा के नव-निर्वाचित सदस्‍यों की सूची राष्‍ट्रपति को सौंपी


नयी दिल्ली -  मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने चुनाव आयुक्‍तों अशोक लवासा और सुशील चंद्रा के साथ राष्‍ट्रपति से भेंट की। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने 17वीं लोकसभा के आम चुनाव के पश्‍चात लोकसभा के लिए चुने गए नवनिर्वाचित सदस्‍यों के नाम से युक्‍त लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 73 के संदर्भ में चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की एक प्रति राष्‍ट्रपति को सौंपी।


राष्‍ट्रपति ने मानव इतिहास में लोकतांत्रिक प्रणाली की सबसे व्‍यापक चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्‍न कराने के लिए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त और अन्‍य चुनाव आयुक्‍तों को अपनी शुभकामनाएं दीं। राष्‍ट्रपति ने संपूर्ण राष्‍ट्र की ओर से चुनाव आयोग, इसके अधिकारियों और प्रबंधन एवं प्रचार के साथ-साथ मतदान निगरानी में शामिल अन्‍य सार्वजनिक अधिकारियों के अलावा स्‍वतंत्र एवं निष्‍पक्ष चुनावों के सफलतापूर्ण समापन के लिए लोगों की आकांक्षाओं और सुरक्षा के लिए की गई अथक मेहनत के लिए केंद्र और राज्‍य सरकार के पुलिस और सुरक्षाबलों के प्रयासों की भी सराहना की।


इसके साथ-साथ उन्‍होंने चुनाव प्रक्रिया में इतनी व्‍यापक संख्‍या में भागीदारी के लिए करोड़ों मतदाताओं को भी अपनी शुभकामनाएं दीं। राष्‍ट्रप‍ति ने कहा कि यह तथ्‍य भी अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है कि इस संपूर्ण सफल चुनाव प्रक्रिया को संविधान और भारत की गहरी एवं चिरस्‍थायी लोकतांत्रिक परंपराओं को ध्‍यान में रखते हुए पूर्ण किया गया।


      आम चुनावों के सफल समापन और राष्‍ट्रपति से भेंट के पश्‍चात, तीनों चुनाव आयुक्‍तों और भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके आशीर्वाद की कामना की। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित