संदेश

जून, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चीन को तंबाकू निर्यात करने से एक बड़ा तकनीकी अवरोध खत्‍म हुआ

चित्र
पूरी दुनिया में भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां दो मौसमों में तंबाकू का उत्पादन होता है। भारत अनिर्मित तंबाकू का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उत्‍पादक और निर्यातक है। भारत लगभग 5000 करोड़ रुपये मूल्‍य के तंबाकू का निर्यात 115 देशों को करता है। इनमें जापान और यूरोप के बाजार भी शामिल हैं। नयी दिल्ली - भारत सरकार के वाणिज्य विभाग के तहत भारतीय तम्बाकू बोर्ड की चेयरपर्सन  सुश्री के. सुनीता के नेतृत्‍व में देश के छह प्रमुख तम्बाकू निर्यातकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने 24 से 28 जून तक चीन की यात्रा की। छह प्रमुख निर्यातक हैं – आईटीसी लिमिटेड, पोलिशेट्टी सोमासुन्‍दरम, डेक्‍कन टोबैको कंपनी, गोडफ्रे फिलिप्‍स इंडिया लिमिटेड, प्रीमियर टोबैको पैकर्स लिमिटेड और एमएल एक्‍सपोर्ट्स। देश के कुल तंबाकू निर्यात की 70 प्रतिशत हिस्‍सेदारी इन छह कंपनियों के पास है।  प्रतिनिधिमंडल ने 28 जून को एसटीएमए के मुख्य आयुक्त (राज्य तंबाकू एकाधिकार प्रशासन)  झांग जियानमिन के साथ एक बैठक की। बैठक में सुश्री सुनीता ने भारतीय तंबाकू की विशेषताओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारतीय तम्बाकू उच्च गुणवत्ता वाला है। इसकी खेती जैविक

पूरे भारत में ‘एक राष्‍ट्र एक राशन कार्ड’ योजना लागू होगी

चित्र
एक राष्‍ट्र एक राशन कार्ड योजना को पूरे देश में कार्यान्वित करने के लिए युद्धस्‍तर पर कार्य जारी है। इसके लिए सभी राशन कार्डों के आंकड़ों को एक सर्वर से जोड़ा जाएगा। 30 जून, 2020 के बाद लाभार्थी देश के किसी भी हिस्‍से में और किसी भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत अनाज प्राप्‍त कर सकेगा। नयी दिल्ली - केन्‍द्रीय उपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि सरकार 30 जून 2020 तक पूरे भारत में 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' योजना लागू करेगी। दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत करते हुए पासवान ने कहा कि सभी राशन कार्डों को आधार कार्ड से जोड़ने और फ्वांट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन के माध्‍यम से खाद्यान्‍न वितरण की व्‍यवस्‍था अपने अंतिम चरण में है। वर्तमान में आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान, तेलंगाना और त्रिपुरा ऐसे 10 राज्‍य हैं, जहां खाद्यान्‍न वितरण का 100 प्रतिशत कार्य पीओएस मशीनों के जरिए हो रहा है और इन राज्‍यों में सार्वजनिक वितरण की सभी दुकानों को इंटरनेट से जोड़ा जा चुका है। इन राज्‍यों में लाभार्थी सार्वजनिक वित

राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये

चित्र
जल्द ही एक नई खेल नीति लाई जाएगी, जिसके तहत हर खिलाड़ी को चाहे वह राष्ट्रीय स्तर का हो या प्रदेश स्तर का, उसे सरकार द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा नयी दिल्ली - केन्‍द्रीय युवा मामले एवं खेल और अल्पसंख्यक राज्य मंत्री किरेन रिजिजू, ने पंजाब के मोहाली ज़िले के सैक्टर 78 स्थित स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में छठी राष्ट्रीय व्‍हीलचेयर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप समारोह में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। समारोह के दौरान मीडिया से बात करते हुए किरेन रिजिजू ने खेल नीति के बारे में कहा कि देश में खेलो इंडिया पहले से चल रहा है और अब एक और मुहिम राष्‍ट्रीय स्‍तर पर शुरू की जाएगी। फ़िट इंडिया के नाम से इस मुहिम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।  किरेन रिजिजू ने कहा है कि जल्द ही एक नई खेल नीति लाई जाएगी, जिसके तहत हर खिलाड़ी को चाहे वह राष्ट्रीय स्तर का हो या प्रदेश स्तर का, उसे सरकार द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा।  रिजिजू ने कहा है कि खेल मंत्रालय सभी राज्‍यों के खेल विभागों के साथ जल्द ही एक बैठक आयोजित करेगा, जिसमें राज्‍य सरकारों के सहयोग से खिलाड़ियों के हितों के लिए  कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि

जेएनपीटी को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ् पोर्ट (कंटेर) पुरुस्कार प्रदान किया गया

चित्र
नयी दिल्ली - जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्र स्‍ट (जेएनपीटी) को चौथे भारत समुद्री पुरस्‍कार 2019 के अंतर्गत वर्ष के सर्वश्रेष्‍ठ पोर्ट (कंटेनर) पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। देश के सबसे अच्‍छे पोर्टों को इस श्रेणी में नामांकित किया गया था। समुद्री क्षेत्र में 30 वर्षों की अपनी स्‍वर्णिम सेवाओं के लिए जेएनपीटी को एक विशेष सम्‍मान भी दिया गया। सर्वश्रेष्‍ठ पोर्ट श्रेणी के अंतर्गत विभिन्‍न मानकों पर विचार किया जाता है, जैसे- पिछले वर्ष के आधार पर विकास, पिछले वर्ष के आधार पर विकास, माल की कुल मात्रा, विस्‍तार की योजनाएं, नई पहल, उपकरणों का संचालन व रख-रखाव, ई-व्‍यापार और उपभोक्‍ता संतुष्टि। इन सभी मानकों पर जेएनपीटी ने वृद्धि दर्ज की। कंटेनर संचालन में पांच मिलियन टीईयू की सीमा को स्‍तर को प्राप्‍त किया। चौथे टर्मिनल के विकास का कार्य हो रहा है। जेएनपीटी की अन्‍य विकास योजनाएं हैं- सड़क अवसंरचना विकास परियोजना, नेवीगेशन चैनल की ड्रेजिंग, ड्राई पोर्ट का विकास, जेएनपीटी-एसईजेड परियोजना, सेवाओं का डिजिटलीकरण और स्‍वत: संचालन आदि।      

ऐसोचैम का जल संकट से निपटने में सहयोग देने का वादा

चित्र
नयी दिल्ली - केन्‍द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने कहा कि 2022 तक गंगा में गंदे नालों का गिरना पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। सरकार इस लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है। नई दिल्‍ली में जल समाधान के नए तरीकों पर आयोजित एक राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन एवं प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए शेखावत ने कहा कि उत्तराखंड और झारखंड में गंगा में गंदे नालों का गिरना पूरी तरह रोक दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि दिसम्‍बर तक गंगा को पूरी तरह से धार्मिक अनुष्‍ठानों के अनुकूल बना दिया जाएगा। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि देश साफ पीने के पानी की कमी और 25 लीटर पानी नहाने में व्‍यर्थ करने के चलन की दोहरी समस्‍या से एक साथ नहीं निपट सकता। इसके लिए प्रत्‍येक व्‍यक्ति और बड़ी कंपनियों को मिलकर प्रयास करने होगे। उन्‍होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों में पानी के इस्‍तेमाल तथा ऐसी इकाइयों से  निकलने वाले प्रदूषित जल और अन्‍य रसायनों को नदियों में छोड़े जाने के मामलों पर प्रभावी नीति तय करने के बारे में वे उद्योगों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। उन्‍होंने उद्योग संगठन एसोचैम से यह पता लगाने क

तंजावूर में कम्‍प्‍यूटेशन मॉडलिंग और नेनोस्‍केल प्रोसेसिंग इकाई का उद्घाटन हुआ

चित्र
तमिलनाडु - केन्‍द्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग राज्‍य मंत्री रामेश्‍वर तेली ने तंजावूर, तमिलनाडु में भारतीय खाद्य प्रसंस्‍करण प्रौद्योगिकी संस्‍थान (आईआईएफपीटी) में कम्‍प्‍यूटेशन मॉडलिंग और नेनोस्केल प्रोसेसिंग इकाई का उद्घाटन किया। उन्‍होंने खाद्य प्रसंस्‍करण में उभरती हुई तकनीक के बारे में एक राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का भी उद्घाटन किया।  रामेश्‍वर तेली ने कहा कि भारत विश्‍व में खाद्यान्‍न उत्‍पादन के अग्रणी देशों में है और उन्‍होंने वैज्ञानिकों को आबादी की भोजन जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्‍त मात्रा में खाद्यान्‍न उत्‍पादन के लिए धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने कहा कि हमारे पास खाद्यान्‍न का बाजार है, खुदरा खाद्य के मामले में जिसके 2020 तक 61 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंचने की उम्‍मीद है। भारत दूध, केला, आम, मसाले, झींगा, दालों के उत्‍पादन में विश्‍व में अग्रणी है; और अनाजों,सब्जियों और चाय के मामले में दूसरे नम्‍बर पर है। उन्‍होंने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला उद्योग फसल कटाई के बाद नुकसान से ग्रस्‍त है और यह हताश करने वाली बात है कि हर वर्ष बहुत अधिक मात्रा में उत्‍पाद का नुकसान होता है

भोजपुरी फिल्म ''मुकद्दर का सिकंदर'' की शूटिंग शुरू

चित्र
लखनऊ - उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भोजपुरी फिल्म ''मुकद्दर का सिकंदर'' की शूटिंग शुरू हो चुकी है ! मुहूर्त के बाद इस फ़िल्म की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है ! इस फिल्म के निर्माता वसीम ए. खान है और लेखक - निर्देशक संतोष मिश्रा है ! इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव ''निरहुआ'' और आम्रपाली दुबे की जोड़ी एक साथ फिर से नजर आएगी ! इस फिल्म के खलनायक संजय पांडेय है जिन्होंने निरहुआ और अमरपाली के साथ कई फिल्मे सुपर हिट दी है ! निरहुआ के साथ शमीम खान भी अहम् किरदार में नजर आएंगे ! फिल्म की पूरी शूटिंग लखनऊ में की जाएगी !  निर्माता वसीम ए. खान ने इस से पहले कई भोजपुरी फिल्मो का निर्मार्ण कर चुके है उन की हल ही में भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के साथ फिल्म ''मुकद्दर'' प्रदर्शित हुई थी जो सुपर हिट हुई थी ! इस फिल्म का संगीत संगीत लियाकत अजमेरी ने तैयार किया है ! फिल्म के स्टारकास्ट है दिनेश लाल यादव ''निरहुआ'' ,आम्रपाली दुबे ,शुभी शर्मा , तृषा खान ,संजय पांडेय ,अयाज़ खान,नागेश मिश्रा,जे.नीलम,सी.पी.भ

ट्राइब्स इंडिया ने ‘गो ट्राइबल अभियान लांच किया

चित्र
नयी दिल्ली - केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने ट्राइब्स इंडिया के 'गो ट्राइबल अभियान' को लांच किया । ट्राइफेड के चेयरमैन आर.सी. मीणा, जनजातीय कार्य मंत्रालय के सचिव दीपक खांडेकर और ट्राइफेड के एमडी प्रवीर कृष्ण इस अवसर पर उपस्थित रहें। जनजातीय उत्पादों बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संगठनों के साथ समझौता और सहयोग स्थापित करने हेतु ट्राइफेड ने यह कार्यक्रम आयोजित किया है। जनजातीय हस्तशिल्प और प्राकृतिक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कई नई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। ट्राइब्स इंडिया ने 'गो ट्राइबल अभियान' आयोजित किया है। अमेजन के साथ किये गए समझौते के अंतर्गत ट्राइब्स इंडिया और अमेजन ग्लोबल मार्केटिंग, ट्राइब्स इंडिया उत्पादों को Amazon.com  के जरिये विश्व स्तर पर लांच करेंगे। जनजातीय रेशम उत्पादों के विकास, संवर्धन व विक्रय और जनजातीय बुनकरों के सशक्तिकरण के लिए ट्राइब्स इंडिया केंद्रीय रेशम बोर्ड के साथ समझौता करेगा। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के अंतर्गत ट्राइफेड ने खादी कुर्ता और जैकेट लांच किया है। इसके लिए'आई एम' खादी फाउंडेशन के स

नई परीक्षा नीति पर 31 जुलाई तक सुझाव दे सकते हैं

चित्र
नयी दिल्ली - केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने राज्य सभा में एक तारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि नई परीक्षा नीति का मसौदा आम जनता के सुझावों के लिए रखा गया है जिसमे शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए सभी हितधारक अपने अमूल्य सुझाव दे रहे हैं । नई परीक्षा नीति के मसौदे को फिलहाल 30 जून तक के लिए खोला गया था जिसे एक महीना आगे बढ़ाकर इसे 31 जुलाई तक आम जनता के सुझावों के लिए खोला जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब तक नई परीक्षा नीति के मसौदे पर लगभग 50 हजार सुझाव मंत्रालय को प्राप्त हो चुके हैं। ये सुझाव आम जनता, शिक्षकों, शिक्षाविदों, छात्रों, अभिभावकों एवं समाज के सभी सुधीजनों से प्राप्त हुए हैं। मंत्री जी ने कहा कि सुझाव प्राप्त करने की समय सीमा को बढ़ाने का निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि सुझाव देने में लोग बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं और मंत्रालय को बहुत महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हो रहे हैं और मंत्रालय को बहुत महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हो रहे हैं। डॉ. निशंक ने कहा कि शिक्षा नीति पर हो रही इस सार्थक चर्चा को हम और आगे बढ़ना चाहते हैं, इसलिए हम चाहते हैं

फिल्‍म ‘बब्‍बर’ जल्द रिलीज़ होगी

चित्र
पटना - सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू और विजय कुमार गुप्ता की मोस्‍ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म 'बब्बर' बैनर तैयार है बहुत जल्द रिलीज़ होगा फिल्म बिहार -झारखण्ड में ! फिल्म का का ट्रेलर यशी म्यूजिक से रिलीज़ किया जा चूका है जिस को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है ।  फिल्म 'बब्बर' में युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्‍लू, तनुश्री, विजय कुमार गुप्‍ता, मोहिनी घोष, संजय पांडेय, कुशलेन्द्र श्रीवास्तव ट्विंकल ,बृजेश त्रिपाठी हैं। फिल्‍म एक्‍शन पैक्ड है, लेकिन रोमांस भी कम नहीं मिलेगा। फिल्‍म पूरी तरह से कमर्सियल है और यह लोगों को खूब इंटरटेन भी करेगी। इसलिए कल्‍लू को इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं। वे कहते हैं कि फिल्म 'बब्बर' की कहानी काफी मजेदार है। वैसे हमें पूरा विश्‍वास है कि भोजपुरी की जनता का प्‍यार हमारी इस फिल्‍म को पहले से दुगना मिलेगा। विराज फिल्मस इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनकर तैयार भोजपुरी फिल्म 'बब्बर' के निर्देशक चंदन उपाध्‍याय और निर्माता क्रिष्‍टल इंडिया व विजय कुमार गुप्‍ता हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्म का मधुर संगीत अविनाश झा घुंघरू ने दिया

डॉ. हर्ष वर्धन जापान में जी-20 संयुक्‍त अधिवेशन को संबोधित करेंगे

चित्र
नयी दिल्ली - केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हो चुके हैं। डॉ. हर्ष वर्धन 28 जून को स्‍वास्‍थ्‍य एवं वित्‍त मंत्रियों के संयुक्‍त अधिवेशन को भी संबोधित करेंगे। बैठक में भारत घरेलू संसाधनों के सृजन के महत्‍व पर जोर देते हुए, विकासशील देशों में व्‍यापक स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा (यूएचसी) के वित्‍त पोषण के महत्‍व को दोहराएगा। जापान 28 जून को जी-20 शिखर सम्‍मेलन में स्‍वास्‍थ्‍य एवं वित्‍त मंत्रियों के अब तक के सबसे पहले संयुक्‍त अधिवेशन की मेजबानी कर रहा है। इस कार्यक्रम में, डॉ. हर्ष वर्धन वित्‍त एवं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालयों के बीच विशिष्‍ट संबंध के बारे में चर्चा करेंगे, जो स्‍वास्‍थ्‍य-वित्‍त शासन की मजबूती तथा स्‍वास्‍थ्‍य के लिए टिकाऊ संसाधन जुटाने के लिए महत्‍वपूर्ण है। व्‍यापक स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा के सपने को पूरा करने के लिए प्रमुख पहलों को ध्‍यान में रखते हुए, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन आयुष्‍मान भारत कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा करेंगे, जो व्‍यापक और समन्

‘’सांख्यिकी दिवस’’ 29 जून को मनाया जाएगा

चित्र
नयी दिल्ली - सरकार की ओर से प्रतिवर्ष सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्‍य दैनिक जीवन में सांख्यिकी के इस्‍तेमाल को लोकप्रिय बनाना और लोगों को इस बात से अवगत कराना है कि नीतियों को आकार देने और उनके निर्माण में सांख्यिकी किस प्रकार मददगार है। इसे राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एक विशेष दिवस के रूप में मान्‍यता दी गई है, जो प्रो. पी.सी. महालानोबिस के जन्‍मदिन पर 29 जून को मनाया जाता है। यह राष्‍ट्रीय सांख्यिकीय प्रणाली की स्‍थापना में उनके अमूल्‍य योगदान का परिचायक है।       इस अवसर पर देशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्‍वयन (स्‍वतंत्र प्रभार) तथा योजना राज्‍यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की अध्‍यक्षता में 29 जून को नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में मुख्‍य कार्यक्रम आयोजित होगा। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्‍वयन मंत्रालय तथा भारतीय सांख्यिकी संस्‍थान की ओर से संयुक्त रूप से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री और राष्‍ट्रपति की आर्थिक सलाहकार परिषद, भारतीय सांख्यिकी संस्थान परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय, भारत के मुख्य सांख्यिक

 भक्ति को समर्पित हैप्‍पी राय के तीन गाने रिलीज 

चित्र
पटना - शिव भक्ति की खुमारी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में अभी से ही शुरू हो चुकी है। मशहूर सिंगर हैप्‍पी राय के तीन गाने एक साथ हैप्‍पी राय प्रोडक्‍शन के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जो अब वायरल भी हो रहा है। इनमें एक रैप सौंग 'भोले सबके बाप हैं' भी है, जो संभवत: शिव भक्ति में गाया पहला रैप सौं ग है। इसके अलावा 'हमार भोले नाथ' भोजपुरी और 'चारों धाम' हिंदी सौंग है। इस अलबम की खास बात ये है कि इसमें भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग के बारे में संगीत के माध्‍यम से जानकारी दी गई है। साथ ही मान्‍यताओं के अनुसार हिंदू धर्म के चारों धाम क्रमश: बद्रीनाथ,द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम का भी जिक्र किया गया है। अब तक 150 से अधिक हिंदी और भोजपुरी गानों को आवाज दे चुकीं हैप्‍पी राय ने इस अलबम को बेहद खास और नये कंसेप्‍ट वाला बताया। उन्‍होंने कहा कि भगवान शिव देवों के देव हैं। उनसे बड़ा कोई नहीं है। हमारे इस अलबम में ज्‍योतिर्लिंग और चारों धामों का जिक्र बेहद खूबसूरती के साथ किया गया है। हिंदू धर्म में मान्‍यता है कि हर आदमी को कम से कम एक बार चारों धामों की यात्रा पर अवश्‍य

फिल्‍म ‘टाइम टू रिटैलिएट:मासूम’ से कश्‍मीरी गर्ल आलिया खान की बॉलीवुड में दस्‍तक

चित्र
मुंबई - बाल यौन शोषण के खिलाफ एक युवा महिला की कहानी के संघर्ष की सच्ची घटना से प्रेरित फिल्‍म 'टाइम टू रिटैलिएट : मासूम' 5 जुलाई को देशभर में रिलीज होने वाली है, जिससे खूबसूरत कश्‍मीरी बाला आलिया खान बॉलीवुड में दस्‍तक देने वाली हैं। इस फिल्‍म को कुमार आदर्श ने निर्मार्ण और  निर्देशन किया है और मुख्‍य भूमिकाओं में आलिया खान डार के साथ रितेश रघुवंशी और वृद्धि पटवा भी हैं। फिल्‍म की कहानी मदरसाओं में मौलाना द्वारा बाल यौन उत्‍पीड़न और उसका विरोध कर रही एक मुस्लिम युवती जोया की कहानी है। इस फिल्म का ट्रेलर ज़ी म्यूजिक कंपनी से रिलीज़ किया गया है ! फिल्‍म में आलिया खान डार जोया के किरदार में नजर आ रही हैं, जो कहती हैं – 'इस्‍लाम में गंदगी को दूर करने की तालीम दी जाती है, लेकिन जब मदरसे में ही गंदगी फैले तो उसका विरोध होना चाहिए। बच्‍चों के साथ होने वाले इस घिनौने कृत को समाज के सामने लाने की जरूरत है, जो इस फिल्‍म के जरिये जोया कर रही है। वो मुस्लिम होते हुए हिंदू एडवोकेट से प्‍यार तो करती है, लेकिन इस्‍लामिक समाज की जकड़नें में जकड़ कर उसकी शादी एक जाहिल मुसलमान से होती है। इस

जयपुर विधानसभा में प्रवेश पर पत्रकारों के लिए तुगलकी आदेश

चित्र
जयपुर - लोकतंत्र का किस तरह से गला घोटने का प्रयास विधानसभा अध्यक्ष कर रहे हैं मीडिया कर्मियों के विधानसभा प्रवेश पत्र पर जिस तरह की पाबंदी थोपी गई है वह किसी भी स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है प्रेस क्लब समर कैंप समापन उपरांत इस विषय को लेकर में मुकेश चौधरी और अभय जोशी विधानसभा अध्यक्ष  सीपी जोशी से मिलकर पत्रकार प्रवेश पत्र और नियमावली का विरोध दर्ज करा कर आए थे। विधानसभा अध्यक्ष के साथ चर्चा में मालूम चला कि कमेटी की आम राय से यह काली नियमावली तैयार की गई है अध्यक्ष से चर्चा के दौरान PRO साहब को बुलाया और उनसे तस्दीक कराई कि जो भी फैसला लिया गया है वह कमेटी की सहमति से लिया गया है वहीं कमेटी सदस्यों से हुई चर्चा में सहमति से इंकार कर रहे हैं कई कमेटी मेंबर कह रहे हैं कि काली नियमावली के वह भी खिलाफ है नए - नए विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकार प्रवेश पत्र पर तुगलकी फरमान जारी करते हुए आगामी 5 वर्षों के लिए पत्रकारों पर अंकुश का चाबुक चलाना शुरू कर दिया है । विधानसभा का सत्र आज 27 जून से प्रारंभ हो रहा है पत्रकार प्रवेश पत्र पर साफ-साफ लिखा है "यह प्रवेश पत्र सिर्फ पत्रकार दीर्घा

WWI के छात्रों को भारतीय चुनाव आयोग ने किया सम्मानित

चित्र
मुम्बई , विस्लिंग वुड्स इंटरनैशनल (WWI) स्कूल ऑफ़ परफॉर्मिंग आर्ट्स, म्यूज़िक डिपार्टमेंट के छात्रों को भारतीय चुनाव आयोग के गणमान्य सदस्यों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन एशिया के सबसे प्रतिष्ठित फ़िल्म, कम्युनिकेशन और क्रिएटिव आर्ट्स इंस्टीट्यूट में किया गया था.    इस कार्यक्रम में छात्रों को उनके ओरिजनल म्यूज़िकल कम्पोज़िशन 'देश के लिए' के लिए सम्मानित किया गया. इस गाने ने भारतीय चुनाव आयोग के देशव्यापी अभियान 'देश का महात्योहार' प्रचार-प्रसार में बेहद अहम भूमिका निभायी थी. 2019 के आम चुनावों के दौरान इस प्रेरणादायक गाने को सभी प्लेटफॉर्म्स पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित किया गया था.    भारतीय चुनाव आयोग के सदस्यों में वरिष्ठ डिप्टी चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा, चुनाव आयोग के निदेशक पद्मा एन्गमो, चुनाव आयोग के सचिव ए. के. पाठक, कम्युनिकेशन एक्ज़ीक्यूटिव आराधना शर्मा और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयुक्त दिलीप शिंदे ने इस अनूठे कार्यक्रम में शिरकत की.   इस कार्यक्रम की शुरुआत WWI के संस्थापक और अध्यक्ष सुभाष घ‌

28 जून को दिल्ली और एनसीआर राज्यों में भूकंप पर मॉक ड्रिल किया जाएगा

चित्र
नयी दिल्ली - राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) राज्य सरकारों के सहयोग से 28 जून को भूकंप आपदा से निपटने की तैयारियों पर एक मॉक अभ्यास का संचालन करेगा। इस अभ्यास का उद्देश्य भूकंप आने की स्थिति में स्थानीय प्रशासन की तैयारियों के साथ-साथ उसकी ओर से की जाने वाली त्वरित कार्रवाई की व्यवस्था को बेहतर बनाना है। इस दौरान दिल्ली (सभी 11 जिले), हरियाणा (4 जिले- झज्जर, फरीदाबाद, गुरुग्राम एवं सोनीपत) और उत्तर प्रदेश (3 जिले - गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और मेरठ) को कवर किया जाएगा। इस मॉक अभ्यास के अंतर्गत दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ समन्वय एवं उन्मुखीकरण सम्मेलन आयोजित किए गए हैं जिनमें राज्यों और संबंधित जिलों के सभी हितधारकों ने भाग लिया। अंतिम अभ्यास से पहले सभी प्रतिभागियों के साथ एक दिवसीय टेबल टॉप अभ्यास आयोजित किया जा रहा है, ताकि यह अभ्यास सुगमतापूर्वक हो सके। सभी हितधारक विभागों जैसे कि पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, अग्निशमन, नागरिक प्रतिरक्षा, जनसंपर्क और परिवहन विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने तैयारियों से जुड़ी इन बैठकों में भाग लिया। इसके अलावा थल सेना, वायु सेना, राष्

भारत अमेरिका के साथ अपने संबंधों को प्राथमिकता देता है // PM मोदी

चित्र
नयी दिल्ली - अमेरिका के विदेश मंत्री माइकल आर. पोम्पेयो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। विदेश मंत्री पोम्पेयो ने राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्प की ओर से प्रधानमंत्री को उनकी चुनावी जीत के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विदेश मंत्री पोम्पेयो को गर्मजोशी से बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया और राष्ट्रपति ट्रम्प को शुभकामनाएं देने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ अपने संबंधों को प्राथमिकता देता है। उन्‍होंने सरकार के नए कार्यकाल में रणनीतिक साझेदारी के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित किया।  यह साझेदारी, परस्‍पर विश्वास और साझा हितों के सिद्धांत पर आधारित है। विदेश मंत्री पोम्पेयो ने कहा कि अमरीकी सरकार भारत के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंध बनाना चाहती है और साझा लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहती है। प्रधानमंत्री  मोदी ने व्यापार और अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, रक्षा, आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों की पूरी क्षमता हासिल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।  

इंटरनेशनल ब्यूटी पैजेंट में 20 फाइनेलिस्ट में से 11 विनर्स के नाम घोषित

चित्र
उदयपुर ,  ब्लूमफेयर प्रोडक्शन की ओर से उदयपुर के रैडिसन ग्रीन होटल में मिसेज़ एंड मिस इंडिया यूनिवर्सल 2019 की विनर अनाउंसमेंट के तहत प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान पीजेंट नेशनल हेड अहमद कबीर शदन, ब्लूमफेयर प्रोडक्शंस की डायरेक्टर ऋतू सूद और फिनाले में जीत का मुकाम हासिल कर चुकी 11 विनर्स ने मीडिया के सामने इस इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट की तैयारियां और अनुभव साझा किए। इस दौरान ऋतू सूद ने बताया कि इस इंटरनेशनल ब्यूटी पैजेंट में 20 फाइनेलिस्ट में से 11 विनर्स के नाम घोषित किए गए। जिसमें राजस्थान से एक महिला कविता ठाकुर ने टॉप 11 में आकर राज्य का नाम रोशन किया। मिसेज़ पायल चड्ढा (मिसेज़ इंडिया यूनिवर्सल 2019), मिसेज़ नंदिता गोल्डर (मिसेज़ एशिया यूनिवर्सल 2019), मिसेज़ मनीषा गौर (मिसेज़ टूरिज्म यूनिवर्सल 2019), मिस काजल वाधवा (मिस इंडिया यूनिवर्सल 2019), मिस हर्षिता कटारिया (मिस एशिया यूनिवर्सल 2019), मिसेज़ कविता ठाकुर (मिसेज़ इंडिया टूरिज्म यूनिवर्सल एलिगेंस 2019), मिसेज़ दीपिका सहगल स्वरुप (मिसेज़ एशिया यूनिवर्सल एलिगेंस 2019), मसेज़ कामिनी (मिसेज़ इंडिया टूरिज्म यूनिवर्सल 2019), मिसेज़ शरण

‘विनाशक’ के टीजर में दिखा समर सिंह का रौद्र रूप

चित्र
मुंबई - सिंगर, एक्‍टर समर सिंह और भोजपुरिया हॉटकेक अंजना सिंह स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म 'विनाशक' का टीजर जारी कर दिया गया है, जिसमें समर सिंह का रौद्र अवतार देखने को मिल रहा है। टीजर 43 सेकेंड का है। टीजर समर सिंह के एक्‍शन से लबरेज है, जो इस बात की ओर इशारा करती है कि फिल्म 'विनाशक' एक्‍शन फिल्‍म है। टीजर में दिखाये गए डायलॉग भी बताते हैं कि 'विनाशक' के संवाद बेहद आकर्षक और इंटरटेनिंग होने वाले हैं। इस‍ फिल्‍म का ट्रेलर अब 2 जुलाई को रिलीज किया जायेगा। लेकिन उससे पहले अभिनेता समर सिंह ने टीजर जारी होने के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए फिल्‍म 'विनाशक' को अपने करियर के लिए बेहद महत्‍वपूर्ण बताया। साथ ही ये भी कहा कि यह फिल्‍म पूरी तरह से भोजपुरी और भोजपुरी भाषी लोगों को समर्पित है। टीजर में दिखाये एक्‍शन की चर्चा करते हुए समर ने कहा कि 'विनाशक' एक संपूर्ण पारिवारिक फिल्‍म है। जहां तक बात एक्‍शन की है, तो यह कहानी की डिमांड है। इसके लिए हमने खूब मेहनत भी की है। एक्‍शन के अलावे फिल्‍म के संवाद और गाने भी बेहद कर्णप्रिय है, जिससे दर्शक को भरपूर मन

प्रिंस सिंह और रूपा सिंह फिल्‍म ‘नरसिम्‍हा’ की शूटिंग में नजर आये  

चित्र
लखनऊ - लॉयलटेक प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्‍म 'नरसिम्‍हा' की शूटिंग इन दिनों जोर शोर से चल रही है। इस फिल्‍म के निर्माता एम ए खान व रमेश यादव और निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं, जिन्‍होंने बताया कि फिल्‍म की शूटिंग अभी उत्तर प्रदेश में चल रही है। इस फिल्म में प्रिंस सिंह राजपूत और रूपा सिंह एक साथ पर्दे पर अभिनय करते नजर आएंगे ! फिल्‍म के सभी कलाकार अपनी भूमिकाओं को लेकर सजग हैं और सभी  अपना हंड्रेड परसेंट दे भी रहे हैं। हमें  उम्‍मीद है हम फिल्‍म की शूटिंग जल्‍द ही समाप्‍त कर लेंगे। उन्‍होंने यूपी में शूटिंग को लेकर कहा कि यूपी सरकार फिल्‍मकारों के लिए बेहद मददगार है और यहां के लोग भी काफी सर्पोटिव हैं। इस वजह से हमें शूटिंग करने में किसी तरह‍ की दिक्‍कत नहीं हो रही है। इसके लिए हम योगी आदित्‍यनाथ सरकार के आभारी भी हैं।       वही, फिल्‍म 'नरसिम्‍हा' में लीड रोल निभा रहे अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत भी काफी एक्‍साइटेड नजर आये। शूटिंग के बीच में उन्‍होंने एक बातचीत में कहा कि यूपी में शूटिंग को हम खूब इंजॉय कर रहे हैं। हम इससे पहले मुंबई में फिल्‍म की शूटिंग क

सुषमा भंडारी द्वारा रचित स्वच्छता गीत " दिल्ली नगर निगम" का लोकार्पण

चित्र
नयी दिल्ली - दिल्ली के सिविक सेन्टर में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम महापौर सुनीता कांगड़ा ने लेखिका /कवयित्री सुषमा भंडारी द्वारा रचित स्वच्छता गीत " दिल्ली नगर निगम" का लोकार्पण किया तथा इस मौके पर शिक्षा निदेशक शिरिष शर्मा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर महापौर सुनीता काँगड़ा और शिरीष शर्मा ने गीत रचयिता सुषमा भंडारी को मंगलकामनाएं दी तथा उनकी रचना और गीत के संगीत की खुलकर तारीफ़ की।  इस गीत को राकेश छाबड़ा एवं शान्तनु चक्रबर्ती ने गाया है । इस गीत की कम्पोजर मधुमिता हैंं । अर्पण मुखर्जी ने म्युजिक अरेंजमेंट किया व एम एफ स्टुडियो ने इस गीत को यू टयूब पर प्रसारित किया।

मस्जिदों के मामले में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग पश्चिमी दिल्ली का दौरा करेगा

चित्र
नयी दिल्ली - दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने पश्चिमी दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के उस विवादित दावे की जांच करने के लिए एक तथ्य-खोज समिति का गठन किया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली में 90% मस्जिद व क़ब्रिस्तान अवैध हैं तथा सरकारी ज़मीनों पर बनाए गए हैं । इस मुद्दे पर दिल्ली के मुसलमानों में रोष देखने को मिल रहा है जिसके चलते मुस्लिम एडवाइजरी कमेटी दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों तथा समाजसेवियों, संस्थाओं के पदाधिकारियों ने आयोग चेयरमैन डाॅक्टर ज़फ़र उल इस्लाम ख़ान से सासंद प्रवेश वर्मा के बयान की शिकायत की । दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जाने-माने मानवाधिकार कार्यकर्ता ओवैस सुल्तान खान की अध्यक्षता में पाँच सदस्यीय समिति का गठन किया है जिसमें गुरमिंदर सिंह मथारू (सदस्य - SGPC), डॉ डेन्ज़िल फर्नांडीस (सामाजिक वैज्ञानिक, अंकुर ओटो (मानवाधिकार कार्यकर्ता) के साथ और सदस्य के रूप में रईस अहमद (पत्रकार) शामिल हैं । समिति दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों, विशेष रूप से पश्चिमी दिल्ली का दौरा करेगी, और दस कार्य दिवसों के भीतर अपनी रिपोर्ट को पूरा करेगी

फिल्‍म ‘धंधा’ के लिए अभिनेता रूपेश आर बाबू को किया गया साइन

चित्र
बिहार – यूपी में होने वाले अवैध बालू खनन के कारोबार की कहानी को लेकर मिस्‍टर क्रियेटिव वीजन द्वारा एक बेहद महत्‍वपूर्ण फिल्‍म का निर्माण किया जा रहा है, जिसका नाम है – 'धंधा'। इस फिल्‍म की शूटिंग वाल्मिकी नगर, बिहार में होनी है, जिसके लिए कास्टिंग काम शुरू हो गया है। फिल्‍म के लिए बेहद जाने माने अभिनेता रूपेश आर बाबू को साइन किया गया। इस फिल्‍म से नवोदित अभिनेता पी के सुल्‍तान बड़े पर्दे पर डेब्‍यू कर रहे हैं, जो का‍फी प्रतिभाशाली और फास्‍ट लर्नर है। उनकी लगन और कठिन परिश्रम को देखते हुए उन्‍हें फिल्‍म में कास्‍ट किया गया है। यह उनकी पहली फिल्‍म होगी, जिसके लिए उन्‍होंने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। पी के सुल्‍तान स्‍टार बनने की खूबियां हैं। इनके अलावा फिल्‍म में अविनाश पांडे फतेहपुरी भी नजर आयेंगे, जो फिल्‍म के लेखक भी हैं। वहीं, फिल्‍म 'धंधा' को लेकर रूपेश आर बाबू बेहद एक्‍साइटेड नजर आये। उन्‍होंने बताया कि यह फिल्‍म यूपी – बिहार की कहानी पर आधारित है, जिसकी शूटिंग जल्‍द ही शुरू होने वाली है। फिल्‍म की कहानी बेहद रोमांचक है, जो दर्शकों को खूब इंटरटेन करेगी। रूप

वाप्कोस ने “हमारी नदी, हमारा भविष्य” और “वृक्ष लगाए, जीवन बचाए” कार्यक्रम आयोजित किए

चित्र
नयी दिल्ली - केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि जल उपलब्धता के मामले में भारत दुनिया के सबसे संवेदनशील देशों में एक है और बढ़ती जनसंख्या ने समस्या को और भी गंभीर बना दिया है। नई दिल्ली में आईटीओ के निकट स्थित छठ घाट पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह के तहत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शेखावत ने कहा कि पानी की प्रत्येक बूंद को बचाना व संरक्षित करना चाहिए तथा हम सभी को पानी के उचित उपयोग के लिए सम्मिलित प्रयास करना चाहिए।  शेखावत ने कहा कि भारत ने खाद्यान्न निर्यात करने वाले देश की उपलब्धि हासिल की है। पहले हमारा देश में खाद्यान्न की कमी थी। निकट भविष्य में पानी की कमी से स्थिति खराब हो सकती है। आवश्यकता इस बात की है कि पानी के पारम्परिक स्रोतों का पुनरुद्धार किया जाना चाहिए और जल संरक्षण के लिए सशक्त प्रयास किए जाने चाहिए। वाप्कोस की सराहना करते हुए शेखावत ने कहा कि संगठन ने विकास कार्यों के लिए नवीन तरीके अपनाए है तथा चुनौतीपूर्ण सामाजिक समस्याओं के निदान के लिए भी योगदान दिया है। वाप्कोस का उद्देश्य है- विचारों के कार्यान्वयन के लिए रोडमैप तैयार करना और फिर इसे लाग

भारतीय तटरक्षक बल का उत्‍तराखंड में भर्ती केंद्र खुलेगा

चित्र
देहरादून -  उत्‍तराखंड में भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का भर्ती केंद्र खोला जाएगा। यह देश में भारतीय तटरक्षक बल का पांचवां भर्ती केंद्र होगा। 28 जून को उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस भर्ती केंद्र की आधारशिला रखेंगे। भर्ती केंद्र की स्‍थापना कॉनवाला (हरड़वाला), देहरादून में की जाएगी। तटरक्षक बल के महानिदेशक राजेंद्र सिंह ने मुख्‍यमंत्री को भर्ती केंद्र खोलने के संबंध में भारत सरकार के अनुमति पत्र की प्रति सौंप दी। सरकार ने जमीन की खरीद के लिए 17 करोड़ रुपये और केंद्र के भवन के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। नोएडा, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के बाद उत्तराखंड में भारतीय तटरक्षक बल का यह पांचवां भर्ती केंद्र होगा। यह भर्ती केंद्र उत्तराखंड के युवाओं के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के युवाओं के लिए उपयोगी होगा और लगभग अठारह महीनों में तैयार हो जाएगा।

जल्द ही ‘गीत रामायण’ का हिंदी रूपांतरण आएगा

नयी दिल्ली - प्रकाशन विभाग दत्त प्रसाद जोग के 'गीत रामायण' का हिंदी रूपांतरण लाएगा। यह निर्णय केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने एक बैठक में लिया।  जावड़ेकर ने इस बात की जानकारी पत्रों के माध्यम से आयुष मंत्रालय में राज्य मंत्री श्रीपद नाईक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और गोवा के कला एवं संस्कृति, जनजातीय कल्याण एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता कार्य मंत्री गोविंद एस. गावड़े को भी दी। गीत रामायण के बारे में यह महाकाव्य रामायण की घटनाओं का क्रमवार वर्णन करने वाले 56 मराठी गीतों का संग्रह है। वर्ष 1955-1956 में इसका प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, पुणे द्वारा किया गया था। 'गीत रामायण' को उसके गीत, संगीत और गायन के लिए सराहा गया। जी. डी. मडगुलकर द्वारा लिखित और सुधीर फड़के की संगीत रचना वाले इन गीतों को "मराठी सुगम संगीत का मील का पत्थर" और रामायण का "सबसे लोकप्रिय" मराठी संस्करण माना जाता है।

झारखंड को विश्व बैंक से 147 मिलियन डॉलर का कर्ज मिलेगा

झारखंड  - भारत सरकार, झारखंड सरकार और विश्व बैंक ने झारखंड के लोगों को बुनियादी शहरी सेवाएं मुहैया कराने और राज्य के शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) की प्रबंधन क्षमता बेहतर करने के लिए 147 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। झारखंड नगरपालिका विकास परियोजना के तहत बुनियादी शहरी सेवाएं मुहैया कराने के लिए नगरपालिका क्षेत्र (सेक्टर) की क्षमता बेहतर करने पर फोकस किया जाएगा। इसके तहत शहरी वित्त और गवर्नेंस के क्षेत्रों में सुधारों को लागू करने के लिए विभिन्न शहरी सेवाओं जैसे कि जलापूर्ति, सीवरेज, जल निकासी एवं शहर की सड़कों में निवेश किया जाएगा और झारखंड अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (जेयूआईडीसीओ) के साथ-साथ शहरी  स्थानीय निकायों की भी क्षमता मजबूत की जाएगी। यह तेजी से शहरीकरण की दिशा में अग्रसर इस राज्य की जरूरतों के अनुरूप है, जहां लगभग 31 मिलियन लोग शहरी क्षेत्रों में रहते हैं और झारखंड के 24 जिलों में से 9 जिलों में शहरी आबादी की वृद्धि दर भारत की 2.7 प्रतिशत की समग्र शहरीकरण गति से अधिक है। वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में अपर सचिव समीर कुमार खरे ने कहा, '

शानदार ओपनिंग के साथ चल रही है फिल्‍म ‘काशी विश्‍वनाथ’

चित्र
मुंबई - सुपर स्‍टार रितेश पांडे और सिजलिंग काजल राघवानी स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म 'काशी विश्‍वनाथ' का जलवा बॉक्‍स ऑफिस पर खूब देखने को मिल रहा है। यह फिल्‍म 21 जून को बिहार और मुंबई के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जहां फिल्‍म को पहले वीकेंड में शानदार ओपनिंग मिली। उसके बाद इसके सभी शोज हाउसफुल चल रहे हैं। वीकेंड के पहले रविवार तक फिल्‍म की कमाई बेहद उत्‍साजनक रही है, जिससे फिल्‍म निर्माता एस  एस रेड्डी को उम्‍मीद है कि फिल्‍म आने वाले दिनों में और भी अच्‍छा करोबार करेगी। फिल्‍म को लेकर उन्‍होंने कहा कि 'काशी विश्‍वनाथ' दर्शकों के दिल को छूने वाली फिल्‍म है, यही वजह है कि भीषण गर्मी के बावजूद भी लोग सिनेमाघरों में एक अच्‍छी फिल्‍म देखने के लिए आ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि 'काशी विश्‍वनाथ' महिलाओं को भी खूब पसंद आ रही है और वे अपने परिवार के साथ सिनेमाघरों की ओर रूख कर चुकी हैं। यह हमारे लिए अच्‍छे संकेत हैं। वहीं, फिल्‍म के निर्देशक सुब्‍बा राव गोसांग भी फिल्‍म को लेकर काफी आशान्वित हैं और कहते हैं कि दर्शकों ने हमारे उम्‍मीद को सही साबित किया है। हमने जिस सोच के स

दक्षिणी MCD शिक्षा विभाग द्वारा योग दिवस समारोह का भव्य आयोजन

चित्र
नयी दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग द्वारा तालकटोरा स्टेडियम में योग दिवस समारोह का भव्य आयोजन हुआ । इस में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के 1500 बच्चों / 1200 अध्यापकों/ प्रधानाचार्य प्रतिभागी रहे। मुख्य अतिथि मनोज तिवारी ( सांसद एवं अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश भाजपा) योग हमारी संस्कृति है बताया।  प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ( सांसद पश्चिमी क्षेत्र दिल्ली) ने मनोबल बढाने के लिए बच्चों से रुबरु हुये। महापौर सुनीता कांगड़ा ने अतिविशिष्ट अथिति के रूप में अपनी प्रतिभागिता की।। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले चारों जोन के शिक्षा समिति अध्यक्षों / उपाध्यक्षों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमामय बनाया। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम आयुक्त वर्षा जोशी, अतिरिक्त, आयुक्त शिक्षा राहुल गर्ग/ उपायुक्त सेन्ट्रल श्री अमन गुप्ता/उपयुक्त पूर्वा गर्ग एवं निदेशक शिक्षा शिरिष शर्मा ने प्रत्येक कार्यक्रम में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। भारतीय संस्कृति की ओर ले जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ने सम्पूर्ण दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की एक सूत्र में पिरो कर नई मिसाल कायम की.  पश्चिमी क्षेत्र की छात्

फ़िल्म 'दिल का रिश्ता' की शूटिंग शुरू

चित्र
पटना  - निर्देशक प्रवीण कुमार गुदरी के निर्देशन में बनने वाली भोजपुरी अभिनेता कुणाल तिवारी की फिल्‍म 'दिल का रिश्ता' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्‍म की शूटिंग पनवेल में की जा रही है, जिसमें कुणाल तिवारी के साथ काजल यादव, कीर्ति पाठक, जैतोष कुमा, अनुप अरोड़ा, विनोद मिश्रा, उमाकांत राय, श्रद्धा नवल, मेहश आचार्य, दीप्ति तिवारी और अल्‍का गुप्‍ता मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्‍म के निर्माता अशोक शुक्‍ला हैं, जिन्‍होंने बताया कि 'दिल का रिश्ता' की कहानी बेहद खूबसूरत है, जो दर्शकों के दिल से आसान से रिश्‍ता कायम कर सकेगी। इसलिए हमें पूरा विश्‍वास है कि फिल्‍म दर्शकों को पसंद आयेगी। फिलहाल हमारा पूरा फोकस फिल्‍म की शूटिंग पर है और हम सभी इसको लेकर एक्‍साइटेड भी हैं।   वहीं, कुणाल तिवारी ने भी शूटिंग के बीच से समय निकाल कर पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि अभी फिल्‍म के बारे में सब कुछ कहना सही नहीं होगा। लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि यह एक बेहद खूबसूरत पारिवारिक और सामाजिक फिल्‍म है, जो कॉमर्सियल होने के बाद भी अपने दायरे में दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है

भोजपुरी फ़िल्म काजल ने दे दी दस्तक, दर्शकों ने बताया - ब्लॉकबस्टर

चित्र
पटना - ए आर डिजिटल इंटरटेमेंट प्रस्‍तुत सिजलिंग काजल यादव और अभिनेता आदित्‍य मोहन की भोजपुरी फ़िल्म 'काजल' की दस्तक आज बिहार और झारखंड के सिनेमा घरों में ही चुकी है। महिला सशक्तिकरण की कहानी वाली यह फ़िल्म दर्शकों को भी बेहद पसंद आ रही है। इस फ़िल्म के सभी शोज हॉउसफुल चल रहे हैं। वहीं फ़िल्म देख कर बाहर आये दर्शकों ने फ़िल्म क ो ब्लॉकबस्टर बताया है। उन्हें फ़िल्म बेहद पसंद आ रही है। फ़िल्म को देखने के लिए महिला दर्शकों की संख्या बढ़ी है। फ़िल्म में काजल के किरदार को बेहद पसंद किया जा रहा है, तो आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी के साथ आदित्य मोहन के काम की भी सराहना दर्शकों ने की है। वहीं, फ़िल्म क्रिटीक का कहना है कि ब्रज भूषण ने एक बेहतरीन फ़िल्म भोजपुरी इंडस्ट्री को दी है। इसमें कई ऐसी चीजें हैं, जो फ़िल्म देखने के बाद लोगों को प्रभावित करती है। उन्होंने लीक से हटकर एक शानदार फ़िल्म बनाई है और अपने कलाकारों से अभिनय भी बखूबी कराया है। फ़िल्म की कहानी काजल यादव के किरदार के आस पास है। उसे आदित्य मोहन से प्यार होता है। उसके बाद उनके सम्बन्धों में दरार आते हैं और फिर ऐसी कई चीजें होती है कि का

 फिल्‍म ‘जय वीरू’28 जून को बिहार-झारखण्ड में प्रदर्शित होगी  

चित्र
पटना -  इंतजार ख़तम जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की भोजपुरी फिल्‍म 'जय वीरू' 28 जून से बिहार -झारखण्ड में प्रदर्शित किया जायेगा । इस फिल्‍म का ट्रेलर देखने के बाद यही कहा जा रहा है कि निरहुआ एक बार फिर से भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं। फिल्म के ट्रेलर बताता है कि 'जय वीरू' एक बेहद इंटरटेनिंग रोमांटिक,  कॉमेडी और एक्‍शन वाली फिल्‍म है। इसमें निरहुआ के साथ आम्रपाली का जलवा फिर एक बार देखने को मिल रहा है, तो हैदराबाद के सुपर स्‍टार मस्‍त अली (सलीम फेकू) और निशा सिंह की जोड़ी भी काफी आकर्षक लगी है। दावे के अनुसार, मुस्‍कान मूवी इंडिया प्रा. लि. और सरकार प्रोडक्‍शन निर्मित फिल्‍म 'जय वीरू' की मेकिंग में लेखक - निर्देशक सुब्‍बा राव गोसांग अपनी कोशिशों में सफल रहे हैं,28 जून से यह फिल्‍म बिहार -झारखण्ड के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, ट्रेलर को मिले रिस्‍पांस के बाद फिल्‍म के निर्माता नासिर जमाल और इरफान जफर (मंटो) ने खुशी जाहिर की और कहा कि हमने बेहद अच्‍छी फिल्‍म बनाई है, जिसकी एक झलक ट्रेलर के जरिये देखा जा सकता है। साथ ही हमने फिल्‍म को र

दूरदर्शन के फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स बांटे गए

श्रीनगर - सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एसकेआईसीसी, श्रीनगर में आयोजित एक शानदार समारोह में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक और दोनों मंत्रियों ने अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में जम्मू-कश्मीर में दूरदर्शन के फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स वितरित किए। इसके अलावा आधे घंटे के डोगरी कार्यक्रम और डीडी कशीर से न्यूज़ बुलेटिन और चैनल की सिग्नेचर ट्यून का शुभारंभ किया।  प्रकाश जावड़ेकर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सीमावर्ती इलाकों में लोगों तक सूचना, शिक्षा और मनोरंजन के संदेश का प्रसार करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय विशेष रूप से दूरदर्शन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बुनियादी आवश्यकताओं के बाद, सूचना और मनोरंजन लोगों की सबसे महत्वपूर्ण जरूरत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इन सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए लोगों तक पहुंचने के लिए सभी कदम उठा रही है। आकाशवाणी की भूमिका की सराहना करते हुए, जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' जैसे माध

अनूठी और चुनिंदा प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे

चित्र
लखनऊ - देश भर की प्रतिभाओं को मंच और सम्मान देने में अग्रणी सांस्कृतिक संस्था सुर ताल संगम के सौजन्य से  वर्ल्ड म्यूजिक डे के अवसर पर एक भव्य संगीत समारोह का आयोजन अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान प्रेक्षागृह, लखनऊ में किया गया, जिसमें अनूठी और चुनिंदा प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे। अपने आप में बेहद खास इस संगीतमयी शाम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण चौधरी जी (सांस्कृितिक मंत्रालय) ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर व माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा अपने कर कमलों से संगीत जगत की जानी-मानी वरिष्ठ एवं नवोदित प्रतिभाओं को सम्मानित कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पवन सिंह चौहान तथा अन्नपूर्णा सेवा संस्थान (उत्तर प्रदेश) के अध्यक्ष श्री अनिल द्विवेदी सहित कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ आद्या श्रीवास्तव ने भरतनाट्यम शैली में अपनी अनूठी वंदना के साथ किया। तत्पश्चात गायन की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उन्हें अंत तक बांधे रखा। सत्यम शिवम्

वर्ष 2019-20 का आम बजट छपने की प्रक्रिया शुरू  

चित्र
नयी दिल्ली - केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की गरिमापूर्ण उपस्थिति में नॉर्थ ब्लॉक में हलवे की रस्‍म के साथ आम बजट 2019-20 की छपाई प्रक्रिया शुरू हो गई।    केंद्रीय आम बजट 2019-20 5 जुलाई, 2019 को पेश किया जाना है। बजट की गोपनीयता बनाए रखने के लिए, बजट तैयार करने की प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों को "बंद रहना" होता है। केंद्रीय बजट की प्रस्तुति तक की अवधि तक सभी अधिकारियों को नॉर्थ ब्लॉक में स्थित बजट प्रेस में ही रहना होता है। केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा संसद में बजट पेश किए जाने के बाद ही ये अधिकारी और कर्मचारी अपने प्रियजनों के साथ संपर्क कर पाते हैं। हलवा रस्‍म में केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य राज्य मंत्री, अनुराग ठाकुर; वित्त सचिव एस.सी. गर्ग; राजस्व सचिव ए.बी.पांडे; डीएफएस में सचिव राजीव कुमार और डीआईपीएएम में सचिव अतनु चक्रवर्ती  और अन्य लोग शामिल थे। सीबीडीटी के अध्यक्ष पी.सी.मोदी; सीबीआईसी के अध्यक्ष पी.के. दास,सीबीडीटी और सीबीआईसी के सदस्य तथा संयुक्त सचिव (बजट) अरविंद श्रीवास्तव के अलावा बजट तैयार

हमारी संसद को 2022 तक न्यू इंडिया के निर्माण में अहम भूमिका निभानी है

नयी दिल्ली - उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति  एम. वेंकैया नायडू ने विधायिकाओं के कामकाज में आने वाली बाधाओं से देश में लोकतंत्र खतरे में पड़ने की बनती धारणा के खिलाफ सांसदों को आगाह करते हुए उन्हें अपने कामकाज के तरीकों और सोच में बदलाव लाने की सलाह दी है।  नायडू ने सदन में कहा कि विधायिकाओं के कामकाज में लगातार बाधा उत्पन्न होने से इसे लेकर लोगों  के बीच नकारात्मक धारणा बनने के बारे में वे पहले भी कई बार सदस्यों को आगाह कर चुके है। उन्‍होंने कहा कामकाज में बाधा आने से कार्यदिवसों का भारी नुकसान होता है जिसकी वजह से कई विधेयक पारित नहीं हो पाते तथा लोकसभा का कार्यकाल समाप्‍त हो जाने पर ऐसे विधेयक राज्‍य सभा में स्वतः निरस्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रश्न काल के व्यर्थ जाने वाले हर घंटे का मतलब होता है सरकार द्वारा लागू की जाने वाली नीतियों से जुड़े मुद्दों पर सदस्यों द्वारा सवाल पूछे जाने के अवसरों का खत्म होना। उन्होंने राज्यसभा के पिछले सत्र में सदन की कार्यवाही में उत्पन्न बाधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि वे इससे बेहद व्यथित हैं। उन्होंने कहा की आम जनता भी सदन में इस तरह काम

IIIDEM द्वारा म्‍यामांर के निर्वाचन अधिकारियों के लिए चुनाव ट्रेनिंग  

नयी दिल्ली - भारतीय निर्वाचन आयोग के भारतीय अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम) द्वारा म्‍यामांर के निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के लिए चुनाव प्रक्रिया में प्रौद्योगिकी के इस्‍तेमाल पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।   इस अवसर पर  चुनाव आयुक्‍त सुशील चंद्रा ने दुनिया भर में लोकतंत्र को मजबूत करने और प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता, विश्वास और निष्पक्षता के लिए चुनाव प्रबंधन निकायों के बीच चुनावों की बेहतरीन प्रक्रियाओं को साझा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्‍होंने इस अवसर पर भारत में हाल में संपन्‍न आम चुनाव 2019 में प्रौद्योगिकी के सफल इस्‍तेमाल का उल्‍लेख किया जिसमें ईवीएम के साथ वीवीपैट के प्रयोग की पहल तथा मतदाताओं और निशक्‍त जनों के लिए एप्लिकेशन की शुरुआत, डाक मत पत्रों  के प्रेषण के लिए इलेक्‍ट्रानिक पद्धति का इस्‍तेमाल तथा सी विजिल जैसी प्रौद्योगिकी के इस्‍तेमाल से बड़ा बदलाव दिखा। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने तथा ऐसे विभिन्न क्षेत्रों की पहचान क

SC और ST समुदायों के सशक्तिकरण के लिए सरकार का बड़ा कदम

चित्र
नयी दिल्ली - केन्‍द्रीय सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत की मौजूदगी में डाक्‍टर अम्‍बेडकर अंतरराष्‍ट्रीय केन्‍द्र (डीएआईसी) तथा दलित इंडियन चैंबर्स ऑफ़ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज (डीआईसीसीआई) के बीच एक सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए गए। सहमति पत्र पर डीएआईसी के निदेशक अतुल देव सर्मा और डीआईसीसीआई के मिलिंद काम्‍बले ने हस्‍ताक्षर किए । डीएआईसी और डीआईसीसीआई के संयुक्‍त प्रयासों की सराहना करते हुए गहलोत ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन का मुख्‍य उद्देश्य अनुसूचित जाति (एसी)/अनुसूचित जनजाति (एसटी)  महिलाओं और युवाओं के बीच दलित उद्यमिता, सशक्तिकरण , कौशल विकास क्षमता निर्माण तथा सामाजिक आर्थिक स्थितियों पर विभिन्‍न सरकारी योजनाओं के प्रभाव पर अनुसंधान के माध्यम से एससी और एसटी समुदायों का सशक्तिकरण करना है। डीआईसीसीआई दलित उद्यमियों को एक साथ जोड़ने का काम करने के साथ ही उनके लिए एक संसाधन केन्‍द्र के रूप में भी काम करता है और इसके माध्‍यम से उनके  आर्थिक और सामाजिक समस्‍याओं के समाधान में मदद करता है। ऐसे मेंदलित समुदाय के आर्थिक और सामाजिक बदलाव के लिए अनुसंधान का काम देख रहे डीएआईस